Noida News : अगस्त में पूरा होगा केबल सस्पेंशन एलीवेटिड ब्रिज!

Pic 5 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:29 AM
bookmark
Noida : नोएडा । पर्थला गोल चक्कर में बन रहे केबिल सस्पेंशन फ्लाईओवर का कार्य अगस्त माह में पूरा होने की उम्मीद है। फ्लाईओवर के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयार होने वाले 287 मीटर लंबे रैंप को तैयार करने में वर्षा खलल डाल सकती है। इसको देखते हुए फ्लाईओवर का स्ट्रक्चर कार्य शुरू करने का निर्देश निर्माण कंपनी को दिया गया है, जिससे इस कार्य को एक माह में पूरा किया जा सके। नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्क सर्किल छह वरिष्ठ प्रबंधक और निर्माण कंपनी प्रतिनिधियों से परियोजना की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस पर उन्हें वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य से अवगत कराया कि परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई डेट लाइन रखी गई है, लेकिन 121 होम्स सोसायटी की ओर से बनने वाले 287 मीटर रैंप का काम अभी शुरू नहीं कराया जा सका है, क्योंकि पांच से सात पेड़ों को शिफ्ट किया जाना बाकी है। एक दो दिन में पेड़ शिफ्ट होने के बाद यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यदि वर्षा होती है तो निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। अन्यथा समय से परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान राजीव त्यागी ने कहा कि निर्माण कंपनी से जानकारी हासिल कि सेंट्रल पिलर की स्थिति क्या है। इस पर जवाब मिला कि सेंट्रल पिलर का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में स्ट्रक्चर का काम शुरू कराया जा सकता है। इस पर राजीव त्यागी ने स्ट्रक्चर का काम शुरू कर निर्धारित समय में पूरा करने को कहा। मैंसर्स लायन सर्विसेज प्रा0लि0 को सड़कों की सफाई समुचित तरीके से करने के निर्देश दिये गए। सेक्टर-50-51 के बीच रोड की समुचित सफाई के भी उन्होंने निर्देश दिये।  इस दौरान जन स्वास्थ्य-1 के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा, वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक ए.के. जैन, सहायक परियोजना अभियंता गौरव बंसल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida news : कमान संभालते ही युद्धस्तर पर शुरू हुई साफ-सफाई

IMG 20220630 WA0009
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:15 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने जनस्वास्थ्य की कमान संभालते ही युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मानसून के पूर्व नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में जनस्वास्थ्य के अलावा सिविल तथा ईएंडएम विभाग को भी शामिल किया गया। नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम) राजीव त्यागी ने शहर के नालों की सफाई कराने में जुटे हैं। पहली बार यह कार्य दिन के साथ-साथ रात में भी किया जा रहा है। शहर के सेक्टर में छोटी नाली से लेकर शहादरा व कोंडली नाले में गिरने वाले छोटे बड़े नाले तक सफाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। नोएडा के सेक्टर और गांवों के सभी छोटे बड़े ड्रेन की सफाई का काम आगामी 10 जुलाई तक  पूरा कर लिया जाएगा। पीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि जन स्वास्थ्य खण्ड-प्रथम के तहत 64 मैन ड्रेनों की सफाई के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें संविदाकारों का चयन कर उनको कार्य आवंटित कर दिया गया है। साथ ही जनस्वास्थ्य-द्वितीय के 38 ड्रेनों की सफाई का कार्य आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में कुल 102 ड्रेन की सफाई का कार्य किया जा रहा है। पीएमजी ने किया कई सेक्टरों का दौरा, कड़े निर्देश दिये नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक ने बुधवार को सेक्टर-5, 6, 14ए, उद्योग मार्ग, एमपी-3 मार्ग, सेक्टर-50 आदि सेक्टरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 14ए में टूटे सेंट्रल वर्ज, कर्व स्टोन की मरम्मत तथा पेंटंग का कार्य दो दिन में पूरा करने के निर्देश वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक को दिये। जगह-जगह पड़े सी एंड डी वेस्ट को उठाने के निर्देश मैसर्स रैम्की रिक्लेमेशन एंड रिसाइकिलंग एजेंसी को दिये। सेक्टर-5 व 6 में नालियों की सफाई की निर्देश जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को दिये। पीएमजी ने एमपी-2 मार्ग से सीसी रोड डीवेस्ट उठाने तथा आवारा गौवंश को पकडऩे के निर्देश भी दिये। सेक्टर-50 में समस्याओं के निस्तारण करने के लिए वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक को निर्देशित किया।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : प्रो. रामगोपाल के जन्मदिन पर काटा केक, घर जाकर दी बधाई

Pic 2 12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 07:27 PM
bookmark
New Delhi Greater Noida : नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा ।  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की खुशी मनाई और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति के नेता हैं और पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक पूरी मेहनत और लगन के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सुधीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष जगबीर नंबरदार, कृष्णा चौहान, विकास तौगड़, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विकास जतन प्रधान,जितेंद्र अग्रवाल, सीपी सोलंकी, अक्षय पंडित, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, सुनील भाटी, हिमांशु मुखिया, ओमवीर सैन, प्रशांत भाटी,  यशपाल गौतम, हरीश खारी, विशेष मुखिया, नरेश पंडित, टिंकू, आदि मौजूद रहे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्टीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का 76वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व  महानगर अध्यक्ष राकेश यादव व सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर गुलदस्ता व पौधा भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, मुकेश यादव, प्रमोद यादव मौजूद रहे।