नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Tharsday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:04 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 20 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन के पास बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, खड़े होंगे 1000 वाहन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि एक्वा मेट्रो के अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) खाली पड़ी जगह में बहुमंजिला पार्किंग बनवाएगा। एक हजार वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर होगा | बुधवार को समीक्षा बैठक में मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने इस परियोजना की प्रशासनिक मंजूरी दी। इसके अलावा एमएमआरसी 12 मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा है। इनमें से चार स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा जल्द शुरू होगी। इसके साथ ही सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के ऊपर खाली पड़ी जगह को मेट्रो कॉरपोरेशन रेस्तरां के लिए किराये पर देगा। यहां खुलने वाले रेस्तरां के लिए प्रवेश-निकासी के लिए अलग से सीढ़ियां लगाई जा सकेंगी। एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन पर भी कियोस्क की योजना लाई जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-81, 83 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक जमीन को लीज पर देने की योजना लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि एक्वा लाइन के 10 मेट्रो स्टेशन की को-ब्राडिंग योजना शुरू करी जाएगी। इसके तहत कोई भी संस्था या कंपनी मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ अपना नाम जोड़ सकेगी। वहीं सेक्टर-94 में खाली पड़ी जमीन को अब ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। इसमें नोएडा प्राधिकरण की भी मदद ली जाएगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सुपरनोवा का मेंटेनेंस संभालेगी एओए, एनसीएलएटी ने सात दिन में रखरखाव सौंपने का दिया आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अब रखरखाव का कार्य अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसएिशन (एओए) देखेगी। एजेंसी को सात दिन में काम एओए को हैंडओवर करना होगा। इसके लिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आदेश दिया है और बकाया पैसों का हिसाब इंटरिम रिज्यॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) को देखना होगा। एओए महासचिव रजत चावला ने बताया कि इससे पहले भी एनसीएलएटी ने मेंटेनेंस एओए को हैंडओवर करने के आदेश दिए थे, लेकिन एजेंसी ने नहीं सौंपा। एनसीएलएटी के आदेश के बाद अपना पक्ष रखने के लिए एजेंसी ने समय मांगा था। मामले पर कई सुनवाई होने के बाद एनसीएलएटी ने फिर यह आदेश दिया है। रजत चावला ने बताया कि सोसाइटी में पानी, बिजली, लिफ्ट एएमसी, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, एसी की एएमसी, सीसीटीवी कैमरा और क्लीनिंग का करीब 4.5 करोड़ रुपये बकाया है, जिसे मेंटेनेंस एजेंसी ने जमा नहीं किया है। इसके अलावा कई लोगों ने एडवांस रखरखाव शुल्क दिया है और कई लोगों ने रखरखाव शुल्क नहीं दिया है।

एनसीएलएटी ने कहा है कि बकाये का हिसाब आईआरपी को देखना होगा। एओए एजवाइजर डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया चल रही है और यहां पर आईआरपी नियुक्त है। पिछली बार एक फरवरी को एओए की नियुक्त एजेंसी सुविधाओं का हैंडओवर लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुरानी एजेंसी ने अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस और डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंची थीं। शाम आठ बजे तक सोसाइटी में सुविधाओं का हैंडओवर एओए नियुक्त एजेंसी नहीं ले सकी थी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 20 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “निवेश में मुनाफे का लालच देकर फर्म संचालक से ठगे 1.15 करोड़, 15 फीसदी रिटर्न का दिया था भरोसा, साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि निवेश करने पर 15 फीसदी का रिटर्न देने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने कंसल्टेंट फर्म संचालक से एक करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती ने खुद को सर्टिफाइड फाइनेंशियल एनालिस्ट बताकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तब एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। अब साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-44 में रहने वाले मयंक गुप्ता इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट फर्म चलाते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि 27 जनवरी को रिशिता नाम की एक युवती ने फोन किया और खुद को सर्टिफाइड फाइनेंशियल एनालिस्ट बताया। उसने कहा कि अगर उनकी बताई वेबसाइट पर निवेश करते हैं तो 15 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक मुनाफा होगा। इसके बाद मयंक को कैटलिस्ट ग्रुप स्टार, पी कैटरमार्केटस् से लेकर अन्य फर्म में निवेश करने की सलाह दी।

