Sunday, 19 May 2024

नोएडा में पेट्रोल डीजल के वाहनों को बोलना होगा अलविदा, प्राधिकरण कर रहा ये काम

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को सुंदर, स्वच्छ और हराभरा बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार…

नोएडा में पेट्रोल डीजल के वाहनों को बोलना होगा अलविदा, प्राधिकरण कर रहा ये काम

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को सुंदर, स्वच्छ और हराभरा बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार काम किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लगातार बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ रहा है। प्रदूषण के इस ग्राफ को कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल की है।

Noida News in hindi

इंडियन स्वच्छता लीग के तहत नोएडा के सेक्टर-21-ए स्थित नोएडा स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ‘साइक्लाथान’ का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में ई-साइकिल चलाई गई। इसके जरिये ई-साइकिल चलाकर स्वच्छता का संदेश देने के साथ डीजल एवं पेट्रोल वाहनों से होने वाले प्रदूषण एवं ई-साइकिल से पर्यावरण को होने वाले फायदों के विषय में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह, परियोजना अभियंता विजय रावल, गौरव बंसल, शामिल हुए रहे। साथ ही नोएडा नाइट्स टीम कप्तान आरजे गिन्नी, चैलेंजर्स ग्रुप से प्रिंस गुप्ता, गाइडेड फार्च्यून समिति सदस्य एवं भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा के विभिन्न स्कूल में छात्र-छात्राओं के मध्य ‘वेस्ट टू आर्ट कंप्टीशन’ कराया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा पुराने अखबार, टूटे खिलौने आदि जैसी चीजों से पेंटिंग व खिलौने आदि बनाए गए।

प्रतियोगिता के विजेताओं को जन स्वास्थ्य विभाग उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नोएडा को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की। आर.जे. गिन्नी ने अनुरोध किया कि सफाई कार्य करते समय आवश्यक सावधानी बरतें व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें। Noida News

UP News : प्रयागराज के संगम तट पर किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक, PM Modi पर भी कही बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post