Saturday, 22 March 2025

नोएडा की सारी खबर, 05 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा की सारी खबर, 05 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “फूड प्रोसेसिंग यूनिट से फल कारोबार को मिलेगी उड़ान, एयरपोर्ट के पास लगेगी यूनिट, यूपी के फलों का जूस पैक कर होगा निर्यात” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिसमें यूपी के फलों के जूस की पैकिंग होगी। एयरपोर्ट से जूस को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा। यूपी के फलों में आम पर खास फोकस रहेगा। इसका फायदा स्थानीय किसानों को भी मिलेगा। वे भी आम और अमरूद जैसे फलों की पैदावार बढ़ा सकेंगे। यूनिट स्थापित करने के लिए शासन स्तर की समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्गो हब 87 एकड़ जमीन में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का फैसला लिया है। यह यूनिट फलों पर आधारित होगी। इसके लिए जो समिति गठित की गई है, उसमें नायल, विश्व बैंक, इनोवा एग्री पार्क (भारत बायोटेक की सहायक कंपनी) के अधिकारी शामिल हैं। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि करीब सात एकड़ जमीन पर यूनिट लगेगी, जिसमें यूपी के फलों के जूस की पैकेजिंग होगी। एयर इंडिया और सिंगापुर हवाईअड्डा टर्मिनल सेवा के कोल्ड चेन सिस्टम के तहत यूनिट को विकसित किया जाएगा। सिंगापुर की कंपनी कार्गो हब की जिम्मेदार है। यूनिट में उत्पादों की ताजगी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के मानकों का पालन किया जाएगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “2700 निवासियों को सरकारी रेट पर मिलेगी बिजली” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के नोएडा जोन के खंड एक की तीन प्रमुख सोसाइटियों के निवासियों ने विद्युत कनेक्शन को मल्टीप्वॉइंट में बदलने की मांग की है। इनमें सेक्टर-75 स्थित ई होम्स डासनेक, एम्स मैक्स गार्डेनिया और जेएम अरोमा सोसाइटी शामिल हैं। इनमें रहने वाले करीब 2700 निवासियों को सस्ते दर पर बिजली मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। यहां मल्टीप्वॉइंट का काम पूरा होने पर निवासी सीधे बिजली निगम के उपभोक्ता बन जाएंगे और बिल्डर उसने बिजली बिल के साथ मेंटेनेंस समेत अन्य मदों की राशि नहीं वसूल पाएंगे। विद्युत नगरीय वितरण खंड एक के अधिशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक कुल 27 विभिन्न बिल्डरों की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में मल्टीप्वॉइंट कनेक्शन लिया गया है। इन तीनों सोसाइटियों को भी मल्टीप्वॉइंट कनेक्शन से लैस किया जाएगा, जिसके बाद यह सुविधा लेने वाली सोसाइटियों की संख्या 30 हो जाएगी। उपभोक्ताओं को निगम सीधे विद्युत की आपूर्ति देगा। जिसके बदले में उपभोक्ताओं को तय सरकारी टैरिफ के हिसाब से बिलों का भुगतान करना होगा। उपभोक्ताओं को अब बिलिंग में पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी और वे अपनी बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकेंगे। अभी तक इन सोसाइटियों के निवासियों को बिल्डरों की ओर से तय की गई बिलिंग दरों पर निर्भर रहना पड़ता था, जो अक्सर मनमानी होती थी और उपभोक्ताओं के लिए वित्तीय परेशानी का कारण बनती थी। मल्टीप्वाइंट कनेक्शन प्रणाली के लागू होने से इस तरह की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 05 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “फर्जी तरीके से 95 करोड़ की जमीन बेचने के प्रयास में तीन गिरफ्तार, डासना नगर पंचायत के चेयरमैन की जमीन को बेचने की फिराक में था गिरोह” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  बिसरख कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से डासना नगर पंचायत के चेयरमैन की करीब 95 करोड़ की जमीन बेचने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पानीपत हरियाणा के राकेश कुमार, मेरठ के सिराजुद्दीन और बुलंदशहर के महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा खतौनी की नकली प्रतियां और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह में शामिल बलिंदर, जनक गुर्जर, जनेश्वर और रोहित अभी फरार हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि डासना नगर पंचायत के चेयरमैन मुजाहिद हुसैन की शाहबेरी गांव स्थित खसरा संख्या-168 में 2.009 हेक्टेयर जमीन है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली के व्यापारी को जमीन बेचने की साजिश रच रहे थे। गिरोह में शामिल सिराजुद्दीन ने फर्जी मुजाहिद हुसैन बनकर उसकी फोटो लगाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा और खतौनी तैयार करवाए। फिर 95 करोड़ में जमीन को बेचने की योजना बनाई। जानकारी होने पर पीड़ित ने 28 फरवरी को बिसरख कोतवाली में इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। पुलिस ने 4 मार्च को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली। आरोपी मंगलवार को शाहबेरी गांव स्थित खसरा नंबर-168 पर कार से जमीन का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे। तभी पुलिस टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी जमीन के जाली दस्तावेज तैयार कर बेचने का काम कर चुके हैं। इस मामले में आरोपी 200 करोड़ रुपये का लोन भी मंजूर कराने की कोशिश में थे। इसके लिए यश बैंक में तीन खाते भी खुलवाए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा, खतौनी, तीन मोबाइल फोन और एक होंडा अमेज कार बरामद की गई है