युवती के झांसे में आकर मयंक ने फर्जी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया और 31 जनवरी को एक लाख रुपये की निवेश कर दिया। कुछ दिन बाद युवती ने बताया कि 15 हजार 40 रुपये का इस पर मुनाफा हुआ है और मुनाफे की रकम भेज दिया। इस पर मयंक को विश्वास हो गया। इसके बाद सात फरवरी को 20 लाख रुपये, 14 फरवरी को दस लाख, 17 फरवरी को नौ लाख, 20 फरवरी को 16 लाख रुपये यानी कुल 65 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।

अगले दिन जालसाजों ने कहा कि आपकी निवेश की गई रकम एक करोड़ 68 लाख रुपये हो गई है। साथ में फर्जी पोर्टल पर कोदिखाया गया। जब पीड़ित मयंक ने रकम । निकालने का प्रयास किया तब जालसाजों ने र बताया कि 31 लाख 57 हजार 600 रुपये र टैक्स जमा करना होगा। यह रकम भी जमा कर दी गई। इसके बाद कन्वर्जन चार्ज के रूप में 18 लाख 56 हजार रुपये भी जमा कराए गए। इस तरह पीड़ित ने कुल मिलाकर एक करोड़ 15 लाख 13 हजार 600 रुपये जालसाजों को दे दिया। जब पैसे वापस नहीं दिए गए तब जालसाजों से संपर्क किया गया तब सिक्योरिटी मनी के बहाने 40 लाख रुपये मांगने लगे। तब साइबर ठगी की आशंका हुई। इसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी साइबर प्रीति यादव का कहना है कि पुलिस उन खातों का पता लगा रही है जिनमें ठगी की रकम गई है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 20 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “डीएनडी पर नियम ताख पर रखकर लगवाए जा रहे करोड़ों के विज्ञापन, नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने विज्ञापन उखाड़ने के साथ ही दिए जांच के आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के अफसरों और विज्ञान एजेंसी की साठगांठ से डीएनडी फ्लाईवे पर नियमों का ताख पर रखकर न सिर्फ विज्ञापन किए जा रहे हैं। बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर टोल ब्रिज कंपनी विज्ञापन कर करोड़ों रुपये प्रतिमाह कमा रही। हद तो ये है कि कंपनी पोल एलईडी, क्योस्क-ग्रेंट्री विज्ञापन तक लगवा रही है, जो कि नोएडा प्राधिकरण के बायलाज में ही नहीं है। मामला प्रकाश में आने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने डीएनडी से सभी विज्ञापन उखाड़ने के साथ ही कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जांच में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने 2022 में डीएनडी पर विज्ञापन को लेकर रोक लगा दी थी। इस कार्रवाई के बाद बाह्य विज्ञापन विभाग में तैनात अधिकारियों की सह पर नोएडा टोल ब्रिज कंपनी सुप्रीम कोर्ट चली गई। यहां कंपनी ने कहा कि यदि फंडिंग बंद हो जाएगी तो डीएनडी पर सड़क की सरफेसिंग और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने में बाधा आएगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22400 वर्ग फीट एरिया में विज्ञापन करने के लिए कंपनी को अनुमति दी। इसके लिए कंपनी को 125 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से प्रति माह 28 लाख रुपये प्राधिकरण में जमा कराने थे। इसके बाद भी कंपनी ने प्रति माह 20 से 22 लाख रुपये ही जमा कराए, जबकि कंपनी प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये से अधिक की बिलिंग कर रही थी। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट से यह आदेश जिस दर को दिखाकर कराया गया, वह नोएडा प्राधिकरण में विज्ञापन पालिसी बनने के समय की थी। यानी 20 से 25 वर्ष पुरानी, जबकि इस जगह पर वर्ष 2022 में विज्ञापन की दर प्रति वर्ग फीट 457 रुपये की निर्धारित थी। यदि एलईडी की बात की जाए तो यह दर प्रति वर्ग फीट करीब 800 रुपये थी। अफसरों और कंपनी की मिलीभगत से प्राधिकरण को प्रति माह करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। गहनता से जांच होती है तो कई चपेट में आएंगे। यही नहीं 22 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने डीएनडी से नोएडा टोल ब्रिज कंपनी का अधिकार, समाप्त कर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दिया था। लेकिन, प्राधिकरण के बाह्य विज्ञापन विभाग में तैनात अधिकारियों की मनमानी से यहां भी खेल होता रहा और आदेश के तीन माह बाद भी यहां कंपनी ने विज्ञापन कराना बंद नहीं किया। यही नहीं डीएनडी पर कंपनी उन विज्ञापनों को भी लगवा रही थी, जो नोएडा प्राधिकरण की बाह्य विज्ञापन पालिसी के बायलाज में शामिल ही नहीं हैं।

