Monday, 17 February 2025

सीमा हैदर प्रकरण : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जासूस है या प्रेमिका ? सवाल में उलझी ATS

Seema Haider Case Latest Updates : ग्रेटर नोएडा की बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कई दिनों…

सीमा हैदर प्रकरण : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जासूस है या प्रेमिका ? सवाल में उलझी ATS

Seema Haider Case Latest Updates : ग्रेटर नोएडा की बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कई दिनों चर्चा का विषय बनी हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद शातिर है। इस शातिर महिला ने यूपी पुलिस की ATS टीम को भी उलझा कर रख दिया है। ATS अभी तक इस गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही है कि सीमा हैदर वास्तव में कोई पाकिस्तानी जासूस है या वो एक प्यार की दीवानी प्रेमिका मात्र ?

Seema Haider Case Latest Updates

सीमा हैदर से पूछताछ जारी

आपको बताना जरुरी है कि उत्तर प्रदेश का एंटी टैरेरिस्ट स्क्वायड यानि एटीएस (ATS) चोरी छिपे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में आई सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रहा है। ATS के सेक्टर 58 नोएडा में स्थित दफ्तर पर सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन मीणा से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में UP ATS टीम ने सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल को भी शामिल किया है। लगातार चल रही पूछताछ के बावजूद एटीएस अभी तक कोई अंतिम नतीजा नहीं निकाल पाई है। पूछताछ कर रही एटीएस की टीम आम जनता की तरह ही उलझी हुई है। सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस अथवा वह सचिन मीणा के प्यार में अंधी होकर ग्रेटर नोएडा आई है ? इस सवाल का जवाब अभी तक एटीएस को नहीं मिला है। पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर के फोटो ने मामले को और अधिक उलझा दिया है।

Seema Haider Case Latest Updates: पाकिस्तानी सेना की वर्दी का मामला

यहां यह बताना जरुरी है कि एटीएस के हाथ सीमा हैदर की एक फोटो लगी है। जिसमें वह पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रही है। इस वर्दी की नेम प्लेट पर एक पाकिस्तानी नाम लिखा हुआ है। इस वर्दी को लेकर सीमा हैदर लगातार अपने बयान बदल रही है। कभी वह बता रही है कि यह मेरी फोटो ही नहीं है। कभी कहती है कि सेना की यह वर्दी उसके भाई की वर्दी है। जब उसको बताया जाता है कि वर्दी की नेम प्लेट पर तेरे भाई का नाम नहीं है। तो वह तपाक से उत्तर देती है कि यह मेरे भाई के दोस्त की वर्दी है।

इस घुमाव फिराव वाले जवाब से एटीएस का शक बढ़ता जा रहा है कि हो न हो यह कोई पाकिस्तानी जासूस ही हो। उसके फेसबुक पेज को लेकर भी एटीएस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। जो फेसबुक पेज सीमा हैदर का बताया जा रहा है, उस पर ढाई लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। सीमा हैदर उस पेज को अपना होने से मना कर रही है। इस पेज पर दिल्ली व उसके आसपास के रहने वाले अनेक युवक सक्रिय बताए जाते हैं। इस रहस्यमयी सीमा हैदर के फोन से मिली कुछ वीडियो क्लिप भी एटीएस की जांच को काफी उलझा रही है।

Seema Haider Case Latest Updates
Seema Haider Case Latest Updates

अभी भी अनसुलझे हैं दर्जनों सवाल

अपने आप को पांचवीं पास बताने वाली सीमा हैदर ने इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलना कहां से सीखा है ? उसने अपना व अपने बच्चों का पासपोर्ट इतनी जल्दी कैसे बनवा लिया ? उसके पास पांच मोबाइल फोन क्या कर रहे हैं ? सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल, नेपाल से भारत और भारत से सीधे ग्रेटर नोएडा हंसते हुंसते कैसे पहुंच सकती है ? जब वह पाकिस्तान में किराये के मकान में रहती थी। तो उसने 12 लाख रुपये में अपना घर बेचकर भारत आने का इंतजाम करने की कहानी क्यों सुनाई ? ऐसे ढेर सारे सवाल अभी यूपी की एटीएस टीम को तंग कर रहे हैं।

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया भी सीमा हैदर को लेकर बेहद सक्रिय हो गया है। पाकिस्तान की सरकार के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि सीमा हैदर कोई जासूस नहीं है। बल्कि एक साधारण नागरिक है। पाकिस्तान के धर्मगुरू, वहां की सरकार तथा वहां का मीडिया सीमा हैदर के मामले में जिस तरह की सक्रियता दिखा रहा है। वह भी सीमा हैदर के संदिग्ध होने की तरफ ही इशारा कर रहा है।

Seema Haider Case Latest Updates: गुलाम हैदर ने साधी चुप्पी

जब से यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर, उसके तथाकथित पति सचिन मीणा को एटीएस की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू की है। तब से अपने आप को सीमा हैदर का पहला पति कहने वाला गुलाम हैदर भी अचानक मौन हो गया है। अब तक वह रोज मीडिया के सवालों के दनादन जवाब दे रहा था, जब से एटीएस सक्रिय हुई है तब से गुलाम हैदर किसी भी मीडिया कर्मी का फोन नहीं उठा रहा है। इस प्रकार की ढेर सारी अनसुलझी पहेलियों में सीमा हैदर का प्रकरण उलझता ही जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि अगले एक दो दिनों में यूपी एटीएस इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर देगी। Seema Haider Case Latest Updates

अगली बड़ी खबर 

ग्रेटर नोएडा की ताजा खबर : डाक्टर की मासूम बेटी की हत्या कर 25 लाख लूटने वाले लुटेरे को लगी पुलिस की गोली

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो करे और YouTube पे सबस्क्राइब करे और देखे हमारी ट्रैंडिंग न्यूज़ ।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post