नोएडा हिन्‍दी खबर, 01 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा हिन्‍दी खबर, 01 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2025 11:27 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 01 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यूपी रेरा रजिस्ट्री नहीं करा सका तो दीवानी न्यायालय में चलेगा केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश भूसंपदा विलियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) अगर धारा-24 के तहत खरीदार को फ्लैट पर रजिस्ट्री के साथ कब्जा नहीं दिला पाएगा तो केस दीवानी न्यायालय के पास भेजा जाएगा। इस संबंध में यूपी रेरा ने हाल में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। हालांकि उससे एक पहले यूपी रेरा के न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ नियमों के तहत कब्जा दिलाने की कार्रवाई करेगी। फ्लैट पर कब्जा नहीं देने पर यूपी रेरा फ्लैट को कुर्क कर रजिस्ट्री कराएगा। इसके लिए अवर अभियंता को नामित किया है। यूपी रेरा में इस समय 58 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी है। यूपी रेरा इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर चुका है।

जिनमें बिल्डरों को फ्लैट पर कब्जा देने, देरी से कब्जा देने पर ब्याज समेत जुर्माना देने आदि तरह के आदेश हैं, लेकिन बिल्डर यूपी रेरा के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस पर खरीदार यूपी रेरा की धारा-24 के तहत आदेश का पालन कराने की अपील कर रहे हैं। इन मामलों पर न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ सुनवाई कर रही है। अब यूपी रेरा ने एक एसओपी जारी की है। इसमें कहा है कि अगर बिल्डर आदेश का पालन नहीं करता है तो फिर पीठ आदेश का पालन कराने के लिए बिल्डर को नोटिस जारी करेगी। रजिस्ट्री कराने पर कार्रवाई खत्म हो जाएगी, लेकिन यूनिट को कुर्क कर रिसीवर नियुक्त किया जाएगा। खरीदार से रजिस्ट्री के कागजात जमा कराए जाएंगे और सब रजिस्ट्रार कार्यालय से स्टाम्प व पंजीकरण शुल्क की जानकारी ली जाएगी। संबंधित प्राधिकरण की तरफ से भी नामित अधिकारी को बुलाया जाएगा। उसके बाद रजिस्ट्री कराई जाएगी। खरीदार से पंजीकरण शुल्क रजिस्ट्री के समय जमा कराया जाएगा। वहीं यूपी रेरा ने अवर अभियंता को रजिस्ट्री कराने कब्जा दिलाने के लिए नामित किया।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कुत्ते को उठाने पहुंची टीम का विरोध, हुआ हंगामा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 की पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में आक्रामक लावारिस कुत्ते को पकड़ने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। एक घंटे तक चले शोर-शराबे के बीच पहुंची ने लोगों को शांत कराया। हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि कई लावारिस कुत्ते हैं जो आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं। एक कुत्ता अधिक आक्रामक हो गया। उसे पकड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण से मांग की गई थी। शुक्रवार शाम पांच बजे जब प्राधिकरण की टीम पहुंची तो सोसाइटी के कुछ निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। दूसरा पक्ष भी आ गया। इससे काफी देर तक हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में भी रात नौ बजे से दो बजे तक बाहरी डॉग लवर्स ने हंगामा किया था।

Hindi News:

