Greater Noida News : ग्लोबल होम्योपैथी फाउंडेशन (जीएचएफ) विज्ञान भारती के सहयोग से बक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में द्वितीय होम्योपैथी विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की थीम “सम्पूर्ण आरोग्यम” रही। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत में सुरक्षित स्वास्थ्य देखभाल के समाधान ढूंढने और भारतीय बहुधा स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में होम्योपैथी की शक्ति को मजबूत करने के लिए है। इससे पहले एक सम्मेलन अप्रैल 2023 में हैदराबाद में भारतीय औषधि और तत्वज्ञान संस्थान (आईआईसीटी) में आयोजित किया गया था। अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, शिलांग आदि में सम्मेलन होना प्रस्तावित हैै।
Greater Noida News
सम्मेलन के दौरान डॉ. कृपाल सिंह बक्शी, डॉ. के.जी. सक्सेना, डॉ. जुगल किशोर, डॉ. दीवान हरिश चंद आदि को विशेष सम्मान दिए गए। कोलकाता में आयोजित अंतिम कार्यक्रम में भारत में होम्योपैथी के पिता के रूप में जाने जाने वाले डॉ. महेंद्र लाल सरकार को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य देखभाल में नई दिशा पर होगी विचारधारा
43 प्रमुख वक्ताओं में से विभिन्न चिकित्सा विज्ञान और जैविक विज्ञान के क्षेत्र से उद्घाटन करेंगे। उनकी विचारधारा जनस्वास्थ्य पहलों, जीवाणु संक्रमण प्रतिरोध, और स्वास्थ्य देखभाल में नई दिशाओं पर होगी। विशेष ध्यान होम्योपैथिक शिक्षा और नई चुनौतियों पर दिया जाएगा, जैसे कि विभिन्न वायरल संक्रमण, लंबे समय तक की बीमारियाँ और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल अनुसंधान के पहलुओं पर।
होम्योपैथी को 440 से अधिक देशों में अपनाया जा रहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, होम्योपैथी को 440 से अधिक देशों में अपनाया जा रहा है। भारत में, होम्योपैथी आयुष में चिकित्सा के संघ के एक घटक प्रवाह है। देश में लगभग 250 होम्योपैथिक चिकित्सा कॉलेज हैं। पांच और आधा वर्ष की स्नातक पाठ्यक्रम में लगभग 15000 छात्र प्रवेश लेते हैं। स्नातकोत्तर कोर्स की अवधि 3 वर्ष है।
यह लोग रहे उपस्थित
आयुष मंत्रालय के सलाहकार (होम्योपैथी) डॉ. संगीता दुग्गल, एयूश संगठन के निदेशक डॉ. राज कुमार मांचंदा, दिल्ली एनसीटी सरकार के आयुष निदेशक डॉ. सुभाष कौशिक, होम्योपैथी में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद के महानिदेशक डॉ. एसपीएस बक्शी, बकसन्स ग्रुप के चेयरमैन, इनोवेटिव थॉट फोरम के चेयरमैन और जीएचएफ के पेट्रन श्री एस बी डंगायच, विज्ञान भारती से डॉ. गीता कृष्णन और डॉ. रंजना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। Greater Noida News
#homeopathy #medicines #india #newsupdate #breakingnews #noida
नोएडा पुलिस को लगातार गच्चा दे रही है पाकिस्तान की संदिग्ध महिला सीमा हैदर Noida News
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।