Wednesday, 16 October 2024

Lappu Sa Sachin: सीमा और सचिन की जोड़ी कतई ज़हर है,समाज को गलत संदेश दे रहे हैं दोनों: मिथिलेश भाटी

Lappu Sa Sachin : लप्पू सा सचिन कह कर सुर्खियों में आई ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा की मिथलेश भाटी अब…

Lappu Sa Sachin: सीमा और सचिन की जोड़ी कतई ज़हर है,समाज को गलत संदेश दे रहे हैं दोनों: मिथिलेश भाटी

Lappu Sa Sachin : लप्पू सा सचिन कह कर सुर्खियों में आई ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा की मिथलेश भाटी अब सीमा और सचिन से कानूनी लड़ाई लड़ने जा रही है ,हालांकि मिथलेश और उनकी बहन गीता भाटी का कहना है कि सीमा और सचिन ने बेवजह ही छोटी सी बात पर उनको कानूनी नोटिस भेज दिया, जबकि उनका किसी का अपमान करने का इरादा कतई नहीं था । मिथलेश और गीता से बात करने चेतना मंच की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची थी।

Lappu Sa Sachin
Lappu Sa Sachin

चेतना मंच की टीम पहुंची ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा

Lappu Sa Sachin :

Greater Noida में बात चीत के दौरान गीता भाटी और मिथिलेश भाटी ने बताया की ये शब्द उन्होंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने के लिए नहीं बोले बल्कि ये उनकी ग्रामीण भाषा है।  ग्रामीण परिवेश में ऐसे शब्द बोले जाते हैं और अपने बच्चों को भी वो अक्सर ऐसे ही बोलती हैं, साथ ही गीता भाटी ने बताया की मुझे भी लोग मोटी बोलते हैं तो मै भी क्या सब पर केस करू। वहीँ मीडिया के कुछ बेतुके सवालों पर मिथिलेश भाटी भड़क गयी और उन्होंने कहा की उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है और न ही उनको किसी भी चीज़ का भय है।

इंटरव्यू के दौरान एक रिपोर्टर को भी मिथिलेश भाटी ने रोस्ट कर दिया और उन्होंने बताया की फेमस यूटूबेर कैर्री मिनाटी ने उन्हे एक शो के लिए बुलाया था और बोला था की मुझे रोस्ट करिये। गीता भाटी का कहना है की लप्पू और झींगुर शब्द किसी दुबले पतले शांत बच्चे के लिए कहे जाते हैं।

सीमा और सचिन की जोड़ी कतई ज़हर है

सीमा और सचिन की जोड़ी पर सवाल पूछने पर तंज़ कसते हुए मिथिलेश भाटी बोली कि सीमा और सचिन की जोड़ी कतई ज़हर है और आप सभी को अपने लड़कों के लिए चार बच्चों वाली लड़की ही देखनी चाहिए। गीता भाटी ने हमारे रिपोर्टर से बात चीत के दौरान बताया की वो प्यार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जिस गैरकानूनी तरीके से सीमा हैदर तीन देशों की सरहदे लाँघ कर आयी है वो इसके खिलाफ हैं ।

अंजू और ज्योति मौर्या पर भी बोला

Lappu Sa Sachin : उसके अलावा गीता ने अंजू और ज्योति मौर्या के लिए भी कहा की ये महिलाए देश के बच्चों के लिए गलत पैरामीटर सेट कर रही हैं । और इन सभी लोगों के खिलाफ बोलने में उन्होंने कोई डर नहीं है। आपको बता दें की गीता भाटी 12वीं पास हैं और 24 साल की उम्र से वो समाज सेवा का कार्य कर रही हैं । उन्होंने बताया की वो गौतम बुद्ध नगर के भानु संगठन में जिला अध्यक्ष और किसान एकता संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। गीता की सैंडल लौटाओ करके उनका एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है जिसमे वो एक प्रदर्शन कर रही थी और प्रशासनिक साजिश के तहत उनको उठा लिया, जिस दौरान उनका सैंडल गिर गया और उनका वीडियो वायरल हो गया। गीता ने कहा कि गुस्सा अपनों पर होते हैं, लेकिन उनको सचिन की चिंता है कि कही वो फस तो नहीं गया।  उन्होंने बताया की उनकी जान पहचान कई बड़े बड़े अधिकारीयों से हैं और लखीमपुर खीरी से लेकर कन्याकुमारी तक लोग उनको जानते हैं तो ये सब कुछ मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया और मुझे सच पर अड़ना और लड़ना दोनों सिखाया गया है तो मै सच के लिए लड़ूंगी

Lappu Sa Sachin : लप्पू, झींगर है गांव की आम भाषा, किसी का मजाक नहीं उड़ाया, बोली मिथलेश भाटी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post