Noida : शिक्षाविद डॉ.सारिका अग्रवाल (Dr.Sarika Agarwal) को मिला 'नेशनल वुमन अचीवर्स अवार्ड (National Woman Achievers Award)

IMG 20220326 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Mar 2022 08:10 PM
bookmark
नोएडा । नोएडा निवासी शिक्षाविद व समाजसेवी डा. सारिका अग्रवाल (Dr.Sarika Agarwal) को  दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में 'नेशनल वुमन अचीवर्स अवार्ड-2022Ó  (National Woman Achievers Award) से सम्मानित किया गया। दीप वेलफ़ेयर सोसाइटी, मेट्रिक्स सोसाइटी व शोध संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्रीमती पूर्णिमा भौमिक मुख्य अतिथि थीं। पिछले पच्चीस वर्षों  (twenty five years) से  आईएएस, पीसीएस  (IAS, PCS)  व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि की कोचिंग के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी की उपाध्यक्ष डा सारिका अपनी संस्था के माध्यम से दलित, गरीब, दिव्यांग व पिछड़े हज़ारों छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा उनको सफलता के शिखर पर पहुँचा चुकी हैं। उनकी संस्था भारत सरकार व अनेक राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी कार्य करती है। डा सारिका अपने पति अनुज अग्रवाल (Anuj Agarwal) के साथ मिलकर मौलिक भारत संस्था व डायलॉग इंडिया प्रकाशन के माध्यम से भी सुशासन, चुनाव सुधार, राष्ट्रपरक वैकल्पिक नीतियों, धर्म संस्कृति के उत्थान व समाज सुधार के लिए निरंतर कार्य करती रहती हैं। इस अवसर पर सांसद रिती पाठक,  (MP Riti Pathak) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ संजीव कुमार (आईपीएस), कपड़ा मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मुदिता मिश्रा, दिल्ली सरकार में निदेशक डॉ रश्मि सिंह (आईएएस), फ़ैक्स कैपिटल के अध्यक्ष डा अजय कुमार, पूर्व आईएएस प्रो विक्रम दत्त, उद्यमी नीतू सिंह व दीप सोसाइटी के अध्यक्ष अजय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

GB Nagar: चांचली में हुए हत्याकांड के वाछिंत मुख्य आरोपी को चाकू के साथ दबोचा

GB Nagar: चांचली में हुए हत्याकांड के वाछिंत मुख्य आरोपी को चाकू के साथ दबोचा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:36 AM
bookmark
Jewer:  जेवर। गांव चांचली में अधेड की चाकुओं से गोदकर  हुई हत्या में जेवर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को मय चाकू के साथ धर दबोचा जबकि पुलिस हत्यारोपी के दोनो सगे भाईयों की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है। गांव चांचली निवासी रामसिंह व उनकी पत्नि यशोदा देवी सोमवार को अपने घेर पर सोये हुए थे की पडोस के तीन नामजद युवक विशाल, रवि, अमन जो तीनों सगे भाईयों ने पुरानी रंजिश को लेकर रामसिंह को घेर लिया और जमकर मारपीट की। बराबर में चारपाई पर सो रही पत्नि ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की तीनों भाईयों ने रामसिंह पर चाकुओं से ताबडतोड बार कर दिये। शोर शराबा की आवाज पर पहुंचे पडोस व परिजनों को आता देख तीनों सगे भाई गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये थे। जेवर कोतवाली पुलिस  (Jewar Kotwali Police) ने बीती रात गांव थोरा के तिराहे से घटना के मुख्य आरोपी विशाल को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त आलाकत्ल व नाजायज चाकू व डंडा को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है। मुख्य आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है की रामसिंह हत्याकांड में वाछिंत चल रहे रवि व अमन को पकडने के लिये पुलिस की टीम संदिग्ध स्थानों पर दविश दे रही है ।
अगली खबर पढ़ें

Noida : स्क्रीन लगाकर देखा शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony)

Noida : स्क्रीन लगाकर देखा शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:15 AM
bookmark
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) के शपथ समारोह को नोएडा के सेक्टर-18  (Secot-18) मोबाइल हाउस मार्किट (Mobile House Market) ने स्क्रीन लगाकर बीजेपी, कार्यकर्ताओ, नगरवासियों एवं व्यापारियों ने देखा। शपथ ग्रहण देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इस ख़ुशी में एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई Congratulations दी। कार्यक्रम में कुलदीप गुप्ता, (Kuldeep Gupta) संजय बाली, डिम्पल आनंद, चमन अवाना, वीरेश तिवारी, मित्रा शर्मा, रमेश माहवार, राहुल प्रधान, सुनील कुमार, चुन्नू पांडेय, अशोक नारायण शर्मा, सौरभ अग्रवाल, सौरभ चौहान, जगदीश अवाना, संदीप कुमार, अनुराधा समेत काफी संख्या में उपस्थित रहे।