Site icon चेतना मंच

Greater Noida नए साल में बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा, फायर विभाग कराएगा मुकदमा दर्ज

Greater Noida

Greater Noida

राजकुमार चौधरी

Greater Noida :  नया साल भले ही आम लोगों के लिए खुशियों का तकादा लेकर आए, लेकिन बिल्डरों के लिए 2023 के शुरुआती दौर में बुरी खबर है। फायर विभाग बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। इसकी पटकथा लिखी जा चुकी है।

Advertising
Ads by Digiday

Greater Noida

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में 50 से अधिक बिल्डर अपने प्रोजेक्ट या तो बना रहे हैं, या बना चुके हैं। अकेले नोएडा एक्सटेंशन यानि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तकरीबन साढ़े तीन लाख फ्लैट इन बिल्डरों के विभिन्न प्रोजेक्टों में बनकर तैयार है। कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनमें लोग अपने परिवारों के साथ खौफ के साए में रह रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ ही ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र में भी बिल्डरों के प्रोजेक्ट निर्माण की ओर अग्रसर है।

फायर विभाग के अंतरंग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन 50 निर्माणाधीन कंपनियों में से तकरीबन 27 बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने अग्निशमन विभाग के नियमों की अवहेलना की है। कई बार इन बिल्डरों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद यह बिल्डर सुधारने के लिए तैयार नहीं है।

18 बिल्डरों के खिलाफ फायर विभाग की गुप्त रिपोर्ट बनकर तैयार हो गई है। इन बिल्डरों पर नए साल में मुकदमे दर्ज होंगे। कई बिल्डर हैं, जिनकी जांच अभी लंबित है।

ग्रेटर नोएडा के फायर ऑफिसर ने चेतना मंच को बताया कि किसी भी बिल्डर को अपने प्रोजेक्ट में अग्निशमन विभाग की एनओसी लेने के साथ ही आग से बचाव के सभी उपकरण लगाने अनिवार्य है। जांच के दौरान विभाग को पता चला है कि 19 बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने अग्निशमन विभाग के नियमों का शत-प्रतिशत पालन नहीं किया है। नया साल ऐसे बिल्डरों के लिए परेशानी का सबब लेकर आएगा। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई करने के संकेत फायर विभाग ने दिए हैं।

2 फरवरी को आएगी विशेष टीम
अंतर्राष्ट्रीय शहर की ख्याति प्राप्त कर चुके ग्रेटर नोएडा में आग से बचाव के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं? इसके लिए शासन द्वारा एक विशेष टीम को भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 फरवरी को ये टीम ग्रेटर नोएडा आएगी। यहां आकर कई बिल्डर साइटों का औचक निरीक्षण होगा। उसके बाद यह कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसकी तस्दीक विभाग से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने चेतना मंच से की है।

मिल चुकी है हरी झंडी
पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद गौतम बुध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस कार्यवाही के लिए हरी झंडी दे दी है। नए साल में अग्निशमन विभाग एक अभियान चलाकर शहर की गगनचुंबी इमारतों को आग से बचाव के लिए तैयार करागा।

Noida : MBBS भर्ती में करोड़ों की ठगी के मास्टर माइंड सलाखों के पीछे

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version