Friday, 20 September 2024

Greater Noida Authority News : लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई के लिए रोस्टर जारी, इन गांवों के किसानों की होगी सुनवाई

    Greater Noida Authority News :अमन भाटी/  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर किसानों की…

Greater Noida Authority News :  लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई के लिए रोस्टर जारी, इन गांवों के किसानों की होगी सुनवाई

 

 

Greater Noida Authority News :अमन भाटी/  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर किसानों की आबादी विनियमावली (लीज बैक) के प्रकरणों को सुलझाने के लिए समिति की सुनवाई जारी है। प्राधिकरण ने सुनवाई से बचे 27 गांवों की सुनवाई का भी रोस्टर जारी कर दिया है।

इन गांवों की होगी सुनवाई

Greater Noida Authority News के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि 05 जुलाई को डाढ़ा और हल्दौना, 12 जुलाई को लुक्सर और चुहड़पुर खादर, 19 जुलाई को बिरौंडा व बिरौंडी चक्रसेनपुर, 26 जुलाई को मायचा व कासना, 2 अगस्त को खोदना खुर्द , 9 अगस्त को डाबरा और थापखेड़ा, 16 अगस्त को फतेहपुर-रामपुर व पाली, 23 अगस्त को रोजा याकूबपुर, 13 सितंबर को जुनपत व घंघौला,  20 सितंबर को तुस्याना व मलकपुर, 27 सितंबर को सिरसा, 4 अक्टूबर को खानपुर , 11 अक्टूबर को खेड़ा चौगानपुर, 18 अक्टूबर को ऐमनाबाद व अजायबपुर,  25 अक्टूबर को तुगलपुर, 8 नवंबर को सैनी और 22 नवंबर को साकीपुर व हजरतपुर के लीजबैक की सुनवाई होगी।

साक्ष्यों के साथ उपस्थित होंगे किसान

एसीईओ ने बताया कि इस सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि पर  किसान साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर अपनी समिति के सामने रख सकता है। अब तक जिन 10 गांवों के बैकलीज प्रकरणों पर सुनवाई हो चुकी है, उनको शीघ्र निस्तारित करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

Greater Noida News : अरुणवीर सिंह ने रखी गौतमबुद्ध नगर की पहली ई-लाइब्रेरी की आधारशिला

#greaternoida #breakingnews #bjp #yogi #noida #हिन्दीखबर #up #upnews #noidabreakingnews

Related Post1