Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत गांव नगला जहांनू में कुछ युवकों ने पुराने विवाद में मां बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों व महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Greater Noida News in hindi
ग्रेटर नोएडा के गांव नगला जहानू निवासी खैर मोहम्मद ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि गत 10 सितंबर को उसकी पत्नी बानो खान, बेटे शहरउद्दीन तथा मेहरुद्दीन के साथ जा रही थी। इस दौरान गांव के ही जाकिर, इसराइल, अरमान तथा सबाना ने तीनों को रास्ते में रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गांव के ही सरफुद्दीन व मुस्ताक ने बीच बचाव करते हुए आरोपियो के चंगुल से उसके परिजनों को छुड़ाया। इसके बाद आरोपी मुकदमा दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी देते हो फरार हो गए।
अवैध हथियार समेत बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक रिवाल्वर व कारतूस बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पैरामाउंट गोल चक्कर के पास से विशाल पुत्र प्रेम सिंह को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इसके पास से एक रिवाल्वर, दो कारतूस बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से पहासू जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है और हाल में मंडोबा बिहार आवास विकास योजना थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में रह रहा था। पकड़ा गया आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था।
मंदिर में चोरी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से मंदिर से चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 104 स्थित महर्षि आश्रम रोड के पास से अनित पुत्र जुगल किशोर को गिरफ्तार किया। इसके निशान देही पर मंदिर से चोरी किया गया घरेलू सामान व 1865 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि उसने 11 सितंबर को हाजीपुर स्थित गुरु सहाय मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। Greater Noida News
दनकौर पुलिस ने किया सराहनीय काम, जीवन से हार मान चुके युवक को दी जिंदगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।