अमर उजाला ने 01 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “जन्मदिन की पार्टी में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर-134 जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के फ्लैट में शनिवार रात एक युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली। फ्लैट में जन्मदिन पार्टी का आयोजन था जिस दौरान युवक के दोस्त भी मौजूद थे। युवकों ने पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में इलाज बताया। घायल का निजी अस्पताल आईसीयू में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर नजर है लेकिन अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजन एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खानपुर निवासी 25 वर्षीय विक्रम ठाकुर सोसाइटी में किराये का फ्लैट लेकर दोस्तों के साथ रहता है। पहले वह कैब चलाता था लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कोई काम नहीं कर रहा था। शनिवार को विक्रम के एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसमें आठ-10 युवक शामिल हुए। पार्टी रात दो बजे तक चलती रही। इस दौरान विक्रम अपने कमरे में गया और गेट बंद कर पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली। बाकी दोस्तों ने उस कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पर फर्श पर पड़ा था। दोस्त उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आगे जरूरत पड़ने पर पार्टी में शामिल युवकों से भी पूछताछ की जाएगी।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 01 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार, प्रधानमंत्री से मांगा समय” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। इसका निर्माण 90 प्रतिशत हो गया है। शेष 10 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चालू होने की संभावना है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय लेने को मुख्यमंत्री स्तर से पत्र भेज दिया है। प्रधानमंत्री का समय मिलते ही उद्घाटन की तिथि घोषित हो जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एटीसी टावर और एयरो ब्रिज के निर्माण के ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्यों को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड दीपावली से पहले पूर्ण कराने के लक्ष्य को लेकर काम में जुटी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा फिल्म सिटी के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं। यापल ने अक्टूबर के अंत में उद्घाटन कार्यक्रम और लोगों के आने जाने और सभा स्थल के अलावा वाहनों की पार्किंग सहित अन्य जरूरी कामों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बिहार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विकास के माडल को धार देने के लिए सरकार देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे तो यहां के विकास के माडल को मतदाताओं के सामने रख उन्हें लुभाने का प्रयास करेंगे। यूपी से सटे दिल्ली और हरियाणा में भी भाजपा की सरकारें होने और पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा से लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटने का अनुमान है। एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। एयरपोर्ट की 29,500 करोड़ रुपये निर्माण लागत से साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान के व्यापार और उद्योगों को उड़ान मिलेगी।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “बंद फ्लैट की बालकनी में लगी आग” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 110 स्थित लोट्स पनास सोसायटी में शनिवार शाम को बंद फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। बालकनी से लपटें उठती देख लोगों ने रखरखाव टीम को सूचना दी। टीम ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण किसी का बालकनी में सिगरेट आदि फेंकना बताया जा रहा है। सेक्टर 110 की लोट्स पनास सोसायटी में 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट है। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। फ्लैट में लोग मौजूद नहीं थे। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने से पहले सोसायटी की टीम ने आग को बुझा दिया था।

Noida News:

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के सभी समाचार, 30 अगस्त के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा के सभी समाचार, 30 अगस्त के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 30 अगस्त को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री का दौरा आज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कंपनी में शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना प्रस्तावित है। राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों व पुलिस बल के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन व अन्य सिस्टम का निर्माण करती है। दौरे को लेकर नोएडा प्राधिकरण शुक्रवार को पूरे दिन तैयारियों में जुटा रहा। सीईओ डॉ. लोकेश एम समेत अन्य अधिकारियों ने फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण व दौरा किया। सुबह से देर शाम तक अधिकारी सक्रिय रहे। 12 घंटे में कई बार निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए गए।

अधिकारियों ने सड़क मार्ग से आने व जाने के संभावित रूट का भी निरीक्षण किया। सड़कों को आनन- फानन में दुरुस्त कराया गया और सफाई भी करवाई गई। बारिश की संभावना के मद्देनजर जलभराव नहीं हो इसके लिए जलनिकासी सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। डीएनडी से फेज-2 और फेज-2 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक अलग-अलग जगहों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “मंझावली पुल एप्रोच रोड का एक माह में शुरू होगा निर्माण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षिप्त मंझावली पुल की एप्रोच सड़क का निर्माण लगभग एक माह में शुरू हो जाएगा। नई सड़क बनाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। टेंडर अवार्ड कर बारिश के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। शुरुआत में 3.2 किमी की चार लेन की सड़क चौड़ीकरण का काम होगा। साथ ही साथ 1.7 किमी की नई सड़क के लिए भूमि खरीद प्रक्रिया भी चल रही है। ग्रेटर नोएडा के जगनपुर-अफजलपुर, अट्टा गुजरान और मुरसदपुर गांव में भूमि खरीद की प्रक्रिया चल रही है। मंझावली गांव से और ग्रेनों के ईकोटेक-1 स्थित यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से यह जुड़ेगी। हरियाणा की ओर से पुल निर्माण और यमुना पुल के बाद 600 मीटर रोड का निर्माण हो चुका है। उत्तर प्रदेश की ओर यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड तक 4.9 किमी की रोड बननी है। इसमें यूपी में 1.7 किमी रोड के लिए भूमि खरीद प्रक्रिया लगभग 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। विभाग की ओर से दो सप्ताह पूर्व टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। जल्द ही टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो बारिश का मौसम खत्म होते हो लगभग एक माह टेंडर अवार्ड कर सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। पहले चरण में 3.2 किमी की सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। वर्तमान में यह दो लेन है, जिसे चार लेन का बनाया जाएगा।

