Greater Noida (चेतना मंच)। अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसे में डिलीवरी ब्वॉय सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
Greater Noida
मूल रूप से छतारी बुलंदशहर निवासी (25 वर्षीय) सोनू कुमार पुत्र हाकिम सिंह फूड एक्सप्रेस रेस्टोरेंट में डिलीवरी ब्वॉय का का काम करता था। बीती रात्रि करीब 1:30 बजे वह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में खाने की डिलीवरी देने के लिए गया था। इसके पश्चात वह अपने कमरे पर नहीं लौटा। आज तडक़े जब रेस्टोरेंट्स मालिक उसे खोजते हुए थाना कासना क्षेत्र में पहुंचा तो उसे सोनू कुमार सडक़ किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके पास ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी हुई थी।
रेस्टोरेंट्स मालिक ने इसकी सूचना थाना कासना पुलिस को दी। कासना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दुर्घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक मरा
वहीं थाना दनकौर क्षेत्र के हतेवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बिजेंद्र पुत्र सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बिजेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
Ghaziabad गजब: थाना खुलते ही साफ हो गए कार के टायर
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।