Greater Noida (चेतना मंच)। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंगस्टर में निरुद्ध किए गए आरोपियों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचा रखा था।
Greater Noida News
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि नीरज कुमार पुत्र संतोष सिंह निवासी मोहल्ला रेवाड़ी कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, विकास कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ तथा भूपेंद्र सिंह उर्फ भीम पुत्र जगबीर निवासी हेतलपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का गैंग लीडर नीरज कुमार है और यह गिरोह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
इस गिरोह ने जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा आदि जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी चोरी की बाइकों को सस्ते में बेचने के साथ-साथ उनके पार्ट्स काटकर भी बाजार में बेचते थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की थी।
मोमोज विक्रेता को पीटने वाले बदमाश दबोचे
नोएडा में मोमोज विक्रेता के साथ मारपीट कर 10 हजार रूपये चोरी करने के आरोप में वांछित चल रहे दो बदमाशों को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए रुपये, चाकू व घटना में प्रयुक्त वेगनार कार बरामद हुई है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की एक वेगनर कार में दो बदमाश लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मामूरा चौक के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक वेगनर कार को रुकवाया। कार सवारियों को की तलाशी लेने पर एक चाकू, 10000 रूपये बरामद हुए। पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपने नाम विशाल प्रताप पुत्र प्रेमजीत सिंह व सचिन प्रताप सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह बताया।
थाना प्रभारी के मुताबिक जमीन दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बीते 1 दिसंबर की रात्रि को उन्होंने मोमोज बेचने वाले विक्रेता की दुकान से 10000 रूपये चोरी कर लिए थे। शक होने के आधार पर मोमोज विक्रेता ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी और चाकू दिखाकर दोनों कार लेकर भाग निकले थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
मरूभूमि में सिहासन के लिए शक्ति प्रदर्शन, वसुंधरा के घर विधायकों का जमावड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।