Hindi News:

अमर उजाला ने 30 अगस्त 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “बच्चे को इतना पीटा कि रैकेट टूट गया, गाल फटा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  ग्रेनो वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में बुधवार रात बैडमिंटन नहीं खिलाने पर युवक ने रैकट से इतना पीटा कि बच्चे का गाल फट गया। सिर में चोटें आई हैं। इसमें बैडमिंटन रैकेट भी टूट गया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी अंकुर त्यागी को गिरफ्तार करने के बाद शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की। सोसाइटी निवासी पुष्कर सिंह का कहना है कि उनका बेटा कार्तिकेय सिंह (13) दोस्तों के साथ कोर्ट पर खेल रहा था। उसी दौरान सोसाइटी निवासी अंकुर त्यागी आया। उसने बच्चों के साथ जबरन खेलने का दबाव बनाने लगा। जब कार्तिकेय और उसके दोस्तों ने साथ खिलाने से इन्कार कर दिया तो आरोपी ने बैडमिंटन रैकेट से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में उनके बेटे का गाल फट गया। उनका आरोप है कि अंकुर ने कार्तिकेय को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। इसी दौरान बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर बचाया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में गाल और सिर पर चोटों की पुष्टि हुई

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 30 अगस्त 2025 का प्रमुख समाचार “किरायेदार के विवाद में चाचा-भतीजे में चले लाठी-डंडे, वीडियो प्रसारित” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में किरायेदार के विवाद में चाचा-भतीजे आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। पुलिस का कहना है कि मामला दो सप्ताह से ज्यादा पुराना है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। उधर, पुलिस ने डंडे मारने वाले आरोपित का शांतिभंग में चालान किया है। बहलोलपुर गांव में दो भाई संजय व महेश रहते हैं। पड़ोस में चाचा शीशपाल भी रहते हैं। दोनों मकान किराये पर देते हैं। संजय के किरायेदार के साथ शीशपाल के बेटे ने नशे में मारपीट की थी। जानकारी पर संजय व महेश ने नाराजगी जताई थी। इसे लेकर संजय व शीशपाल के स्वजन में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दोनों परिवार के लोग आमने-सामने आ गए थे। 44 सेकेंड के वीडियो में एक युवक लोगों को बार-बार डंडे मार रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट व पत्थर मार रहे हैं। एक युवती हाथ में डंडा व क्रिकेट बैट लाते दिख रही है। तभी कुछ लोग मौके पर पहुंचते हैं व दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास करते हैं। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। दोनों पक्षों ने लिखित समझौता हो गया था। वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में संजय का शांतिभंग में चालान किया है।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में जीरो एफआइआर के आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में जिला न्यायालय ने बीटा दो कोतवाली पुलिस को जीरो एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने कोतवाली प्रभारी को एक सप्ताह में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही केस की विवेचना थाना विभूति खंड लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर करने को आदेशित किया है। जहां पहले से मुकदमा दर्ज है। अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025 की सुबह एक टीवी चैनल पर मुस्लिम स्कालर व आल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष बताए जाने वाले मौलाना साजिद रसीदी का वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें उन्होंने डिंपल यादव को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से न केवल एक महिला सांसद का अपमान हुआ। बल्कि देशभर की करोड़ों महिलाओं की गरिमा भी आहत हुई। इस टिप्पणी से सांप्रदायिक तनाव फैलने और शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा भी पैदा हो गया था।

Noida News:

