Moto GP Race News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन दिनों मोटो ग्रांड प्रिक्स यानी मोटो जीपी रेस (Moto GP Race) की धूम मची हुई है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट पर दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ बाइकर्स अपनी 1000 CC की बाइकों पर फर्राटा भरेंगे और लोग दांतों तले उंगलियां दबाकर रोमांच के साथ अपना दिल थामकर बैठेंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के लोग इस रोमांच के साक्षी बनने को तैयार हैं।
लेकिन यहां रेस में हिस्सा लेने वाले बाइकर्स को भी बहुत अधिक संभलने की जरूरत होगी। अगर भारत में मोटो जीपी रेस का चैंपियन बनना है, तो बाइकर्स के लिए रफ्तार के साथ-साथ संतुलन पर भी खासा ध्यान देना होगा। नहीं तो हवा की रफ्तार में फर्राटा भरने के बाद भी उनके साथ बड़ा ‘धोखा’ हो सकता है।
ये कहना है छह बार के विश्व चैंपियन मार्क मार्क्वेज का। वे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का जायजा लेने के बाद बाइकर्स के लिए अपनी ओर से टिप्स दे रहे थे। उन्होंने मोटो जीपी में भाग लेने वाले बाइकर्स को कई टर्न्स पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।
Moto GP Race News in Hindi
टर्न 3 और 4 पर लेनी होगी तेज टर्न
Moto GP Race News : मोटो जीपी में हिस्सा लेने वाले बाइकर्स के लिए सुझाव देते हुए मार्क मार्क्वेज ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को रेसिंग के लिए बहुत ही शानदार तरीके से तैयार किया गया है। यह रेस देखने वाले दर्शकों के साथ ही रेस में शामिल होने वाले बाइकर्स को भी रोमांचित करेगा। दुनिया भर में बाइक चलाने का अनुभव रखने वाले बाइकर्स को यहां बहुत कुछ अलग मिलने वाला है।
मार्क मार्क्वेज के अनुसार इस सर्किट पर कुछ टर्न्स ऐसे हैं, जिनपर बाइकर्स को विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि टर्न 3 और 4 पर तो बाइकर्स को बहुत ही अधिक ध्यान देना होगा और यहां बाइक की गति को हर हाल में तेज बनाए रखना होगा। अगर यहां टर्न लेने के लिए स्पीड कम की या थोड़ी भी लापरवाही की, तो समझ लीजिए कि वे रेस में पीछे छूट जाएंगे।
यहां पर रुक-रुककर लेनी होगी टर्न
Moto GP Race News : मार्क मार्क्वेज के अनुसार बुद्ध इंटरनेशल सर्किट के टर्न 3 और 4 को छोड़कर बाकी टर्न्स ऐसे हैं, जहां बाइकर्स को रुक-रुककर टर्न लेनी होगी। अगर यहां तेज गति में टर्न लेने की कोशिश करेंगे, तो यह उनपर भारी पड़ सकता है। यहां रफ्तार के साथ ही संतुलन बनाए रखने पर खास ध्यान देना होगा।
उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में होने वाली मोटो जीपी की यह रेस केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित भारतीय दर्शकों को ही रोमांचित नहीं करेगी, बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस रेस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं।
रेसिंग का अभ्यास 22 को, फाइनल 24 को
Moto GP Race News : बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर तक होने वाले मोटो जीपी रेस के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसके फाइनल मुकाबले में 11 देशों के 22 बाइकर्स ही पहुंच सकेंगे। सभी बाइकर्स बुधवार (20 सितंबर) तक भारत पहुंच जाएंगे।
गुरुवार (21 सितंबर) को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा। इसके अगले दिन (22 सितंबर को) सभी बाइकर्स रेसिंग का अभ्यास करेंगे। क्वालिफाइंग राउंड की रेस 23 सितंबर को होगी, जबकि दर्शक 24 सितंबर को रफ्तार और रोमांच की इस रेस का फाइनल मुकाबला देख सकेंगे। Moto GP Race News
नोएडा में पेट्रोल डीजल के वाहनों को बोलना होगा अलविदा, प्राधिकरण कर रहा ये काम
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।