Site icon चेतना मंच

Noida News : बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचा

Noida News 

Noida News 

Noida News :ग्रेटर नोएडा। शहर में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दादरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दादरी पुलिस ने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जांच करने पर आरोपियों के पास चोरी के दो मोबाइल और अलमारी की चाबी बरामद हुई है।

Noida News

आरोपी हैं शातिर चोर

थाना दादरी पुलिस द्वारा आज दो आरोपियों प्रवीण और आरिस को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोप प्रवीण पुत्र सतीश मूल रूप से दादरी स्थित 24 फुटा रोड का रहने वाला है, जबकि आरिस मूल रूप से अंबेडकर नगर कॉलोनी दादरी का रहने वाला है। दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं।

13 मई को चोरी की घटना को दिया था अंजाम

पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने 13 मई की रात्रि में रहमति मस्जिद के सामने वाली कच्ची गली में रात में एक घर का ताला तोड़कर दो मोबाइल व 1000 रुपये की चोरी की थी। नकदी अभियुक्तों ने खर्च कर दी। आरोपी काफी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में जांच की जा रही है।

दादरी पुलिस ने बताया कि बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घरों का ताला तोडकर चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा में सक्रिय ठग गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की सर्वत्र सराहना

Twin Towers : जंग का अखाड़ा बना टि्वन टॉवर का खाली भूखंड

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version