Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जर्जर हालत की लिफ्ट गिरने से 9 लोगों की मौत की घटना अभी पुरानी नहीं हुई है। मात्र दो माह पूर्व 15 सितंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट गिरने से 8 मजदूरों तथा एक लिफ्ट ऑपरेटर की दु:खद मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। यह आरोपी निर्माण कार्य करा रही कंपनी एबीसीसी……. का इंजीनियर है। अब इस फरार आरोपी पर कानून का शिकंजा कसा गया है।
Greater Noida West
इंजीनियर के विरूद्ध वारंट जारी
आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट में 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीमवैली फेज-2 की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से नौ लोगों की मौत के जिम्मेदार इंजीनियर चंदन कुमार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया है। चंदन के कहने पर ही बारिश में रोक के बावजूद जर्जर लिफ्ट चलाई गई थी।
ऐसे हुई थी घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित आम्रपाली की निर्माणाधीन साइट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनबीसीसी काम करा रही थी। इस दौरान 15 सितंबर को बारिश के दौरान यहां लिफ्ट चला दी गई। तकनीकी खामी आने के कारण लिफ्ट 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। हादसे में आठ मजदूरों और एक लिफ्ट ऑपरेटर की मौत हो गई थी। हादसे का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद नौ को नामजद समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले में निर्माण कार्य करा रही गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा, जीएम व एडमिन कॉमर्शियल लवजीत कुमार, फोरमैन राहुल, फिनशिंग फोरमैन मनोज कुमार और सुपरवाइजर का काम देख रहे बोएलाल पासवान को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि लिफ्ट की देखरेख करने वाले अविनाश ने व्हाट्सएप ग्रुप पर पैनल सूखने और बारिश बंद होने तक लिफ्ट नहीं चलाने का संदेश आरोपियों को भेजा था। इसके बावजूद आरोपियों ने इंजीनियर चंदन के कहने पर मजदूरों को सवार करा लिफ्ट चला दी थी। मामले में चंदन को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
जीवन से हार कर नोएडा में 6 लोगों ने कर ली आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।