Friday, 3 May 2024

Noida News : चाइल्ड पीजीआई में एक बेड दो बच्चों का इलाज, जमकर हुआ हंगामा

Noida (चेतना मंच)। इलाज में लापरवाही व अन्य विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में बीती…

Noida News : चाइल्ड पीजीआई में एक बेड दो बच्चों का इलाज, जमकर हुआ हंगामा

Noida (चेतना मंच)। इलाज में लापरवाही व अन्य विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में बीती रात जमकर हंगामा हुआ। एक बेड पर दो बच्चों का इलाज किए जाने पर परिजनों ने एतराज जताया था जिस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हो पाया।

Noida News

नोएडा निवासी राहुल के डेढ़ वर्ष के बेटे टीकू की तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार को राहुल अपने बेटे को लेकर सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चे की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एडमिट कर लिया। बच्चे के इलाज की फाइल बनने के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। कुछ समय बाद चिकित्सकों ने टीकू के बेड पर एक अन्य बीमार बच्चे को शिफ्ट कर दिया। इस पर राहुल व उसके परिजनों द्वारा आपत्ति जताने पर स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की।

दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी

राहुल ने अपने बेटे टीकू को डिस्चार्ज कराने के लिए ट्रीटमेंट समरी मांगी तो स्टाफ ने देने से साफ इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान चाइल्ड पीजीआई में हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने के हस्तक्षेप के बाद चाइल्ड पीजीआई के स्टाफ ने बच्चे को डिस्चार्ज कर ट्रीटमेंट समरी परिजनों को दी जिसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर चले गए। इस संबंध में जब चाइल्ड पीजीआई के सीएमएस से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला।

पहले भी हो चुके यहां विवाद

बता दें कि चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में हंगामे का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन यहां स्टाफ द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने तथा मरीज व तीमारदारों से अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं।

Greater Noida : 3 बड़े स्कूलों पर लटकी ग्रेनो की तलवार, आवंटन निरस्त

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post