Saturday, 12 April 2025

Greater Noida News : जैतपुर गांव में दबंगों ने मचाया तांडव, चले लाठी-डंडे, थार जीप तोड़ी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर वहां खड़ी थार जीप…

Greater Noida News : जैतपुर गांव में दबंगों ने मचाया तांडव, चले लाठी-डंडे, थार जीप तोड़ी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर वहां खड़ी थार जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कई युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की गई। इलाके में चर्चा है कि महाराणा प्रताप को लेकर की गई जातिसूचक टिप्पणी के बाद दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। वहीं पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में मोमोज खाने के विवाद में यह झगड़ा हुआ है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Greater Noida News :

बीती रात करीब 12 बाइक पर सवार थापखेड़ा  गांव के करीब 35 युवकों ने जैतपुर गांव में धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस युवकों ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक घर के बाहर खड़ी थार जीप में युवकों ने बाइक को से टक्कर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। युवकों ने थार गाड़ी पर जमकर लाठी-डंडे बरसा कर उसके शीशों को भी तोड़ दिये। इस दौरान कुछ युवकों के साथ मारपीट भी की गई। दूसरे गांव के युवकों के तांडव को देखकर जैतपुर गांव के लोग भी इक_ा हो गए और उन्होंने कुछ युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और उनके साथ मारपीट की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सूरजपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में थापखेड़ा गांव निवासी मनीष, अनिल, सुभाष, सचिन, कमल, कुणाल तथा जैतपुर गांव के शुभम, अभिषेक शामिल हैं।

चर्चा है कि सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप और डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में जाटव समाज के लोगों द्वारा महाराणा प्रताप पर गलत टिप्पणी की गई थी। वीडियो की जानकारी मिलने पर जैतपुर के युवकों ने थापखेड़ा के युवकों से इसे डिलीट करने को कहा जिस को लेकर इनका आपस में वाद विवाद हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात हुई घटना उसी विवाद का नतीजा है।

 

वहीं थाना सूरजपुर पुलिस जातिसूचक टिप्पणी के मामले को सिरे से ही नकार रही है। पुलिस का कहना है कि डेल्टा-1 में बीती रात थापखेड़ा गांव के कुछ युवक मोमोज खा रहे थे। इस दौरान वहां जैतपुर गांव के भी कुछ युवक पहुंच गए। किसी बात को लेकर उनके बीच आपसी कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान जैतपुर के युवकों ने थापखेड़ा गांव के कुछ लोगों को पीट दिया था। मारपीट की इस घटना के बाद ही थापखेड़ा के युवकों ने जैतपुर गांव में पहुंचकर मारपीट की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दोनों ही गांव में खासा तनाव बना हुआ है।

International Yoga Day : ईएमसीटी सदस्यों ने बच्चों मनाया योग दिवस

Related Post