Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा का निधन

Fpbz67vveaikbmz 10154 4
Greater Noida News Rakesh Sharma assistant district election officer of Gautam Budh Nagar passed away
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Apr 2022 05:07 AM
bookmark

Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (Assistant District Election Officer) राकेश शर्मा का रविवार की सुबह निधन हो गया है. राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) रविवार की सुबह अपने आवास पर खाना खा रहे थे, उसी दौरान उनको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था और इसी वजह से उनका निधन हो गया, ऐसा सूत्रों से पता चला हैं. (Greater Noida News)

उनके निधन के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन (Gautam Budh Nagar District Administration) में दु:ख की लहर दौड़ पड़ी है. आपको बता दू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा काफी समय से जिले में तैनात थे और उन्होंने काफी चुनाव (Election) करवाए हैं. (Greater Noida News)

>> यह भी पढ़े:- Kirori Singh Bainsla: गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा ने 2017 विधानसभा चुनाव (2017 Assembly elections), 2019 लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) और फिर उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव (2022 Assembly elections) सफ़लता से संपन्न करवाया थे. इसके अलावा उनके कार्यकाल में ही जिला पंचायत चुनाव (Zilla Panchayat Election) हुआ है.  (Greater Noida News)

>> यह भी पढ़े:- Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे

आपको बता दू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के रहने वाले थे और काफी समय से वे गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में रह रहे थे. राकेश शर्मा के 2 बेटे और 1 बेटी है. (Greater Noida News)

>> यह भी पढ़े:- Noida Breaking News: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करने आए बाइकर्स को पुलिस ने चेतावनी देकर भेजा वापस
अगली खबर पढ़ें

Noida News : आईपीएल में सट्टे के रैकेट का पर्दाफाश

All team ipl stock 2 min 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:04 AM
bookmark
Noida : नोएडा । थाना फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया। मौके से सट्टे के एक लाख 64 हजार रुपए, 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा दो कारें आदि बरामद हुई हैं। पकड़े गए अभियुक्त पंजाब और कोलकाता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। तभी इन्हें धर दबोचा। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना फेस वन के थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 10 जेजे कॉलोनी में आईपीएल क्रिकेट मैच जो कि पंजाब और कोलकाता के बीच चल रहा था उस पर सट्टा लगा रहे। इमरान उर्फ नासिर, अखिलेश, जावेद ,मोहसीन, परवीन और ताहिर सट्टा लगा रहे थे। तभी पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सट्टेबाज सिकंदराबाद और बुलंदशहर के रहने वाले है। ये विधानसभा चुनाव में भी सट्टा लगा चुके हैं।  साथ ही इन्होंने प्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा उस पर भी सट्टïा लगाया था। --
अगली खबर पढ़ें

Noida News : बीटा-2 के प्रभारी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Image 13 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:08 AM
bookmark
Noida : नोएडा ।  थाना सेक्टर-58 में तैनात रहे और थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न मुकदमों में अच्छी तफ्तीश करने के मामले में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने सौंपा और उन्हें बधाई दी। आलोक कुमार सिंह ने कहा कि थाना सेक्टर-58 में तैनात रहे थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत जो हाल में थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी हैं उनके द्वारा विभिन्न मुकदमों में अच्छी तफतीश करने के मामले में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपराध अनुसंधान प्रशस्ति-पत्र देकर अनिल कुमार राजपूत को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया। इस दौरान अनिल कुमार राजपूत ने पुलिस कमिश्नर को आश्वासन दिलाया कि वह आगे भी इसी प्रकार की सेवाएं करते रहेंगे।