दैनिक जागरण के 20 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “युवती की फोटो संग लगाए अश्लील गाने, केस दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर आइडी बनाकर अश्लील गानों के साथ फोटो लगाने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

छलेरा गांव में एक युवक अपनी बहन के साथ रहता है। युवक की बहन को इंस्टाग्राम पर अपने अपने फोटो के साथ एक रील दिखाई दी लेकिन वह रील युवती ने बनाई ही नहीं थी। युवती ने वीडियो डालने वाले एकाउंट को चेक किया तो अपने नाम संग पंडित जिला संभल के नाम से आइडी बनी पाई। युवती ने देखा की उसके कई फोटो को अश्लील गाने के साथ पोस्ट किये हुए हैं। इससे युवती को काफी परेशानी हुई। युवती ने सारी बात अपने भाई को बताई। दोनों बहन भाई चौकी और थाने गए। वहां पर पुलिस को पूरा मामला बताया। आइडी पर पोस्ट किए फोटो व वीडियो के स्क्रीन शाट पुलिस को दिए। अज्ञात के खिलाफ लिखित में तहरीर दी। आरोपित की हरकत से युवती मानसिक रूप से परेशान है।

कब्ज़ा मुक्त ज़मीन को ठिकाना लगाने का बड़ा खेल

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 10 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Monday 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2025 04:15 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “केंद्र कर्मी ही ब्लूटूथ से परीक्षा में करा रहा था नकल, दो गिरफ्तार, छह पर केस दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आयन डिजिटल जोन (आइडीजेड) दो में आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में केंद्र कर्मी ही ब्लूटूथ से परीक्षार्थी को नकल करा रहा था। सेंटर स्टाफ ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की टीम अन्य चार आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। उधर, केंद्र कर्मी और उसके गांव के युवक ने परीक्षार्थी संग चार से बात की थी। चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था।

आइडीजेड दो के प्रभारी भवनेश पचौरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि केंद्र पर दो मार्च से 18 मार्च तक आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा चल रही है। पांचवे फ्लोर के ए-5 में मुजफ्फरनगर गांव तुलहेड़ी का आजाद परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक छत्रपाल को आजाद के बार-बार होंठों को हिलते हुए देखकर शक हुआ। स्टाफ को बुलाकर आजाद के पास जाकर चेकिंग की गई तो आजाद के कान से एक ब्लूटूथ और बैंच के नीचे से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर आजाद ने बताया कि उसके भाई असलम ने मेरठ के पकंज व मुजफ्फरनगर के राहुल से परीक्षा पास को लेकर बात की थी। पकंज व राहुल ने बताया कि बागपत खेकड़ा के सुमित से बात कराई तो पता चला कि सुमित के गांव का अर्जुन डागर आइडीजेड दो में काम (ब्रिक्स कंपनी) करता है। अर्जुन रुपये लेकर नकल कराने में मदद कर सकता है। अर्जुन से बात होने पर चार लाख रुपये में सौदा हुआ था। असलम ने राहुल व पंकज को 50 हजार रुपये एडवांस दिए थे। अर्जुन ने दोनों डिवाइस केंद्र के अंदर पहुंचाई और 7वें फ्लोर के बाथरूम में रख दी थीं। परीक्षा शुरू होने के दौरान 5वें फ्लोर पर मौजूद आजाद ने बाथरूम में पहुंचकर डिवाइस ली और नकल करने में प्रयोग किया। डिवाइस से जुड़कर कुछ लोग सवालों को हल करा रहे थे। केंद्र प्रभारी ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। गिरोह में शामिल सभी छह के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आजाद व अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। फरार चार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर गिरोह का पटाक्षेप किया जाएगा। गिरोह में शामिल अन्य के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। परीक्षा के दौरान डिवाइस जुड़कर प्रश्न हल कराने वालों का पता करने को काल डिटेल्स भी निकलवाई जा रही है।