अगली खबर पढ़ें

नोएडा की ताज़ा ख़बरें, 29 अगस्त के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा की ताज़ा ख़बरें, 29 अगस्त के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Aug 2025 10:37 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 29 अगस्त को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कल नोएडा आएंगे रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा आएंगे। दोनों फेज-2 स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से नोएडा के सेक्टर-113 आएंगे। यहां प्राधिकरण की ओर से हेलीपैड बनाने का काम जोरशोर से शुरू कराया गया है। यहां से वह करीब दो किमी दूर स्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री डिफेंस उत्पाद व ड्रोन बनाने वाली कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह भी बताया गया कि पूरा कार्यक्रम रक्षा मंत्री का है इसमें मुख्यमंत्री का भी आगमन हो रहा है। इसके अलावा एक अन्य कंपनी की ओर से नोएडा स्टेडियम के कार्यक्रम में उसी दिन शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री के आने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम के बाबत किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। वहीं मुख्यमंत्री के शहर में आगमन को देखते हुए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्राधिकरणों के साथ बैठक आदि कर सकते हैं। अभी इस बाबत किसी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 25 सितंबर से एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस बाबत समीक्षा हो सकती है। मुख्यमंत्री के आगमन के बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “करंट से युवक की मौत, परिजनों हत्या का आरोप लगा किया हंगामा ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में कार धोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से चालक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जैतपुर चौराहे पर करीब चार घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किंया। मार्ग बंद रहने से वाहन लंबी कतारों में फंसे रहे।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरेंद्र कुमार (32) पत्नी मालती देवी, दो बच्चे क्षितिज (11) व दीपेश (9) के साथ जैतपुर गांव में रहते थे। वह जैतपुर स्थित कार वाशिंग सेंटर में चालक थे। छह साल से 18 हजार रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे थे। पिछले कई माह से उन्हें वेतन नहीं मिला था। भाई राहुल कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कार वाशिंग सेंटर से मालिक का फोन आने पर सुबह करीब 6:30 बजे वह वेतन लेने के लिए पहुंचे। आरोप है कि यहां वाशिंग सेंटर के मालिक ने बिजली के तार से करंट लगा दिया फिर दुकान के सामने भाई को फेंक दिया। गांव का एक युवक वहां से गुजरा तो उसने घटना की जानकारी दी।

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हरेंद्र को पास के ग्रीन सिटी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार वाशिंग सेंटर के मालिक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर धमकी देनी शुरू कर दी।

हरेंद्र की मौत से नाराज परिजन शव को सुबह करीब साढ़े 10:30 बजे जैतपुर गोल चक्कर पर लेकर पहुंच गए। यहां उन्होंने 130 मीटर रोड को बंद कर दिया। इस कारण कुछ देर में मार्ग पर जाम लगने लगा। सूचना पर एसपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी सेंट्रल नोएडा बीएस वीर और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे। कुछ देर बाद अन्य थानों की फोर्स और पीएसी की टीम पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने काफी देर तक शव को उठने नहीं दिया।

Hindi News:

अमर उजाला ने 29 अगस्त 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 3:50 मिनट में बच्चों को चाइल्ड पीजीआई पहुंचाया” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली के नजफगढ़ के अस्पताल में जन्मे जुड़वा बच्चों को आपातकाल में करीब छह किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया। यातायात पुलिस ने रात 8:37 बजे डीएनडी से चाइल्ड पीजीआई तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को महज तीन मिनट 50 सेकंड में पहुंचाने में मदद की। बच्चे के परिवार ने यातायात पुलिस की सराहना की। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली के सेपलिंग अस्पताल में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। बच्चों को सांस लेने में दिक्कत समेत कई परेशानी हुईं तो चिकित्सकों ने बच्चों को नोएडा के चाइल्ड पीजीआई रेफर कर दिया। परिवार एंबुलेंस में बच्चों को लेकर चल पड़े। रास्ते में लाल बत्ती व यातायात धीमा मिला। बच्चों के रोने पर वे घबरा गए। दिल्ली पुलिस को बच्चों की परेशानी से अवगत कराया। दिल्ली कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद नोएडा यातायात पुलिस सक्रिय हो गई। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल डीएनडी से चाइल्ड पीजीआई तक करीब छह किमी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जगह-जगह पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 29 अगस्त 2025 का प्रमुख समाचार “सैंडविच में निकला ग्लव्स, जताई नाराजगी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  आनलाइन खाना डिलीवरी करने वाले एप के से सेक्टर 45 के एक रेस्तरां से ग्राहक को 712 रुपये खर्च कर दो सैंडविच मंगाना महंगा पड़ गया। एक सैंडविच में ग्लव्स निकला। ग्राहक ने एक्स पर पोस्ट कर एप, रेस्तरां प्रबंधन व खाद्य सुरक्षा विभागीय अधिकारी से शिकायत कर नाराजगी जताई। उधर, रेस्तरां प्रबंधन ने घटना को निराशाजनक बताया है। पीड़ित को मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है।

