Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी के ग्रेटर नोएडा में फर्जी एसटीएफ (STF) कर्मचारी बनकर और राहगीरों को अपनी गाड़ी में बैठाकर रंगदारी वसूलने की घटना में वांछित चल रहे आरोपी को ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, तमंचा, कारतूस व दो हजार रूपए बरामद हुए हैं।
Greater Noida News in hindi
ग्रेटर नोएडा के थाना नालेज पार्क के प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह डी कैथलोन के पास सर्विस रोड पर एक स्विफ्ट कर को रोका गया। कार सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा, कारतूस, 2000 रूपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपांशु उर्फ बंटी उर्फ अंकित निवासी इटावा बताया। पकड़ा गया आरोपी हाल में थाना दादरी क्षेत्र के कांशीराम बिल्डिंग सेक्टर म्यू-2 में रह रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने तथा रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आरोपी दीपांशु ने अपने साथी श्यामवीर उर्फ पिंटू के साथ मिलकर कुछ दिनों पूर्व एलजी गोल चक्कर के पास घूम रहे आर्यन पुत्र सुखबीर को अपनी कार में जबरन बैठा लिया था।
दोनों आरोपियों ने खुद को एसटीएफ कर्मी बात कर उन्हें छोडऩे की एवज में 20,000 रूपये ले लिए थे। इस मामले में पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस नामजद आरोपी दीपांशु की तलाश कर रही थी। Greater Noida
Noida News : ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।