दैनिक जागरण के 10 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “दोस्तों संग गंग नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित खेरली नगर में दोस्तों के साथ शनिवार की शाम को नहाने गया युवक डूब गया। नहा रहे अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलने गौरव शर्मा का फाइल फोटो पर पुलिस के साथ राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस के साथ एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम ने रविवार को भी युवक की तलाश की, खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है। नहर में डूबे युवक की पहचान दनकौर स्थित मंडी श्यामनगर के गौरव शर्मा के रूप में हुई है। गौरव मंडी श्यामनगर में ही ही पिज्जा बनाकर बेचने का कार्य करता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपने तीन दोस्त आकाश, विजय व दीपक के साथ गंग नहर चिरसी पुलिया पर नहाने गया था। गौरव नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। कासना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम को सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित करने के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश करने में जुट गई। बाजरपुर पुलिया पर जाल लगाया गया है।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “विकास भवन में चार साल बाद लोगों को मिलेगा पीने का पानी ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि विकास भवन में पीने के पानी का सूखा चार साल बाद खत्म होगा। अधिकारियों, कर्मचारियों व 'यहां पहुंचने वाले फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए जल्द ही नया वाटर कूलर लगेगा। इसके लिए सीआरएस मद से बजट की मंजूरी मिल गई है।

सूरजपुर स्थित विकास भवन में पिछले चार साल से पीने के पानी की सुविधा नहीं है। यहां लगा एकमात्र वाटर कूलर चार वर्ष से खराब पड़ा है, जबकि परिसर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से निकलने वाले पानी में टीडीएस की मात्रा इतनी अधिक है कि पीने योग्य नहीं है। इसके चलते विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी या तो पीने के लिए पानी घर से लेकर आते हैं, या फिर जेब ढीली कर मिनरल वाटर की बोतलें मंगानी पड़ती हैं, जबकि विभिन्न विभागों में फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नया वाटर कूलर नहीं लगने को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना था कि विभाग के पास कोई बजट नहीं है। इसके चलते नया वाटर कूलर नहीं लगवाया. जा सका। इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसे मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला ने संज्ञान में लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नये वाटर कूलर का एस्टिमेट तैयार कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीआरएस मद की व्यवस्था कराई है। जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेश ने बताया केनरा बैंक से बजट उपलब्ध कराने संबंधित कार्रवाई जारी है। बजट मिलते ही नया वाटर कूलर लगवा दिया जाएगा।

Hindi News:

दैनिक जागरण के 10 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एयरपोर्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, 18 ट्रैक्टर सीज, पुलिस-प्रशासन की टीमों ने निर्माण सामग्री ले रहे वाहनों को पकड़ा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में अधिगृहीत की जाने वाली 14 गांव को भूमि पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को टीमों ने इन गांव में निर्माण सामग्री लेकर जाने वाले 18 ट्रैक्टरों को सीज कर सर्वोता अंडरपास पर खड़ा कराया है। वहीं तहसील की दो टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर 30 स्थानों पर चल रहे अवैध नव निर्माण को रुकवा दिया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव थोरा, नीमका, ख्वाजपुर, रामनेर, किशोरपुर, बनवारीवास, पारोही, सिवारा, जेवर बांगर, साबौता, चौरोली, दयानतपुर, बंकापुर, रोही में भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। इन 14 गांव की भूमि पर यीडा की अनुमति के बिना बाहरी लोग मुआवजे और विकसित टाउनशिप में प्लाट के लालच में अंधाधुंध अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं। रविवार को तहसीलदार तनुजा निगम व तहसीलदार प्रतीक सिंह पुलिस टीमों के साथ इन गांव में पहुंचे और 18 ट्रैक्टरों को निर्माण सामग्री की आपूर्ति करते हुए पकड़कर सीज कर दिया। एआरटीओ राजेश मोहन की टीम ने 15 वाहनों पर ओवरलोडिंग को कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि तीन वाहन पंजीकृत भी नहीं मिले। कृषि उपयोग के लिए पंजीकृत ट्रैक्टरों का कामर्शियल प्रयोग हो रहा था। तहसीलदार जेवर तनुजा निगम व पुलिस की टीमों ने 30 स्थानों पर हो रहे अवैध नवनिर्माण के कार्यों को बंद कराया।

Read this also :- नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Friday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:08 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 07 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई बीबीए छात्र की मौत, 3 घायल, विधायक की मां के नाम पंजीकृत है स्कॉर्पियो” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक्यूरेट कॉलेज के बीबीए छात्र मूलरूप से झांसी निवासी पंडित उर्फ ध्रुव (22) की मौत हो गई। जबकि कार सवार तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर चुहड़पुर एनएसजी चौक से पहले रोड पर हुआ। हादसे में घायल छात्रों की पहचान एनआरआई सिटी सोसाइटी निवासी शिवम उर्फ अभिनव, सिवान निवासी आर्य और अल्फा-2 निवासी अभय के रूप में हुई हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र 'आर्य और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र अभय अल्फा-2 में ध्रुव के साथ रहते थे।

बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे चारों छात्र स्कॉर्पियो कार से अल्फा-2 स्थित घर पर जा रहे थे। कार को शिवम चला रहा था। शारदा यूनिवर्सिटी रोड पर चुहड़पुर एनएसजी चौक से पहले तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ी फिर इसके बाद पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने छात्रों को कार से बाहर निकाला। वहीं सूचना पर पहुंची बीटा-2 कोतवाली कोतवाली पुलिस ने घायल ध्रुव को इलाज के लिए कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था।

वहीं घायल शिवम को ग्रेटर नोएडा ओमेगा-1 के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने शिवम की हालत गंभीर बताई है। वहीं आर्य और अभय को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की बात सामने आई है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जिले में डेढ़ लाख लोगों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं, विभाग ने बदला नियम, डीएल व आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं तो जुर्माना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि परिवहन विभाग के नए नियम के तहत वाहन मालिकों को आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजातों में अपना पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी कर दिया गया है। यह नियम सभी निजी और कॉमर्शियल वाहन मालिकों के लिए लागू कर दिया गया है। अब जिले में डेढ़ लाख लोगों को अपडेट कराना पड़ेगा। राहत की बात यह है कि परिवहन विभाग ने इसके लिए अभी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की है, लेकिन अपडेट न कराने वाले वाहन मालिकों व चालकों पर मोटरवाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। वाहन मालिक व चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।

उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि सूचना जारी की गई है। मोटरवाहन अधिनियम की धारा-49 में निहित प्रावधान के अनुसार, वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में दर्ज निवास स्थान बदला जाता है तो अपने नए पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट DRININA LUCINCE कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर सारथी डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 07 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा की 900 करोड़ की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, कल 7 घंटे से अधिक समय तक जिले में रहेंगे, नोएडा सेक्टर-128 में उतरेगा हेलिकॉप्टर ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 8 मार्च को नोएडा की 900 करोड़ लागत की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ग्रेटर नोएडा से करेंगे। वह ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के निवासियों को भी सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी दादरी के स्टेडियम में होने वाली जनसभा में 20 से 30 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 8 मार्च को सुबह करीब 10 से 11 के बीच नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम सेक्टर-132 स्थित सिफी के डाटा सेंटर के उद्घाटन के लिए जाएंगे। इसके बाद सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। यहां से वह सेक्टर-145 के एमएक्यू सॉफ्टवेयर की इमारत के लोकार्पण के लिए जाएंगे। वहां से सीएम हेलीकॉप्टर से ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। वहां से सीएम का काफिला शारदा विश्वविद्यालय पहुंचेगा। शारदा केयर, हेल्थ सिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जारचा पहुंचेंगे। वहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा दोपहर दो बजे के आसपास शुरू होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर साठा चौरासी गांव के लोगों को साधने की कोशिश करेंगे। सीएम सरकारी अस्पताल, डिग्री कॉलेज जैसी सौगात भी साठा चौरासी निवासियों को सौंप सकते है। वहीं भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष लेकर विधायक तक जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं।

