Tuesday, 16 April 2024

गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित Corona Virus Update

Corona Virus Update : गाजियाबाद/ गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी के साथ…

गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित Corona Virus Update

Corona Virus Update : गाजियाबाद/ गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 304 हो गई है। यह चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।

Corona Virus Update

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना उत्तर प्रदेश में 74 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में चार से कम रोगी मिले हैं। बीते 11 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस 74 से बढक़र 304 हो गए हैं। यानी संक्रमितों की संख्या में चार गुणा बढ़ोतरी हुई है।

बीते 24 घंटे में 28,576 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस समय सबसे ज्यादा 57 एक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। वहीं गाजियाबाद में 55, लखीमपुर में 44, लखनऊ में 27 और बिजनौर में 12 एक्टिव केस हैं। मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से सक्रिय किए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में तीन और कनार्टक में एक की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन और कर्नाटक में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

2020 में क्या रहा कोरोना का हाल

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Political : बैकफुट पर लोकसभा सचिवालय, बहाल की राकांपा नेता फैजल की सदस्यता

दिल्ली एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post