Thursday, 24 April 2025

जेवर एयरपोर्ट के बगल में यीडा की खुल गई लॉटरी, होगी अरबों रुपये की कमाई

Greater Noida News  ग्रेटर नोएडा की बगल में जेवर एयरपोर्ट के पास नया शहर बसा रहे यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण…

जेवर एयरपोर्ट के बगल में यीडा की खुल गई लॉटरी, होगी अरबों रुपये की कमाई

Greater Noida News  ग्रेटर नोएडा की बगल में जेवर एयरपोर्ट के पास नया शहर बसा रहे यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की लॉटरी खुल गई है। यीडा द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास निकाली गई योजना से यीडा को 6 अरब 98 करोड़ रुपये की कमाई होने वाली है। इस कमाई के जरिए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) उत्तर प्रदेश का कमाऊ प्राधिकरण बन गया है।

प्लाटों से मोटी कमाई

आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर 16, 17, 18, 20 तथा सेक्टर 22 डी में आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। 18 अक्टूबर 2023 को 1184 प्लाटों का ड्रा करके 1184 नागरिकों को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। अगले 60 दिनों के अंदर आंटियों को अपने-अपने प्लाट का पूरा पैसा एक मुश्त जमा करना है। यमुना विकास प्राधिकरण ने इस योजना में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लाट, 162 वर्ग मीटर के 260 प्लाट, 200 वर्ग मीटर के 466 प्लाट, 300 वर्ग मीटर के 208 प्लाट, 500 वर्ग मीटर के 24 प्लाट व 1000 वर्ग मीटर के 13 प्लाट, तथा 2000 वर्ग मीटर के 19 प्लाट आवंटित किए गए हैं। इन 1184 प्लाटों के रूप में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 2 लाख 84 हजार वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया है।

 मिलेंगे 6 अरब 98 करोड़ रुपये

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों का रेट 24 हजार 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा है। इस प्रकार दो लाख चौरासी हजार वर्ग मीटर जमीन के आवंटन रेट 24 हजार 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से कुल कीमत 6 अरब 98 करोड़ 64 लाख रुपये बनती है। यह पूरा धन यमुना विकास प्राधिकरण के पास जमा होते ही यीडा को सात अरब रुपये की कमाई हो जाएगी। इस प्रकार से (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक तेजी से कर सकेगा, साथ ही यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) उत्तर प्रदेश का सबसे कमाऊ प्राधिकरण भी बन जाएगा।

वैशाली मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से कपड़ा व्यापारी ने लगाई छलांग,  हुई मौत

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post