Friday, 10 May 2024

Bulandshahr News : बुलंदशहर में बढ़ रहा ठगों का आतंक, ऐसे करते हैं ठगी

बुलंदशहर। जिले में ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।…

Bulandshahr News : बुलंदशहर में बढ़ रहा ठगों का आतंक, ऐसे करते हैं ठगी

बुलंदशहर। जिले में ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये हड़प लिए गए। कुछ दिन पहले एक अन्य व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के नाम पर 27 हजार ठग लिए गए थे। एक अन्य वारदात में ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से चेन और अंगूठी लूट ली। ठगों ने एक बुजुर्ग महिला के भी 10 हजार हड़प लिए।

Bulandshahr News

ठगों ने हड़पे 30 हजार

बुलंदशहर के डीएम रोड पर नंदकिशोर नामक व्यक्ति रहता है। एसएसपी ऑफिस पहुंचकर व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने उसका परिचित बनकर उसे कॉल किया। उसके बाद किसी परेशानी में फंसे होने का दावा करते हुए उससे ऑनलाइन माध्यम से 30 हजार अपने खाते में जमा करा लिए। जब पीड़ित ने मामले की जानकारी मांगी तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर एसएसपी ने साइबर सेल की टीम को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद सामने आया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में सक्रिय गिरोह ने व्यक्ति के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है।

Business News : BPCL के शेयर दिख रहे हैं अच्छे, दर्ज की गई दो फीसदी की तेजी

राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी

एक मामला कोतवाली देहात के गांव कॉल सेना से भी सामने आया। यहां की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि 20 मई को 4 लड़के उसके घर आए। कहा कि उसका राशन कार्ड बनाएंगे। उसके बाद एक मशीन पर उसके अंगूठे के निशान ले लिए। बाद में महिला को पता चला कि उसके 10 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए हैं। महिला का खाता केनरा बैंक में है। वारदात के बाद पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Bulandshahr News

UP Politics: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से बनाई दूरी, अब किससे मिलाएंगे हाथ

पुलिसकर्मी बन लूटी चेन और अंगूठी

एक मामला बुलंदशहर के मोहल्ला सराय दारी से भी सामने आया। जहां पर कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से उसकी चेन और अंगूठी उतरवा ली, जिसके बाद वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बहन के घर खुर्जा गया था। वहां से लौटते वक्त मधुसूदन डेयरी के करीब कुछ लोग पीछे से बाइक पर आए और उन्हें रोक लिया। बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था। उन्होंने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया। कहा वह सादी वर्दी में एक वारदात का खुलासा करने के लिए ड्यूटी पर तैनात है। एक लूट की वारदात हुई है, इसलिए व्यक्ति अपनी सोने की चेन और अंगूठी जेब में रख ले। बाद में ठगों ने पीड़ित से सोने की चेन और अंगूठी देखने के लिए कहा। मौका देखकर ठग वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। एक अन्य मामले में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के नाम पर ठगी की गई।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post