नोएडा हिन्दी खबर, 01 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 01 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यूपी रेरा रजिस्ट्री नहीं करा सका तो दीवानी न्यायालय में चलेगा केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश भूसंपदा विलियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) अगर धारा-24 के तहत खरीदार को फ्लैट पर रजिस्ट्री के साथ कब्जा नहीं दिला पाएगा तो केस दीवानी न्यायालय के पास भेजा जाएगा। इस संबंध में यूपी रेरा ने हाल में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। हालांकि उससे एक पहले यूपी रेरा के न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ नियमों के तहत कब्जा दिलाने की कार्रवाई करेगी। फ्लैट पर कब्जा नहीं देने पर यूपी रेरा फ्लैट को कुर्क कर रजिस्ट्री कराएगा। इसके लिए अवर अभियंता को नामित किया है। यूपी रेरा में इस समय 58 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी है। यूपी रेरा इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर चुका है।
जिनमें बिल्डरों को फ्लैट पर कब्जा देने, देरी से कब्जा देने पर ब्याज समेत जुर्माना देने आदि तरह के आदेश हैं, लेकिन बिल्डर यूपी रेरा के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस पर खरीदार यूपी रेरा की धारा-24 के तहत आदेश का पालन कराने की अपील कर रहे हैं। इन मामलों पर न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ सुनवाई कर रही है। अब यूपी रेरा ने एक एसओपी जारी की है। इसमें कहा है कि अगर बिल्डर आदेश का पालन नहीं करता है तो फिर पीठ आदेश का पालन कराने के लिए बिल्डर को नोटिस जारी करेगी। रजिस्ट्री कराने पर कार्रवाई खत्म हो जाएगी, लेकिन यूनिट को कुर्क कर रिसीवर नियुक्त किया जाएगा। खरीदार से रजिस्ट्री के कागजात जमा कराए जाएंगे और सब रजिस्ट्रार कार्यालय से स्टाम्प व पंजीकरण शुल्क की जानकारी ली जाएगी। संबंधित प्राधिकरण की तरफ से भी नामित अधिकारी को बुलाया जाएगा। उसके बाद रजिस्ट्री कराई जाएगी। खरीदार से पंजीकरण शुल्क रजिस्ट्री के समय जमा कराया जाएगा। वहीं यूपी रेरा ने अवर अभियंता को रजिस्ट्री कराने कब्जा दिलाने के लिए नामित किया।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कुत्ते को उठाने पहुंची टीम का विरोध, हुआ हंगामा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 की पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में आक्रामक लावारिस कुत्ते को पकड़ने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। एक घंटे तक चले शोर-शराबे के बीच पहुंची ने लोगों को शांत कराया। हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि कई लावारिस कुत्ते हैं जो आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं। एक कुत्ता अधिक आक्रामक हो गया। उसे पकड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण से मांग की गई थी। शुक्रवार शाम पांच बजे जब प्राधिकरण की टीम पहुंची तो सोसाइटी के कुछ निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। दूसरा पक्ष भी आ गया। इससे काफी देर तक हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में भी रात नौ बजे से दो बजे तक बाहरी डॉग लवर्स ने हंगामा किया था।
Hindi News:
अमर उजाला ने 01 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “जन्मदिन की पार्टी में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-134 जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के फ्लैट में शनिवार रात एक युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली। फ्लैट में जन्मदिन पार्टी का आयोजन था जिस दौरान युवक के दोस्त भी मौजूद थे। युवकों ने पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में इलाज बताया। घायल का निजी अस्पताल आईसीयू में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर नजर है लेकिन अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजन एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खानपुर निवासी 25 वर्षीय विक्रम ठाकुर सोसाइटी में किराये का फ्लैट लेकर दोस्तों के साथ रहता है। पहले वह कैब चलाता था लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कोई काम नहीं कर रहा था। शनिवार को विक्रम के एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसमें आठ-10 युवक शामिल हुए। पार्टी रात दो बजे तक चलती रही। इस दौरान विक्रम अपने कमरे में गया और गेट बंद कर पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली। बाकी दोस्तों ने उस कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पर फर्श पर पड़ा था। दोस्त उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आगे जरूरत पड़ने पर पार्टी में शामिल युवकों से भी पूछताछ की जाएगी।