Thursday, 12 December 2024

Greater Noida News : शिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति का आधार है : सुरेन्द्र

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है…

Greater Noida News : शिक्षा ही समाज व राष्ट्र  की उन्नति का आधार है : सुरेन्द्र

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि शिक्षा ही समाज, प्रदेश व राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार है। शिक्षक व स्कूल जितने अधिक होंगे हमारा देश व प्रदेश उतना ही उन्नत होगा।
श्री सिंह कल यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थापित किए गए ‘श्री राम यूनिवर्सल स्कूल’ (The Shri Ram Universal School) में सोशल मीडिया लांच के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से दुनिया के छठे बड़े देश के बराबर है, किन्तु यह प्रदेश शिक्षा के मामले में बहुत पीछे छूट गया है। हम जब भी देश के प्रमुख विषयों में कम्पटीशन के रिजल्ट देखते हैं तो उनमें उप्र बहुत पीछे नजर आता है। इस स्थिति में बदलाव के लिए हम सबको मिल-जुलकर प्रयास करने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में व्यापक स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं।

Greater Noida News :

श्री सिंह ने मेरठ मंडल में प्राईमरी स्कूलों में शिक्षण पद्धति में किए जा रहे नए प्रयोगों व पुस्तकालयों की स्थापना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री राम यूनिवर्सल स्कूल शानदार ईमारत व संस्थानों वाले शिक्षण संस्थान कभी एक सपने जैसे होते थे। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र किया और बताया कि वे जिस स्कूल में पढते थे उसमें क्लास रूम तक नहीं थे। नीम के पेड के नीचे टाट पर सीमित संसाधनों में जो तालीम हासिल की उसने कुछ कर गुजरने की लालसा मन में पैदा की और वे आईएएस बने।
उन्होंने श्री राम स्कूल के संस्थापकों को बधाई दी साथ ही कहा कि यह स्कूल देश को अफसर व वैज्ञानिक देने के साथ ही साथ बेहतर इंसान भी देगा।

Social media launch at The Shri Ram Universal School
Social media launch at The Shri Ram Universal School

इस अवसर पर श्री राम यूनिवर्सल स्कूल (टीएसयूएस) नोएडा के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी बिजेंद्र सिंह मुशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत  किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में शानदार इंसान बनेंगे। संस्कारयुक्त शिक्षा स्कूल प्रबंधन की प्राथमिकता होगा। जो छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करने आएंगे वे देश को नई दिशा देने के लिए कृतसंकल्प होंगे। इस अवसर पर (टीएसयूएस) नोएडा के फाउंडर ट्रस्टी अशोक खुराना ने कहा कि खेत में फसल एक साल में तैयार हो जाती है। पेड 10 साल में छाया देने के योग्य होते है। इस स्कूल को यहां तक पहुंचाने में 11 साल लगे है। दो साल कोरोना के थे। उन्होने भी सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। फाउंडर ट्रस्टी योगेंद्र सिंह उर्फ योगी ने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। हम अपने इस मिशन को आगे बढाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे। उन्होने आए हुए अतिथियों का तहे दिल से शुक्रिया किया।

Greater Noida News :

इस अवसर पर (टीएसयूएस) नोएडा के सलाहकार प्रसिद्ध  समाजसेवी  व पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा, श्री राम एजुकेशन स्कूल के सीईओ सीलम सेठ, नवनिर्मित स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति संघमित्रा दास, फाउंडर ट्रस्टी निशांत सिंह, फाउंडर ट्रस्टी अक्षय खुराना, ट्रस्टी यशपाल त्यागी, चेतना मंच के संपादक आर.पी .रघुवंशी ,हर्षवर्धन भदौरिया, जमील अहमद, डा. रीना वर्मा, पूर्व एसीपी हरसरण वर्मा , शुभमचौधरी , कपिल चौधरी ,प्रीति सिन्हा, मोहित चौधरी, अमन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह, हसापुर मेरठ से वरिष्ठ समाजसेवी जयकरण सिंह, कोमोडोर रणवीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुराज सिंह, पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी, नोएडा के पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, कर्मवीर चौधरी, चौधरी अनंगपाल सिंह, फोनरवा के अध्यक्ष योगेद्र शर्मा, अन्नूखान, राजपाल सिंह, संजीव चौधरी, अमित मेरठ, डा. पवन यादव, हितेन्द्र प्रताप सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, सुधाशुं सिंह, सुमित प्रताप सिंह, नेटवर्क-10 के संपादक संजय गोस्वामी, वाईस प्रेसीडेंट रणवीर सिंह, नीरज जैन, संदीप पंवार, सतीश प्रमुख, रामकुमार तंवर, पुरूषोत्तम नागर, त्रिलोक शर्मा, रिंकू नंबरदार, प्रदीप कुमार सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री राम यूनिवर्सल स्कूल की भव्यता ऐसी है कि यदि आप भी देखेंगे तो जरूर चौंक जाएंगे।

Social media launch at The Shri Ram Universal School
Social media launch at The Shri Ram Universal School

परिवार का संकल्प
जब देश गुलाम था। आजादी के परवाने अंग्रेजों के दांत खट्टे करने के लिए अपने आपको कुर्बान करने का संकल्प लेकर दर-दर भटक रहे थे। तब चौधरी बिशन सिंह आजादी के उन परवानों के प्रबल हिमायती थे। अंग्रेजों को इसकी भनक लगी तो बिशन सिंह को लालकिले पर फांसी दे दी। उन्हीं के नाम पर नोएडा का बिशनपुरा गांव स्थापित है। उनकी विरासत को उनके बेटे रामचंद्र ने आगे बढाया। उसी बिशनपुरा गांव के निवासी हैं चौ. बिजेद्र सिंह उर्फ मुंशी जी। समाज में लोगों की मदद करने का जज्बा बिजेंद्र मुंशी के परिवार को जन्म से ही मिला है। उनके भाई जिले सिंह 1991 में बागपत सीट से लोकसभा का चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह के सुपुत्र चौधरी अजित सिंह के सामने लडे थे। इनके एक भाई गजराज सिंह दनकौर के चेयरमैन रहे। इनके एक और भाई कोमोडोर रणवीर सिंह ने अपनी सेवाएं सेना में दी। उन्हें बेहतरीन काम के लिए राष्ट्रपति पदक, विशेष सेवा मेडल समेत अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया है। अपने गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं। गांव में मकानों पर नम्बरिंग के साथ ही स्वच्छता और पीएनजी गैस लाइन गांव में लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। मुंशी जी के छोटे भाई रघुराज सिंह दो बार दादरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इनके एक छोटे भाई बलराज सिंह योग को प्रचारित करने के लिए ग्रामीण इलाकों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे काफी लम्बे समय से योग कर रहे हैं। गुर्जर समुदाय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के मकसद से गुर्जर शोध संस्थान की स्थापना ग्रेटर नोएडा में हुई है। इसमें बिजेंद्र मुंशी की अहम भूमिका रही है। वे इसके संस्थापक अध्यक्ष हैं। अब इस स्कूल की स्थापना कर वे सर्व समाज को मॉर्डन शिक्षा देना चाहते है। उनके दिल में समाज की सेवा का व्यापक संकल्प है।

Related Post