Site icon चेतना मंच

Greater Noida: बैंक में गिरवी रखे गोल्ड को छुड़ाने के नाम पर सुनार से 11 लाख रुपये की ठगी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida: (चेतना मंच)। बैंक में गिरवी रखा गोल्ड रिलीज कराने पर 30 प्रतिशत का फायदा होने का लालच देकर एक जालसाज ने सुनार से 11 लाख रुपए रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए हैं।

Greater Noida News

बिसरख के समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले ज्वैलर नितिन रस्तोगी ने गत दिनों थाना बिसरख में सोमेंद्र सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी छपरौला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सोमेंद्र ने उनसे संपर्क कर बताया कि उसने धनवर्षा बैंक में गोल्ड गिरवी रख कर उस पर लोन लिया हुआ है। इस लोन की वह किस्त जमा नहीं कर पा रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

तीन लाख रुपये के फायदे होने का लालच

सोमेंद्र ने नितिन रस्तोगी को झांसा दिया कि अगर वह उन्हें 11 लाख रुपये देकर गोल्ड रिलीज करा देता है तो वह उन्हें 3 लाख रुपए दे देगा। मुनाफे के लालच में उन्होंने सोमेंद्र को गोल्ड छुड़वाने के नाम पर 11 लाख रुपये दे दिए। नितिन रस्तोगी का आरोप है कि सोमेंद्र ने उनसे पैसे लेकर हड़प लिए और गोल्ड नहीं छुड़वाया। इसके बाद जब उन्होंने जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से साफ इनकार कर दिया।

आरोपी ठग गिरफ्तार

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हैबतपुर कब्रिस्तान के पास से मुखबिर की सूचना पर सोमेंद्र को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इसके पास से 4 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

Noida News : चाइल्ड पीजीआई में एक बेड दो बच्चों का इलाज, जमकर हुआ हंगामा

Greater Noida : NTPC प्लांट में करंट लगने से कर्मचारी झुलसा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version