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 01 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार, प्रधानमंत्री से मांगा समय” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। इसका निर्माण 90 प्रतिशत हो गया है। शेष 10 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चालू होने की संभावना है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय लेने को मुख्यमंत्री स्तर से पत्र भेज दिया है। प्रधानमंत्री का समय मिलते ही उद्घाटन की तिथि घोषित हो जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एटीसी टावर और एयरो ब्रिज के निर्माण के ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्यों को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड दीपावली से पहले पूर्ण कराने के लक्ष्य को लेकर काम में जुटी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा फिल्म सिटी के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं। यापल ने अक्टूबर के अंत में उद्घाटन कार्यक्रम और लोगों के आने जाने और सभा स्थल के अलावा वाहनों की पार्किंग सहित अन्य जरूरी कामों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बिहार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विकास के माडल को धार देने के लिए सरकार देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे तो यहां के विकास के माडल को मतदाताओं के सामने रख उन्हें लुभाने का प्रयास करेंगे। यूपी से सटे दिल्ली और हरियाणा में भी भाजपा की सरकारें होने और पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा से लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटने का अनुमान है। एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। एयरपोर्ट की 29,500 करोड़ रुपये निर्माण लागत से साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान के व्यापार और उद्योगों को उड़ान मिलेगी।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “बंद फ्लैट की बालकनी में लगी आग” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 110 स्थित लोट्स पनास सोसायटी में शनिवार शाम को बंद फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। बालकनी से लपटें उठती देख लोगों ने रखरखाव टीम को सूचना दी। टीम ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण किसी का बालकनी में सिगरेट आदि फेंकना बताया जा रहा है। सेक्टर 110 की लोट्स पनास सोसायटी में 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट है। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। फ्लैट में लोग मौजूद नहीं थे। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने से पहले सोसायटी की टीम ने आग को बुझा दिया था।
Noida News:
Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 01 सितंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यूपी रेरा रजिस्ट्री नहीं करा सका तो दीवानी न्यायालय में चलेगा केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश भूसंपदा विलियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) अगर धारा-24 के तहत खरीदार को फ्लैट पर रजिस्ट्री के साथ कब्जा नहीं दिला पाएगा तो केस दीवानी न्यायालय के पास भेजा जाएगा। इस संबंध में यूपी रेरा ने हाल में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। हालांकि उससे एक पहले यूपी रेरा के न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ नियमों के तहत कब्जा दिलाने की कार्रवाई करेगी। फ्लैट पर कब्जा नहीं देने पर यूपी रेरा फ्लैट को कुर्क कर रजिस्ट्री कराएगा। इसके लिए अवर अभियंता को नामित किया है। यूपी रेरा में इस समय 58 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी है। यूपी रेरा इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर चुका है।
जिनमें बिल्डरों को फ्लैट पर कब्जा देने, देरी से कब्जा देने पर ब्याज समेत जुर्माना देने आदि तरह के आदेश हैं, लेकिन बिल्डर यूपी रेरा के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस पर खरीदार यूपी रेरा की धारा-24 के तहत आदेश का पालन कराने की अपील कर रहे हैं। इन मामलों पर न्याय निर्णायक अधिकारी की पीठ सुनवाई कर रही है। अब यूपी रेरा ने एक एसओपी जारी की है। इसमें कहा है कि अगर बिल्डर आदेश का पालन नहीं करता है तो फिर पीठ आदेश का पालन कराने के लिए बिल्डर को नोटिस जारी करेगी। रजिस्ट्री कराने पर कार्रवाई खत्म हो जाएगी, लेकिन यूनिट को कुर्क कर रिसीवर नियुक्त किया जाएगा। खरीदार से रजिस्ट्री के कागजात जमा कराए जाएंगे और सब रजिस्ट्रार कार्यालय से स्टाम्प व पंजीकरण शुल्क की जानकारी ली जाएगी। संबंधित प्राधिकरण की तरफ से भी नामित अधिकारी को बुलाया जाएगा। उसके बाद रजिस्ट्री कराई जाएगी। खरीदार से पंजीकरण शुल्क रजिस्ट्री के समय जमा कराया जाएगा। वहीं यूपी रेरा ने अवर अभियंता को रजिस्ट्री कराने कब्जा दिलाने के लिए नामित किया।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कुत्ते को उठाने पहुंची टीम का विरोध, हुआ हंगामा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 की पैरामाउंट फ्लोरविले सोसाइटी में आक्रामक लावारिस कुत्ते को पकड़ने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। एक घंटे तक चले शोर-शराबे के बीच पहुंची ने लोगों को शांत कराया। हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि कई लावारिस कुत्ते हैं जो आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं। एक कुत्ता अधिक आक्रामक हो गया। उसे पकड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण से मांग की गई थी। शुक्रवार शाम पांच बजे जब प्राधिकरण की टीम पहुंची तो सोसाइटी के कुछ निवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। दूसरा पक्ष भी आ गया। इससे काफी देर तक हंगामा हुआ। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में भी रात नौ बजे से दो बजे तक बाहरी डॉग लवर्स ने हंगामा किया था।
