Wednesday, 11 December 2024

बेरहम बाप: बीवी से हुआ झगड़ा तो मासूम बेटी को उतार दिया मौत के घाट

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बीवी से हुए विवाद में क्या कोई बाप इतना बेहरम हो सकता है…

बेरहम बाप: बीवी से हुआ झगड़ा तो मासूम बेटी को उतार दिया मौत के घाट

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बीवी से हुए विवाद में क्या कोई बाप इतना बेहरम हो सकता है कि अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को ही मौत के घाट उतार दें, लेकिन जेवर थाना क्षेत्र में ऐसा ही हुआ हैं बीवी से हुए विवाद के बाद एक बाप इतना बेरहम हो गया कि उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी का गला घोट कर मौत की नींद सुला दिया। बात सिर्फ इतनी सी थी कि हत्यारोपी युवक की बीवी अपने मायके चली गई थी। इसी से वह गुस्से में था।

Noida News

मूल रूप से रन्हेरा गांव निवासी दीपक पुत्र बांकेलाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व जेवर के सल्यान नई बस्ती में आकर रहने लगा था। दीपक की तीन बेटियां और एक बेटा है। दीपक और उसकी पत्नी गायत्री के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद होता रहता था। शुक्रवार को पारिवारिक विवाद के बाद दीपक ने अपनी पत्नी गायत्री की पिटाई कर दी। पिटाई से नाराज होकर गायत्री बच्चों को घर पर छोड़ कर अपने मायके चली गई। गायत्री के जाने के कुछ देर बाद डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची इंदू रोने लगी। इस पर गुस्साए दीपक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

बच्चों ने मचाया शोर

पिता को ऐसा करता देखकर बच्चों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद पड़ोसी दीपक के घर पहुंचे तो उन्हें बच्ची मृत मिली। पड़ोसियों ने फोन कर गायत्री को सूचना दी, जिसके बाद वह परिजनों के साथ अपने घर पहुंची। मृतका के मामा ने थाने में दीपक के खिलाफ बच्ची की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया।

हैरान कर देने वाली वारदात

थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बेरहम पिता द्वारा अपनी मासूम बेटी को मौत के घाट उतारे जाने की घटना के बाद से पड़ोसी हैरान हैं। हर कोई चर्चा कर रहा है कि कोई बाप इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि वह अपनी फूल जैसी मासूम बच्ची की हत्या कर दे।

Noida News : घर खरीदारों का सपना होगा जल्द पूरा, 23600 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनेंगे 1100 नए फ्लैट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post