Friday, 3 May 2024

Noida : MBBS भर्ती में करोड़ों की ठगी के मास्टर माइंड सलाखों के पीछे

Noida News : सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर सैकड़ों छात्रों से करोड़ों रुपए की…

Noida : MBBS भर्ती में करोड़ों की ठगी के मास्टर माइंड सलाखों के पीछे

Noida News : सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर सैकड़ों छात्रों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली दो शातिर युवतियों सहित तीन जालसाजों को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बकायदा कैरियर जंक्शन कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों की काउंसलिंग कराई। एडमिशन के नाम पर इन जालसाजों ने प्रत्येक छात्र से 15 से लेकर 30 लाख रुपए तक वसूले।

Noida News

एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना सेक्टर-63 प्रभारी अमित कुमार मान व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-62 के गोल चक्कर के पास से तसकीर अहमद खान पुत्र अहमद अली खान निवासी मुरादी रोड बटला हाउस ओखला दिल्ली, रितिक सिंह वेंस उर्फ लवलीन कौर पुत्री श्रीमती गुरदेव कौर निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद व वैशाली पाल पुत्री मूलचंद सिंह निवासी नंदग्राम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूर्व में सेक्टर-63 के डी ब्लॉक में ऑफिस खोलकर छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को यह लोग फोन, मैसेज व इंटरनेट के माध्यम से संपर्क कर अपने ऑफिस में बुलाते थे। ऑफिस में बकायदा छात्रों की काउंसलिंग कराई जाती थी।

इस दौरान आरोपी छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का लालच देकर 15 से 30 लाख रुपए तक वसूलते थे। सैकड़ों छात्रों को फर्जीवाड़े का शिकार बनाने के बाद आरोपी ऑफिस को बंद कर फरार हो गए थे। इस संबंध में चंद्रशेखर पाठक सहित अन्य छात्रों ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इन आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी। अधिकार सेना की प्रवक्ता डा. नूतन ठाकुर ने भी इस कंपनी की जालसाजी पर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा था।

Related Post