Hindi News:
अमर उजाला ने 01 सितंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “जन्मदिन की पार्टी में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-134 जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के फ्लैट में शनिवार रात एक युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली। फ्लैट में जन्मदिन पार्टी का आयोजन था जिस दौरान युवक के दोस्त भी मौजूद थे। युवकों ने पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में इलाज बताया। घायल का निजी अस्पताल आईसीयू में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर नजर है लेकिन अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजन एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खानपुर निवासी 25 वर्षीय विक्रम ठाकुर सोसाइटी में किराये का फ्लैट लेकर दोस्तों के साथ रहता है। पहले वह कैब चलाता था लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कोई काम नहीं कर रहा था। शनिवार को विक्रम के एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसमें आठ-10 युवक शामिल हुए। पार्टी रात दो बजे तक चलती रही। इस दौरान विक्रम अपने कमरे में गया और गेट बंद कर पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली। बाकी दोस्तों ने उस कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पर फर्श पर पड़ा था। दोस्त उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आगे जरूरत पड़ने पर पार्टी में शामिल युवकों से भी पूछताछ की जाएगी।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 01 सितंबर 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार, प्रधानमंत्री से मांगा समय” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। इसका निर्माण 90 प्रतिशत हो गया है। शेष 10 प्रतिशत कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चालू होने की संभावना है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय लेने को मुख्यमंत्री स्तर से पत्र भेज दिया है। प्रधानमंत्री का समय मिलते ही उद्घाटन की तिथि घोषित हो जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एटीसी टावर और एयरो ब्रिज के निर्माण के ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्यों को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड दीपावली से पहले पूर्ण कराने के लक्ष्य को लेकर काम में जुटी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा फिल्म सिटी के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं। यापल ने अक्टूबर के अंत में उद्घाटन कार्यक्रम और लोगों के आने जाने और सभा स्थल के अलावा वाहनों की पार्किंग सहित अन्य जरूरी कामों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बिहार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विकास के माडल को धार देने के लिए सरकार देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे तो यहां के विकास के माडल को मतदाताओं के सामने रख उन्हें लुभाने का प्रयास करेंगे। यूपी से सटे दिल्ली और हरियाणा में भी भाजपा की सरकारें होने और पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा से लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों के उद्घाटन कार्यक्रम में जुटने का अनुमान है। एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। एयरपोर्ट की 29,500 करोड़ रुपये निर्माण लागत से साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान के व्यापार और उद्योगों को उड़ान मिलेगी।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “बंद फ्लैट की बालकनी में लगी आग” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 110 स्थित लोट्स पनास सोसायटी में शनिवार शाम को बंद फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। बालकनी से लपटें उठती देख लोगों ने रखरखाव टीम को सूचना दी। टीम ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण किसी का बालकनी में सिगरेट आदि फेंकना बताया जा रहा है। सेक्टर 110 की लोट्स पनास सोसायटी में 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट है। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। फ्लैट में लोग मौजूद नहीं थे। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने से पहले सोसायटी की टीम ने आग को बुझा दिया था।
Noida News:







