Gautambudh nagar : जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वैन को दिखाई हरी झंडी
गौतमबुद्धनगर । राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एंव जनसामान्य को लोक अदालतों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से…
चेतना मंच | September 3, 2021 10:10 AM
गौतमबुद्धनगर । राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एंव जनसामान्य को लोक अदालतों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से न्यायालय परिसर गौतमबुद्धनगर से जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार ने मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया।
मोबाईल वैन द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित चिन्हित गांव कासना, परीचौक आदि स्थलों पर जनसामान्य से सम्पर्क कर लोक अदालतों के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी तथा पंपलेट आदि का वितरण किया जायेगा। उक्त प्रचार-प्रसार कार्यक्रम एन0पी0सी0एल0 तथा जिमटेक लॉ कालेज के पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में विद्यार्थीगण के सहयोग से किया जा रहा है।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अशोक कुमार सप्तम, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुशील कुमार सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) श्रीमती रिचा उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयहिंद कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। आलोक शर्मा प्रबन्धक एन0पी0सी0एल व प्रशांत कुमार, प्रोफसर/ इंचार्ज विधिक सहायता केन्द्र जिमटेक लॉ कालेज तथा न्यायालय स्टाफ ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।