Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। वाजिदपुर गांव में वीडियो कॉल पर मां से बात करने के बाद एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना एक्सप्रेस को पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Noida News
थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मूल रूप से उड़ीसा निवासी चंद्रशेखर वाजिदपुर गांव में किराये पर रह रहा था। बीती शाम उसने अपनी मां को वीडियो कॉल की। काफी देर तक बात करने के बाद चंद्रशेखर फोन को साइड में रख कर फांसी के फंदे पर झूल गया। चंद्रशेखर को फंदे पर झूलता देख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने नोएडा पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है मृतक के परिजन भी उड़ीसा से नोएडा आ गए हैं।
जहर खाने से मौत
थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। जारचा निवासी जगपाल ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि जगपाल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था इसी परेशानी के कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
नहर में मिला सड़ा-गला शव
थाना जारचा क्षेत्र के खटाना गांव के पास नहर से एक सड़ा गला शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि खटाना गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि नहर में एक शव पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि पानी में पड़ा रहने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गया है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Baba Bageshwar : दिव्य दरबार में महिला से बदसलूकी करने वाले सेवादार पर FIR
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।