Saturday, 5 October 2024

Greater Noida Live Today : सेक्टर बीटा वन में 1 महीने से सीवर ओवरफ्लो,गुस्साये निवासियों ने किया हंगामा

  Greater Noida Live Today :ग्रेटर नोएडा शहर को सुंदर शहर में तब्दील करने का सपना शायद अब अधूरा रह…

Greater Noida Live Today : सेक्टर बीटा वन में 1 महीने से सीवर ओवरफ्लो,गुस्साये निवासियों ने किया हंगामा

 

Greater Noida Live Today :ग्रेटर नोएडा शहर को सुंदर शहर में तब्दील करने का सपना शायद अब अधूरा रह जाएगा क्योंकि शहर में समस्याओं के अंबार लगा हुआ हैं। बार-बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर बीटा वन में देखने को मिला है जहां लगातार 1 महीने से सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। निवासियों की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

गंदा पानी एकत्र होने की वजह से पनप रही बीमारियां

Greater Noida Latest News : एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन ब्लॉक  (D & E ) में पिछले एक महीने से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। सीवर ओवरफ्लो होने से चारों तरफ बहुत ज्यादा बदबू आ रही है। वही गंदा पानी सड़कों पर जमा होने की वजह से डेंगू, आयी फ्लू, मलेरिया, उल्टी दस्त जैसी बीमारियां पनप रही है। सेक्टर  बीटा 1 मे सीवर ओवरफ्लो से बहुत बुरा हाल।

लगातार शिकायत करने पर भी नहीं हो रहा निस्तारण

Greater Noida News In Hindi : उन्होंने बताया कि सेक्टर वासियों ने आज एकत्र होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारे भी लगाए। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सेक्टर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं को सेक्टर वासियों  द्वारा लगातार अवगत कराया जा रहा है। उसके बावजूद भी सीवर ओवरफ्लो की समस्याएं कम नहीं हो रही है।

दिखावे के लिए आती है सफाई की मशीनें

Greater Noida Live Today : उनका कहना है कि सफाई करने के लिए मशीन आती है और सिर्फ दिखावे के लिए कार्य करके चली जाती है। सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम जी व मैनेजर विनोद कुमार शर्मा सहायक प्रबंधक पी पी मिश्रा जी से अनुरोध है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं पर कार्य कराने का कष्ट करें। प्रदर्शन करने वाले जैसे हरेन्द्र भाटी, विमलेश चौधरी,मुन्नी देवी, पिंकी, बविता, महेंद्र सिंह, अमन गर्ग, राजेश प्रधान, सचिन, ऋषि पाल, प्रदीप सिंह भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Greater Noida News : पुलिस को लग्जरी गाडिय़ों से स्टंट करने वालों की तलाश

Related Post1