Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के ग्राउंड अपार्टमेंट से 2 दिन पूर्व अगवा हुई किशोरी को पुलिस ने गुरुग्राम से सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी को अगवा कर ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida News :
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी किशोरी अपने पिता के साथ गत 21 मई को अपने चाचा के यहां शाहबेरी स्थित ग्राउंड अपार्टमेंट आई थी। शाम के समय किशोरी लापता हो गई। इस पर परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा थाना बिसरख में दर्ज कराया प्रारंभिक जांच पड़ताल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि किशोरी एक युवक व युवती के साथ ऑटो में बैठकर गई है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर किशोरी को गुरुग्राम के सेक्टर-44 में बसी झुग्गी बस्ती से बरामद किया गया। किशोरी को ले जाने वाले आरोपी अजीत पुत्र विजय मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ और जांच पड़ताल में पता चला है कि फायर फ्री मोबाइल गेम के माध्यम से अजीत की 2 वर्ष पूर्व किशोरी से दोस्ती हुई थी। दोनों मोबाइल पर आपस में संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।