Gay App: ग्रेटर नोएडा। गे (समलैगिक) चैट एप पर सर्च करने वाले एक युवक को जालसाजों ने अपना शिकार बनाते हुए ठग लिया। सोशल साइट पर इन दिनों चल रहे कई फ्रेंडशिप ऐप के जरिए धोखाधड़ी का बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है। पीडि़त युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Gay App Greater Noida
गौर सिटी-2 में रहने वाले मनीष (काल्पनिक नाम) ने गत दिनों थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 युवकों ने उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने का भय दिखाकर जबरन उसे 2 लाख 80 रुपए ले लिए। इस संबंध में मनीष ने विक्की, अमित, भोला व विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद विक्की, अमित व भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से मनीष से लिए गए तो कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं बाकी के रुपयों को इन्होंने अपनी मौज मस्ती में खर्च कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गे चैट ऐप पर युवकों से चैटिंग कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं इसके बाद यह उन युवकों की अश्लील वीडियो व फोटो तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस फरार विशाल की तलाश कर रही है।
हर्षद मेहता से भी बड़ा है गौतम अडानी का घोटाला
Greater Noida: मृत बच्चा पैदा होने का गम सह न पाई माँ, अस्पताल में दम तोड़ा
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।