Greater Noida News Live : UP के ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली की आपूर्ति करने वाली प्रसिद्ध कंपनी नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड (NPLC) ने बड़ा ही सराहनीय काम किया है। NPLC ने अपने CSR फंड से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 23 होनहार छात्र-छात्राओं तथा प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया है। सम्मान-पत्र देने के साथ ही साथ ग्रेटर नोएडा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि का ईनाम भी दिया गया है।
NPLC क्या है ?
आपको बता दें कि NPLC कंपनी उत्तर प्रदेश में काम करने वाली प्रसिद्ध बिजली कंपनी है। NPLC कंपनी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करती है। UP में अकेले ग्रेटर नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का अकेला ऐसा शहर है जहां निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रेटर नोएडा शहर को छोडक़र पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली कंपनी UPPCL यानि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन नामक कंपनी बिजली की आपूर्ति का काम करती है। NPLC हर वर्ष ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में CSR फंड से छात्र व छात्राओं को ईनाम देकर सम्मानित करती है।
Greater Noida News Live
10 से 12 हजार रूपये का ईनाम
हाल ही में NPLC ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 23 छात्र-छात्राओं तथा प्रतिभावान खिलाडिय़ों को 10 हजार रूपये से लेकर 12 हजार तक प्रत्येक छात्र-छात्रा व खिलाड़ी को दिए हैं। NPLC के प्रवक्ता के अनुसार 10वीं के छात्रों को 5 हजार रूपये की राशि तथा 12वीं के छात्रों को 10 हजार रूपये की राशि ईनाम के तौर पर दी गयी है। यह धनराशि 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दी गयी है। साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले उन खिलाडिय़ों को भी ईनाम देकर सम्मानित किया गया है जिन खिलाडिय़ों ने अलग-अलग खेलों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस श्रेणी में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 5 हजार रूपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 4 हजार रूपये तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 3 हजार रूपये की राशि ईनाम के तौर पर दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं तथा खिलाडिय़ों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाले जिन छात्र-छात्राओं को ईनाम दिये गये उनके अभिभावकों को भी NPLC के अधिकारियों ने एक समारोह करके सम्मानित किया है। NPLC पिछले 5 वर्षों से यह आयोजन कर रहा है।
खान सर ने कही बड़ी बात “सूरज समुद्र को नहीं सुखा सकता”
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।