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को नोएडा व ग्रेटर नोएडा आएंगे। इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेक्टर-145 के आसपास सड़कों की रिसरफेसिंग शुरू है। स्वच्छता पर विशेष जोर है। डिवाइडर पर पेंट हो रहा है। मुख्यमंत्री पहले ग्रेटर नोएडा, फिर सड़क मार्ग से नोएडा आएंगे। नोएडा से हेलीकाप्टर से लखनऊ वापस लौटेंगे। इसके लिए सेक्टर-145 में हेलीपैड बन रहा है। मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा में सोलर कंपनी का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद नोएडा में अलग-अलग कंपनियों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यह तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास हैं। हालांकि इस बार सीएम नोएडा प्राधिकरण के किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण नहीं करेंगे। इसके लिए मई में उनका कार्यक्रम तय है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-145 एमएक्यू साफ्टवेयर कंपनी की इमारत बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभकरेंगे। वहीं, सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसाफ्ट कंपनी के भूखंड का शिलान्यास भी करेंगे। सेक्टर-132 में सीपी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार है। वह इसका भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ओएसडी, जनस्वस्थ्य विभाग महाप्रबंधक व डीजीएम सिविल के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। साफ-सफाई से लेकर हेलीपैड निर्माण पूरा करें, ताकि कोई दिक्कत न हो। वहीं, यातायात पुलिस व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात प्रबंधन भी देखें। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मुख्यमंत्री मौके पर जा सकते है। अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकती है। इस सिलसिले में सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी ग्रेटर नोएडा में रहे। यमुना एक्सप्रेसवे की बोर्ड बैठक के बाद वह एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर भी गए।

दैनिक जागरण के 05 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “अवैध डाग शेल्टर को प्राधिकरण का नोटिस, तीन आरोपितों पर केस दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-108 के एक मकान में संचालित अवैध डाग शेल्टर में कर्मचारी पर पिटबुल के हमले के बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया है। वहीं, प्राधिकरण ने भी डाग शेल्टर को अवैध बता उसे हटाने को नोटिस जारी किया है। कर्मचारी का उपचार जारी है। उसके पैर में गहरा घाव है। कुत्ते के नोचने से संक्रमण फैल रहा है। पैर को काटने की नौबत भी आ सकती है। उसकी व उसके स्वजन ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया है। बता दें कि सेक्टर-108 स्थित सी 100 मकान नंबर में अवैध रूप से डाग शेल्टर संचालित था। शेल्टर में कुत्तों की देखरेख करने वाले कानपुर के विशाल पर पिटबुल ने हमला कर करीब 10 मिनट तक उसके पैर को पकडे रखा। घटना के बाद सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद शर्मा ने थाना सेक्टर-39 पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि सेक्टर में संचालित डाग शेल्टर बंद कराने के लिए मकान मालिक को कई बार अनुरोध किया गया, पर उन्होंने मकान खाली नहीं कराया। डाग शेल्टर में हुई घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने डाग शेल्टर संचालक देव रावत, शेल्टर पर किराये पर घर देने के लिए मकान मालिक प्रमोद कुमार यादव व शेल्टर होम में पिटबुल को छोड़कर गए उसके अज्ञात मालिक पर केस दर्ज हुआ है। नोएडा प्राधिकरण को भी जांच के दौरान डाग शेल्टर अवैध रूप से संचालित मिला। इसको बंद कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “बुजुर्ग मरीजों के लिए जिम्स में शुरू हुई एल्डर हेल्प डेस्क” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार को हेल्पेज इंडिया टीम के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एल्डर हेल्प डेस्क’ का उद्घाटन किया गया। जिम्स निदेशक डा. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता, हेल्पेज इंडिया के सीईओ प्रदीप चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सौरभश्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। निदेशक डा. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रतिदिन 1500 से 1600 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए एक संस्था के साथ मिलकर एल्डर हेल्प डेस्क बनाई है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक मदद ले सकेंगे। बिना लाइन में लगे सभी सुविधाएं मिलेंगी। इस डेस्क का प्रबंधन करने के लिए चार प्रशिक्षित कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारी बुजुर्ग मरीजों की ओपीडी में सहायता करेंगे। टीम सभी कार्य दिवसों पर सुबह आठ से शाम चार बजे तक काम करेगी। गेरियाट्रिक सहायता डेस्क की भूमिका पंजीकरण और नियुक्ति सहायता, गतिशीलता समर्थन, स्वास्थ्य जागरूकता और परामर्श, रिपोर्ट और दवा संग्रह, समर्थन सेवाओं के संबंध, विभिन्न सेवाओं और उपचार को तेजी से ट्रैकिंग, विभिन्न बीमारियों पर जागरूकता होगी। हेल्पेज इंडिया के सीईओ प्रदीप चक्रवर्ती ने हेल्पिंग इंडिया और एल्डर हेल्प डेस्क को भूमिका के बारे में बताया। इसः दौरान डा. प्रीति कमां, डा. शिखर जोडारी, पल्लवी शामिल रहे

नोएडा न्‍यूज, 04 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post