Noida News : स्वच्छता में शहर कैसे बन पाएगा नम्बर-1, डेढ़ माह से भंगेल में नारकीय हालात

खुला नाला सेक्टर को बना रहा बदसूरत
नोएडा के आवासीय सेक्टरों में करोड़ों रूपये की जमीन खरीदकर अपना आशियाना बनाने वाले नोएडा में खुले पड़े नालों से उठती दुर्गंध व गंदगी से अपनी तकदीर को कोसते हैं। शहर के पॉश सेक्टर-40 के सामने से गुजरने वाला दादरी ड्रेन भी सेक्टरवासियों के लिए एक ऐसा ही बुरा सपना बना हुआ है। सेक्टर-40 के निवासी ए.के. सहगल ने दादरी ड्रेन के खुले होने पर नाराजगी जताई।
श्री सहगल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-60 में बने एक नाले को कवर किया है। लेकिन सेक्टरवासियों व आरडब्ल्यूए के तमाम प्रयासों के बावजूद सेक्टर-40 के पास से गुजर रहे दादरी ड्रेन को कवर नहीं कर रहा है। इस खुले नाले से भयंकर दुर्गंध उठती है। खुले नाले के कारण सेक्टर में मच्छर भी बीमारियां फैलाते हैं। मानसून से पहले जब प्राधिकरण द्वारा नाले की सफाई की जाती है तो रोड पर गंदगी बिखरी रहती है। उन्होंने बताया कि दादरी ड्रेन को कवर करवाने के लिए प्राधिकरण के सभी अधिकारियों से मिला जा चुका है, लेकिन यह खुला नाला कवर नहीं हुआ।अगली खबर पढ़ें
खुला नाला सेक्टर को बना रहा बदसूरत
नोएडा के आवासीय सेक्टरों में करोड़ों रूपये की जमीन खरीदकर अपना आशियाना बनाने वाले नोएडा में खुले पड़े नालों से उठती दुर्गंध व गंदगी से अपनी तकदीर को कोसते हैं। शहर के पॉश सेक्टर-40 के सामने से गुजरने वाला दादरी ड्रेन भी सेक्टरवासियों के लिए एक ऐसा ही बुरा सपना बना हुआ है। सेक्टर-40 के निवासी ए.के. सहगल ने दादरी ड्रेन के खुले होने पर नाराजगी जताई।
श्री सहगल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-60 में बने एक नाले को कवर किया है। लेकिन सेक्टरवासियों व आरडब्ल्यूए के तमाम प्रयासों के बावजूद सेक्टर-40 के पास से गुजर रहे दादरी ड्रेन को कवर नहीं कर रहा है। इस खुले नाले से भयंकर दुर्गंध उठती है। खुले नाले के कारण सेक्टर में मच्छर भी बीमारियां फैलाते हैं। मानसून से पहले जब प्राधिकरण द्वारा नाले की सफाई की जाती है तो रोड पर गंदगी बिखरी रहती है। उन्होंने बताया कि दादरी ड्रेन को कवर करवाने के लिए प्राधिकरण के सभी अधिकारियों से मिला जा चुका है, लेकिन यह खुला नाला कवर नहीं हुआ।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







