Site icon चेतना मंच

जेवर के विधायक ने गिरते जल स्तर पर जताई चिंता, वृक्षारोपण पर दिया बल

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida : बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वहां पहुंचकर बच्चों से बात की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रबूपुरा का यह महाविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहृदयता से मिला है। सन 2017 से पहले यहां न तो रोजगार के साधन थे और नहीं शिक्षा का कोई समुचित प्रबंध था, लेकिन आज जेवर नई ऊंचाईयों पर है। औद्योगिक इकाईयां यहां अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी जैसी योजनाएं भी आपके क्षेत्र में आने वाले समय में स्थापित होंगी, जिससे पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिलेगा।

Greater Noida News

अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें

जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबुपूरा में स्थित राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता को बताते हुए दिनोंदिन गिर रहे भूजल स्तर को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बच्चों और वहां उपस्थित अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत तथा इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कलाई घड़ी और शॉल भेंट कर, उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ और बच्चियों के साथ डिग्री कॉलेज प्रांगण में वृक्ष रोपित करते हुए कहा कि “पौधा प्रकृति का मानव को दिये गये सबसे बहूमूल्य उपहारों में से एक है, इन्हे संरक्षित अवश्य करें, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।”

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रोफेसर नवीन चांद लोहनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार अग्रवाल, डॉ. निर्देश चौधरी, डॉक्टर अल्पना पोसवाल, अंकित स्वामी, डॉक्टर धर्मेंद्र भाटी, डॉ. ऋचा शुक्ला, अतुल कुमार, डॉ. हरीश पाल भाटी, जितेंद्र कुमार, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ. बबली रानी, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉक्टर अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

कांशीराम कालोनी के निवासियों को मिला सपा एवं किसान नेता का समर्थन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version