Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmer Protest:24 जून को किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे चंद्रशेखर रावण,किसानों की रिहाई को लेकर किया बड़ा ऐलान

Farmer Protest:

Farmer Protest:

Greater Noida Farmer Protest : अमन भाटी : आजाद समाज पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव  रविंद्र सिंह भाटी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आने वाली 24 तारीख को भीम आर्मी और समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण किसानों के समर्थन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचेंगे। जब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता तब तक चंद्रशेखर  धरना स्थल पर बैठकर किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में सम्मिलित होंगे।

किसानों को डराने और धमकाने का काम कर रही सरकार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 2 महीने से किसान और महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 16 दिन पहले शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तार किए गए किसानों की आज तक  रिहाई नहीं हुई है। सरकार और प्रशासन गांव गांव जाकर किसानों को नोटिस देकर डराने और धमकाने का काम कर रहे है। किसानों की बरसो पहली बसी आबादी को मौके पर जाए बिना प्राधिकरण में बैठकर अधिग्रहण कर लिया है। किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण 13 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आए थे।

रिहाई होने तक धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे चंद्रशेखर रावण 

आजा समाज पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी ने बताया कि 13 जून को किसानों के समर्थन के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण आए थे। उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फैसला लिया गया था कि अगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई नहीं की जाती है तो वह खुद आकर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। इसी के चलते वह 24 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने प्रदर्शन में शामिल होकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठेंगे। और जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।

किसानों की समस्याओं का होना चाहिए निस्तारण

राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण को किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करना चाहिए। साथ ही जो गांव-गांव जाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन उसे बंद करें नहीं तो पूरे देश में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता यही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने पर उपस्थित होंगे। अब किसानों के साथ और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कसाना, कपिल आजाद, जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम, आजा समाज पार्टी और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अमित आजाद उपस्थित रहे।

Greater Noida News : योग दिवस पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने किया हवन

Exit mobile version