Greater Noida : थाना ईकोटेक-3 पुलिस की हिरासत से बीती रात एक शातिर लुटेरा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। हिरासत से लुटेरे के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
Greater Noida News
बीती रात्रि पुलिस ने ग्राम खेड़ी सूरजपुर निवासी राजीव उर्फ राका पुत्र शिवकरण को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी शातिर लुटेरा है। न्यायालय में तारीख पर उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था। एनबीडब्ल्यू वारंट के आधार पर ही पुलिस ने राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हवालात में बंद करने के बजाय मुंशियाने में ही बैठा दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपने काम में लग गए। रात्रि में मौका देख कर राजीव उर्फ राका पुलिस हिरासत से भाग निकला। राजीव को गायब देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसकी तलाश की गई लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।
इस संबंध में डीसीपी राम बदन सिंह का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व थाना सेक्टर 113 पुलिस हिरासत से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।
पुलिसकर्मी दुष्कर्मी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था। इससे पूर्व भी एक अन्य थाने से आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। आरोपियों के हिरासत से फरार होने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।
Exclusive Chetna Manch : भोजपुरी की अश्लीलता के लिए भाजपा नेता जिम्मेदार – नेहा सिंह राठौर
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।