सतीश सारावागी ने सैक्टर 45 के रेस्तरां से बुधवार को आनलाइन दो सैंडविच आर्डर किए थे। आर्डर घर पहुंचने पर उन्होंने खाने के लिए सैंडविच खोला तो एक में पालीथिन का बना ग्लव्स निकला। यह देखकर वह चौंक गए। इतने पैसे खर्च करने पर भी खाने के आर्डर में स्वच्छता नहीं मिली। नामी रेस्तरां में हाइजीन की कसौटी पर सवालिया निशान लग गए। उन्होंने सैंडविच का फोटो एक्स पर पोस्ट कर एप और रेस्तरां प्रबंधन को टैग कर आपत्ति जताई। रेस्तरां प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। अपनी गुणवत्ता टीम के साथ गहनता से जांच कर रहे हैं। रेस्तरां की रसोई को जांच के लिए चिह्नित किया है। पीड़ित से संपर्क करे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “आनलाइन ट्रैवल कार्ड में इंजीनियर ने गवाए अपडेट कराने 9.63 लाख” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा सेक्टर 78 सनसाइन हिलोज सोसायटी के सेवानिवृत्त इंजीनियर जगत पाल ने इंस्टाग्राम पर ट्रैवल कार्ड अपडेट कराने का विज्ञापन देख अनजान लिंक पर क्लिक कर जानकारी की। अगले दिन ठगों का फोन आने पर एपीके फाइल डाउनलोड कर निजी जानकारी दे दी। ठगों ने बातों में फंसाकर आधे घंटे में 15 बार में 9.63 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। इंजीनियर ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सेवानिवृत्त इंजीनियर जगत पाल के पास अमेरिकन एक्सप्रेस का ट्रैवल कार्ड उपयोग करते हैं। उन्होंने आठ जुलाई को इंस्टाग्राम पर कार्ड अपडेट करने संबंधी विज्ञापन देखा। खुद का भी कार्ड अपडेट कराने को लिए क्लिक कर जानकारी प्राप्त करनी चाही, लेकिन एक दो स्टेप के बाद लिंक खुलना बंद हो गया। अगले दिन उनके पास एक काल आई। काल करने वाले ने खुद को कंपनी कर्मी बताया। उसने कार्ड का आनलाइन आवदेन करने के लिए एक लिंक भेजा। उन्होंने ठग के बताए निर्देशानुसार फार्म भर दिया। जैसे जैसे कहता जाता। इंजीनियर वैसे-वैसे करते जाते। तकनीकि दिक्कत आने की बात कहकर कई बार आवेदन भरवाए, लेकिन वह यह नहीं समझ पाए कि आरोपित उनके बैंक खाते से रकम निकाल रहा है। करीब आधे घंटे बाद ठग की काल समाप्त हो गई।

कुछ देर बाद देखा कि मोबाइल में कुछ दिक्कत आ रही है। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर चालू किया तो बैंक खाते से 9.63 लाख रुपये कटने के 15 मैसेज थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पीड़ित का दावा है कि ठगों ने नेटबैकिंग का एक्सेस प्राप्त कर रकम को निकाली। साइबर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी की रकम वाले बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Noida News: