Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रवि कुमार एनजी ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रेटर नोएडा में निवेश को बढ़ावा देना तथा यहां के किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। प्राधिकरण के CEO रवि कुमार ने यह बात आज प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
Noida Latest News
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त CEO रवि कुमार एनजी आज पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उनका प्रयास होगा कि छोटी-छोटी बातों के लिए किसानों को प्राधिकरण के चक्कर न लगाने पड़ें तथा उनके तमाम मुद्दों को हल कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जो भी कार्ययोजनाएं तैयार की जाएंगी उन्हें समय सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने सूरजपुर कस्बे में सडक़ों के निर्माण के लिए 9 करोड़ रूपये का बजट पास किया है।
अवैध कब्जा करने वालों पर होगी कार्यवाही
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में यातायात व्यवस्थ सुदृढ़ हो इसके लिए शासन व प्रशासन के सहयोग से काम किया जाएगा। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। साथ ही कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सक्रिय दलालों पर भी कड़ाई से अंकुश लगाया जाएगा। सीईओ ने बताया कि अब महीने में दो मंगलवार को जनसुनवाई की जाएगी। जिसमें आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निवारण किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा की सोसाटियों में फ्लैट खरीदने वाले बॉयर्स की समस्या मुद्दे पर उनहोंने कहा कि बॉयर्स की अधिकतर समस्याएं शासन स्तर से जुड़ी हैं लेकिन उनका प्रयास होगा कि बेहतर समन्वय स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द शासन स्तर पर कराया जाए।
समय दें, करेंगे सारे समाधान
उन्होंने कहा कि समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार उनका पहला कार्यदिवस था। पहला दिन उन्होंने लोगों से मिलने और मातहत अधिकारियों से प्राधिकरण में व्याप्त समस्याओं को समझने में लगाया। उन्होंने परंपरागत रूप से अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा नहीं किया। इसके स्थान पर उन्होंने सभी समस्याओं का स्वयं के और शासन के स्तर पर समाधान कराने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने बताया कि वे अधिकांश समय अपने कार्यालय में व्यय करना पसंद करते हैं और उनसे मिलने तथा अपनी समस्या के समाधान के लिए कोई भी कभी भी आ सकता है। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है। अपने काम करने के तौर तरीके का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वे समस्या सामने आने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को सामने बुलाकर पूछते हैं और समाधान कराते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिनों का समय चाहिए, परिवर्तन और परिणाम दिखाई देने लगेगा। Noida Latest News
आज की सबसे बड़ी खबर : विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम रखा गया India, अब लड़ेंगे NDA बनाम India
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।