Noida News / दनकौर/ जेवर। आपके लोकप्रिय न्यूज पोर्टल https://chetnamanch.com/ की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद जेवर में अवैध रुप से चल रहे चौधरी मेडिकेयर नामक अस्पताल को सील कर दिया गया है। यह अलग बात है कि इस अस्पताल की घोर लापरवाही के कारण अपने दोनों हाथ गंवाने वाले 6 वर्ष के माधव की जिंदगी बर्बाद करने के लिए पूरी तरह दोषी अस्पताल के मालिक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोप है कि पुलिस के कुछ अधिकारी अस्पताल के मालिक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। चेतना मंच का प्रयास हे कि 6 माह मासूम बच्चे माधव के दोनों हाथ कटने के लिए जिम्मेदार चौधरी मेडिकेयर अस्पताल के मालिक को जेल भिजवाया जाए।
Noida News
क्या है पूरा प्रकरण ?
आपको बता दें कि 29 जून को चेतना मंच ने ” जेवर में अवैध रुप से बने अस्पाल ने छीन लिए एक मासूम के दोनो हाथ” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार में बताया गया था कि जेवर कस्बे में आरआर सर्विस रोड पर चौधरी मेडिकेयर अस्पताल स्थापित है। 23 जून को इस अस्पताल में दस्तमपुर गांव के रहने वाले सौरभ की पत्नी सीमा की डिलीवरी हुई थी। घर में नया मेहमान (बच्चा) आने से पूरे परिवार में खुशियां मनाई जा रही थीं। इसी खुशी में शरीक होने के लिए 6 वर्ष का बच्चा माधव चौहान अपने पिता योगेश के साथ अस्पताल गया था।
दरअसल सीमा माधव की बुआ हैं। वह बच्चा अपनी बुआ व नवजात शिशु को देखने गया था। बुआ व शिशु से मिलकर यह बच्चा माधव अस्पताल की बालकनी में खेल रहा था। उस बालकनी के ठीक ऊपर बिजली की 11 हजार वोल्टेज (हाईटेंशन) की लाइन जा रही है। अचानक मासूम माधव उस बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का करंट इतना भयंकर था कि मासूम बच्चे को दोनों हाथ तुरंत बस्ट (फट गए) हो गए। खुशी के माहौल में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
परिवार वाले अपने कुछ मित्रों की मदद से आनन-फानन में बच्चे को ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांईस (एम्स) में ले गए। मासूम माधव के पूरे शरीर में जहर फैलना शुरू हो गया था। उसकी जान बचाने के लिए एम्स के डाक्टरों को मासूम बच्चे माधव के दोनों हाथ काटने पड़े। अब यह बच्चा जीवन भर के लिए दोनों हाथों से अपंग हो गया है।
अस्पताल हुआ सील
आपको बता दें कि चेतना मंच में समाचार प्रकाशित हेाने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूरे प्रकरण की जांच के निेर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डा. जेएस लाल के नेतृत्व में जिला शिकायत अधिकारी राकेश ठाकुर व नवीन कुमार राजौरिया की टीम चौधरी मेडिकेयर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि चौधरी मेडिकेयर अस्पताल रजिस्ट्रेशन आवेदन पांच मई को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद से अस्पताल ने नवीनीकरण नहीं कराया था। एक्ट के तहत अस्पताल के अवैध रुप से संचालित करने पर उसे सील कर दिया गया। यहां अस्पताल के पास दमकल विभाग की ओर से जारी एनओसी नहीं मिली। मौके पर आग बुझाने के लिए जरुरी उपकरण भी नहीं मिले थे।
Noida News – एक और अवैध अस्पताल
गौतमबुद्धनगर के डिप्टी सीएमओ डा. जेएस लाल ने बताया कि जेवर कस्बे में चलाए गए निरीक्षण अभियान के दौरान कृष्णा अस्पताल में भी ढेर सारी खामियां मिली हैं। इन खामियों को देखते हुए कृष्णा अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। Noida News
Tomato Price Today : टमाटर के बढ़ते दामों पर सरकार के सचिव का आया बेतुका बयान, बयान वायरल
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।