Tuesday, 22 April 2025

Greater Noida News: गौर सिटी में बीबीए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा चेतना मंच। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 1 स्थित 7th एवेन्यू सोसाइटी में रहने…

Greater Noida News: गौर सिटी में बीबीए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा चेतना मंच। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 1 स्थित 7th एवेन्यू सोसाइटी में रहने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था छात्र

Greater Noida News:  मूल रूप से ग्राम जगदीशपुर पानी की टंकी बलिया निवासी प्रणव चतुर्वेदी पुत्र कमल कांत चतुर्वेदी 7th एवेन्यू सोसायटी में रह रहा था। आज सुबह जब वह देर तक सो कर नहीं उठा तो उसका दोस्त कौशल त्यागी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचा। कमरे में प्रणव चतुर्वेदी बेसुध पड़ा हुआ था। कौशल त्यागी पड़ोसियों की मदद से प्रणव को यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचा।

Greater Noida News:  पोस्टमार्टम से मिलेगी मौत की जानकारी 

अस्पताल में चिकित्सको ने प्रणव चतुर्वेदी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रणव चतुर्वेदी मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत के बारे में परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बड़ी खबर : प्राधिकरण की टीम पर भीड़ ने किया पथराव, वाहनों में तोड़फोड़

Related Post