एनटीपीसी चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई है। करीब एक वर्ष से साठा चौरासी के लोग प्रतिमा के अनावरण का इंतजार कर रहे थे। यहां पर मुख्यमंत्री का दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। सबसे पहले वो महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद करीब 600 मीटर दूर एनटीपीसी के अंदर स्टेडियम में परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अलावा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें नोएडा के दो अंडरपास, दो महत्वपूर्ण ड्रेन का शिलान्यास, 37.5 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के लोकार्पण समेत नोएडा प्राधिकरण के जल, सीवर, सिविल, विद्युत, एनटीसी और हेल्थ विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। यहां भाजपा नेताओं ने जनसभा में 30 से 40 हजार की भीड़ जुटने का दावा किया है। वहीं प्रशासन 15 से 20 हजार लोगों के आने को लेकर तैयारी कर रहा है। जनसभा करीब एक से डेढ़ घंटे की रहेगी। जनसभा में गौतमबुद्ध नगर के अलावा हापुड, बुलंदशहर गाजियाबाद आदि जगह के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सभी जगह 500 से अधिक बसों को लगाया गया है। अहम है कि मामले में भाजपा विधायक की तरफ से मुख्यमंत्री को डिग्री कॉलेज, सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज, आईटीआई आदि संस्थान खोलने का मांग पत्र भेजा गया था। उसके बाद कोट गांव के पास एक कंपनी का शुभारंभ करेंगे। शाम को 5 बजे के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना होंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 07 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विकास नागर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता जय प्रकाश भाटी ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में दो दिसंबर 2021 को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी वैशाली बिहार निवासी रविंद्र सहानी बच्ची को अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और माता-पिता को पूरी घटना बताई। पिता ने तुरंत 'दादरी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट से मांग की थी कि अभियुक्त ने नाबालिग की मासूमियत को ठेस पहुंचाई है। ऐसे मामलों में दया की कोई गुंजाइश नहीं। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उसकी गरीबी और परिवार में एकमात्र कमाने वाले होने का हवाला देकर न्यूनतम सजा की मांग की थी। कोर्ट ने रविंद्र को दोषी मानते हुए 12 साल से कम उम्र की महिला से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत दोषी ठहराते हुए 20 साल के कारावास की सजा व 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। जुर्माने का भुगतान न जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि पीड़िता के पुनर्वास के लिए उसकी मां को दी जाएगी।

 दैनिक जागरण के 07 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “'नोएडा आपके द्वार' सेक्टर-33 की सुनीं में अधिकारियों ने शिकायतें ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकरियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-33 में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा की। इसमें वर्क सर्किल 5 के वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, स्वास्थ्य निरीक्षक, उद्यान निरीक्षक व अन्य स्टाफ को कुल 22 शिकायतें मिलीं। अधिकारियों ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि सेक्टर की आंतरिक सडकों पर दस वर्ष से मेंटेनेंस नहीं होने पर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सेक्टर-29 व 37 में मार्केट का सुंदरीकरण व जर्जर मार्केट का निर्माण हो, 18 मी. चौडी सडक की पटरियों पर टाइल्स का लेवल नीचे है। उन्हें उखाडकर नई टाइल्स लगाई जाए। मदर डेयरी के पास खाली भूखंड की क्षतिग्रस्त चारदीवारी का निर्माण हो, पटरियों पर लगे पेड़ों के गड्ढे-गमलों का काम लम्बित पड़ा है, खुली नालियों को कवर कराया जाए। 18 मी सड़क पर क्रास टाइल लगवाई जाए, सामुदायिक केन्द्र की दीवारों पर पेंटिंग व परिसर के पीछे की तरफ शेड बनाने की मांग की गई, बड़े पेड़ों की छंटाई, पार्क में बैडमिंटन कोर्ट बनाने, कोंडली नाले के किनारे ग्रीन बेल्ट का विकास, वर्ष जलसंचय की व्यवस्था, सेक्टर में मुख्य प्रवेश द्वार पर सुगम यातायात के लिए जर्सी बैरियर, निबंधन कार्यालय व एआरटीओ कार्यालय की पार्किंग को एमपी-2 मार्ग की सर्विस रोड से हटवाकर कार्यालय से पेट्रोल पम्प के बीच कराने की मांग की। इसके अलावा विद्युत यांत्रिक और जल-सीवर व जन स्वास्थ्य संबंधी सात मांगे कीं।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “323 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी : बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान की थ्योरी पसंद आई। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर आसान आने की बात कहते हुए अच्छे अंक आने की उम्मीद जताई। बृहस्पतिवार को दो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल के वैकल्पिक विषय 57 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हाईस्कूल के वैकल्पिक विषय की परीक्षा में की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 57 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में इंटर के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में पंजीकृत 7936 में से 323 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर के छात्र विनय ने बताया भौतिक विज्ञान की परीक्षा में थ्योरी अधिक आई। जिसकी शिक्षकों ने बेहतर तैयारी कराई थी। इससे आसानी से पेपर हल कर लिया। अंकित ने बताया कि डेरीवेशन भी आसानी से हल हो गया। इसके अलावा अन्य प्रश्न भी अधिक कठिन नहीं थे। इससे अच्छे से पूरा प्रश्न पत्र हल हो गया। फिलहाल दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान सदल दल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। कहीं गड़बड़ी नहीं मिली। परीक्षा कक्षों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होती न रही।

Noida News:

नोएडा की सारी खबर, 05 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।