Greater Noida News : ( दादरी )। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर में स्थापित नामी स्कूल की प्रधानाचार्य का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानाचार्य जैसे अहम पद पर तैनात शिक्षका के इस पत्र ने सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों को बेहद चिंतित कर दिया है । अभिभावकों का आरोप है कि जब प्रधानाचार्य को हिन्दी तक ठीक से लिखनी नहीं आती तो फिर उनके बच्चों का भविष्य क्या होगा?
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में सक्रिय दादरी अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है । इस पत्र ने Saint- Hood convent school की पूरी शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है । दादरी अभिभावक संघ के महासचिव मोहित गर्ग के हस्ताक्षर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि बीते दिनों समाचार पत्रों व टी.वी. चैनलों के माध्यम से एक खबर सामने आई थी कि दादरी के एक स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाने पर अध्यापक के द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद से दादरी के नामी सेंट- हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा जी का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां आपके संज्ञान में लाना है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को देखकर क्षेत्र के अभिभावकों व हिंदी प्रेमियों को अत्यंत ठेस पहुंची है।Greater Noida News
पत्र में हैं कई त्रुटियां
पत्र को पढक़र प्रतीत होता है कि पत्र किसी प्रधानाचार्या द्वारा नहीं अपितु अशिक्षित व्यक्ति द्वारा लिखा गया है। यदि यह पत्र सत्यता में सेंट- हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्चा- डॉ. आशा शर्मा के द्वारा ही लिखा गया है तो यह शर्मनाक है। क्योंकि पत्र को लिखने में काफी हद तक त्रुटियां की गई है। पत्र की भाषा के हिसाब से लिखने वाले को मात्राओं का तो छोडि़ए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग तक का ज्ञान नहीं है। जिसे कह सकते हैं कि सी.बी.एस.ई. बोर्ड के स्कूलों की सर्वोच्च पधानाचार्याओं में शुमार डॉ. आशा शर्मा के द्वारा हस्ताक्षरित इस प्रकार अशुद्धियों के साथ पत्र जारी कर मातृ भाषा हिंदी का अपमान किया गया है। इसके अलावा पत्र में स्कूल के मासूम छात्रों के लिए भी दुष्प्रवृति जैसे अनैतिक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जो कि पत्र को हस्ताक्षरित करने वाले पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए किसी भी रूप में सही नहीं है और निन्दनीय है ।
Greater Noida News
बच्चों को कैसी शिक्षा मिलेगी !
Greater Noida News: व्यवसाई के घर 23 लाख की चोरी का खुलासा, घरेलू नौकरानी ने तोड़ा था विश्वास
पत्र में आगे लिखा गया है कि अत: पी.एस.ए. दादरी के आप सम्मानित पदाधिकारीगणों से अनुरोध है कि सर्व प्रथम पत्र की सत्यता की जांच कराएं। यदि पत्र सत्यता में सी.बी.एस.ई. बोर्ड के सर्वोच्च प्रधानाचार्याओं में शुमार सेंट- हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा जी के द्वारा ही लिखा व हस्ताक्षरित किया गया है तो पी.एस.ए. को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस पत्र का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि क्षेत्र के बच्चों को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन मिले और दादरी के स्कूलों पर अभिभावकों का विश्वास बना रहे।
पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
पढ़ें दोनों पत्र
हम Saint- Hood convent school की प्रधानाचार्या द्वारा लिखा गया पत्र तथा उसके जवाब में दादरी अभिभावक संघ द्वारा जारी पत्र आपके सामने रख रहे हैं । पाठक ही तय करें कि दादरी में चल रहे इस नामी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा?
![Greater Noida](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/08/daadri-1.jpg)
![Greater Noida](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/08/leeter.jpg)
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।