Noida News : स्वच्छता में शहर कैसे बन पाएगा नम्बर-1, डेढ़ माह से भंगेल में नारकीय हालात

Photo 9 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:47 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण भंगेल में सुनार वाली गली में पिछले डेढ़ माह से नारकीय हालत बने हुए हैं। यहां पर सीवर जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर हमेशा बजबजाता रहता है। जिसके कारण लोगों का जीवन नारकीय बना है। यहां रहने वाले शिवकुमार गोयल, मंगूमल त्यागी, सुभाष शर्मा का कहना है कि यहां पर पैदल चलने लायक स्थिति नहीं है। यहां पर 5 स्कूल हैं। छात्रों को सीवर वाले गंदे पानी के तालाब को पार करके स्कूल आना-जाना पड़ता है। कई बार प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के जेई से लेकर प्राधिकरण की सीईओ तक शिकायत की। लेकिन अभी भी हालात जस के तस है। नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता में नंबर-1 पायदान पर आने के लिए एड़ी-चोटी एक करने में लगा है। वहीं पर डेढ़ माह से सड़कों पर नारकीय हालत बने हैं। ऐसे में इसे स्वच्छ, सुंदर व हरित नोएडा कहना भी शर्मनाक महसूस होता है। उनका कहना है कि यहां पर 15 साल पुरानी सीवर लाइन है जिसे बदलने के लिए कई बार प्राधिकरण में शिकायत की गयी लेकिन हर बार उन्हें टरका दिया जाता है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। भीषण गर्मी में यहां पर संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है। ऐसे नारकीय हालातों को लेकर प्राधिकरण के छोटे से लेकर शीर्ष अधिकारी जानते हुए भी कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं। अब यहां की जनता को प्राधिकरण से कोई उम्मीद नहीं रही। वे नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं।   खुला नाला सेक्टर को बना रहा बदसूरत नोएडा के आवासीय सेक्टरों में करोड़ों रूपये की जमीन खरीदकर अपना आशियाना बनाने वाले नोएडा में खुले पड़े नालों से उठती दुर्गंध व गंदगी से अपनी तकदीर को कोसते हैं।  शहर के पॉश सेक्टर-40 के सामने से गुजरने वाला दादरी ड्रेन भी सेक्टरवासियों के लिए एक ऐसा ही बुरा सपना बना हुआ है। सेक्टर-40 के निवासी ए.के. सहगल ने दादरी ड्रेन के खुले होने पर नाराजगी जताई। श्री सहगल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-60 में बने एक नाले को कवर किया है। लेकिन सेक्टरवासियों व आरडब्ल्यूए के तमाम प्रयासों के बावजूद सेक्टर-40 के पास से गुजर रहे दादरी ड्रेन को कवर नहीं कर रहा है। इस खुले नाले से भयंकर दुर्गंध उठती है। खुले नाले के कारण सेक्टर में मच्छर भी बीमारियां फैलाते हैं। मानसून से पहले जब प्राधिकरण द्वारा नाले की सफाई की जाती है तो रोड पर गंदगी बिखरी रहती है। उन्होंने बताया कि दादरी ड्रेन को कवर करवाने के लिए प्राधिकरण के सभी अधिकारियों से मिला जा चुका है, लेकिन यह खुला नाला कवर नहीं हुआ।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : मंत्री से मिले किसान, सोमवार को करेंगे वार्ता

IMG 20220519 WA0198
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:34 AM
bookmark
Noida : नोएडा ।  ग्राम नगली वाजिदपुर में 40 वर्ष पुरानी आबादी के तोडफ़ोड़ के विरोध में सैकड़ों किसान  एकत्र होकर हरौला के बरात घर में पहुंचे। वहां से जैसे ही किसान सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय के लिए कूच की  तैयारी कर रहे थे। तभी एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने उन्हें समझा कर मंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। कल सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों की मुलाकात उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से कराई गई। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि किसानों की समस्याएं मुख्य रूप से 10 परसेंट मुआवजा, आबादी को लेकर है। इस पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे सचिवालय में उनसे सोमवार को उनसे मिलकर वे उनकी समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं सुखबीर खलीफा ने किसानों की तरफ से  मंत्री को अवगत कराया कि प्राधिकरण के अधिकारी अपने वादों पर खरे नहीं उतरते, आए दिन आश्वासन देते रहते हैं और उनको पूरा नहीं करते। मिलने गए किसानों में राजेंद्र चौहान, अशोक चौहान, सुरेंद्र प्रधान आदि किसान मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एक्सप्रेस-वे से हटाये शिकंजी, छल्ली बेचने वाले

Photo 2 8
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:00 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को सुरक्षित बनाने तथा वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस एक्सप्रेस-वे पर कई कड़े कदम उठा रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कई स्थानों पर रोड के किनारे अनाधिकृत रूप से बड़ी संख्या में शिकंजी, छल्ली व अन्य सामान बेचने वाले ठेली आदि लगाते हैं। एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले कई वाहन चालक सड़क किनारे गाड़ी रोककर शिकंजी, छल्ली आदि खरीदते हैं। एक्सप्रेस-वे पर किनारे खड़े इन वाहनों के कारण सड़क दुर्घटना भी कई बार हो चुकी है। एक्सप्रेस-वे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए एक्सप्रेस-वे पर खड़े होने वाले ठेली वालों को हटाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी।