Noida News : सनातन धर्म के साधुओं का सम्मान हिंदू धर्म का फर्ज: धनंजय देसाई

Noida News : सनातन धर्म के साधुओं का सम्मान हिंदू धर्म का फर्ज: धनंजय देसाई
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:39 AM
bookmark
Noida: नोएडा । भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले साधु संतो के खिलाफ हो रही साजिशों को रोकने के सम्बन्ध में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में भारतीय सनातन संस्कृति व हिंदुत्व के मुद्दे पर बोलते हुए हिन्दू राष्ट्र सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय देसाई ने कहा कि संनातन धर्म में साधुओं का सम्मान किए बगैर हिंदुत्व नहीं हो सकता। हिंदू संतों पर लगातार हमले हो रहे हैं।आशाराम बापू के ऊपर लांछन लगाया  जा रहा है जिससे ना केवल भारतीय संस्कृति, भारतीय जीवन और सनातन धर्म में भी लांछन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की मीडिया के जरिये वो अपनी बात जान मानस  तक पहुंचा रहे है । उन्होंने आगे कहा संत परंपरा की धरोहर की रक्षा करना यह हमारे  कुलाचार में आता है। सनातन धर्म मेरे कुल की मर्यादा में है। उस सनातन धर्म के साधुओं का सम्मान  हिंदू धर्म का फर्ज है ।धनंजय देसाई ने आह्वान करते हुए कहा कि आशाराम बापू को ये चीज सहते हुए 9 वर्ष 2 माह  हो गए है। मैं न तो आशाराम बापू से कभी मिला हूं और न ही मैंने उनसे दीक्षा ली है पर उनको छुड़वाना और राष्ट्र की सुरक्षा करना हमारे कुल का दायित्व है। ये लड़ाई बापू अकेले नहीं लड़ रहे ये हम सबकी लड़ाई है उनको जेल से छुड़वाना हमारा कर्तव्य है। 85 वर्ष की उम्र और स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उनको न तो बेल मिल रही है और न ही पैरोल दी जा रही है। आशाराम बापू जैसे महापुरुषों की समाज को बहुत आवश्यकता है।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: हमारा भावी विधायक कैसा हो

Former MP and MLA 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark
सोनिया खन्ना Noida: नोएडा। गौतमबुद्धनगर में इन दिनों चुनावी माहौल है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी तय हो गये और चुनावी प्रचार में जुटे हैं। गौतमबुद्धनगर सहित प.उप्र के अधिकतर जिलों में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटरनोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा की जनता भी अपने भावी विधायक से कुछ अपेक्षाएं रखती है। जनता की इन्हीं उम्मीदों को हम अपने जागरूक पाठकों के सामने ला रहे हैं। पाठक हमें भावी विधायक को लेकर अपने विचार हमारे फोन नंबर-8750041610 ई-मेल chetnamanch.pr@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम पाठकों के विचारों को जनता के सामने रखेंगे। Noida: नोएडा। जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर हमारा भावी विधायक कैसा हो इसको लेकर हमारे जागरूक पाठकों की ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं हमें प्राप्त हो रही हैं। शहरवासियों की जागरूकता ने यह साबित कर दिया है कि हम इस शहर से कितना प्यार करते हैं और इस शहर के भावी विधायक पर शहरवासी कौन-कौन सी जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं। Satnarayan Goel कॉमर्शियल सेक्टर बनवाएं सेक्टर-9 जनता शैड वेलफेयर सोसायटी के जनरल सैकेट्री व सेक्टर-55 निवासी सतनारायण गोयल ने कहा कि शहर का महत्वपूर्ण सेक्टर-9 जिसका तिरस्कार किया जाता है शहर में सर्वाधिक कारोबार/व्यवसाय सेक्टर-9 से किया जाता है तथा शहर का हर व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान लेने सेक्टर-9 में आता है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण द्वारा सर्वाधिक उत्पीडऩ इस सेक्टरर को किया जाता है। वे चाहते हैं कि जो भी विधायक आए वह सेक्टर-9 की समस्याओं को सर्वोपरि महत्व दे व उनके सेक्टर को कॉमर्शियल करवाने का प्रयास करें। Hemant Sharma किसानों व मजदूरों के लिए करे काम सेक्टर-22 बीफार्म के छात्र हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारे देश व क्षेत्र में किसानों व मजदूरों की समस्याएं पिछले 45 वर्षों से जस की तय है। इसलिए विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि मजदूरों व किसानों की समस्याओं का निस्तारण करवा सके। Pramod Verma शहर के विकास में लगा दे ताकत सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व सेक्टर-30 निवासी प्रमोद वर्मा ने कहा कि हमें अपना विधायक ऐसा चुनना चाहिए जो ईमानदार के साथ-साथ शहर के विकास के लिए कार्य करे। शहर में अभी भी विभिन्न सेक्टरों की अनेक समस्याएं हैं उन्हें दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास करे। सबसे बड़ी बात उसे शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। Rajeev Goyal जनता से जुड़ा रहे नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 के अध्यक्ष व सेक्टर-55 निवासी राजीव गोयल ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने वाला व उन्हें दूर करने का प्रयास करे। साथ ही जनता के साथ कनैक्टीविटी बना कर रखे। ऐसा न हो कि सिर्फ चुनाव के समय सामने आए बल्कि प्रत्येक माह या समय समय पर क्षेत्रीय लोगों के साथ मीटिंग करें ताकि लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुने व समाधान कर सके। Kartaar Chauhan विधायक ने कराये हैं विकास कार्य छलेरा सेक्टर-44 निवासी व प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े करतार चौहान ने कहा कि हमारे शहर के वर्तमान विधायक ने शहर के विकास के लिए काफी कार्य किए हैं तथा उन्हें अब शहर की सभी समस्याओं का ज्ञान भी है वे उन्हें समाधान करने में भी लगे हुए हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि वर्तमान विधायक ही दोबारा आए। साथ ही भाजपा सरकार ने पूरे देश में विकास के कार्य किए हैं। Sunil Wadhwa भ्रष्ट न हो सेक्टर-71 ग्रीन एवेन्यू आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा ने कहा कि हमारा विधायक सबसे पहले भ्रष्ट न हो तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने की क्षमता रखता हो साथ ही आम जनता उससे अपनी बात आसानी से कह सके तथा अपनी समस्या उनके सामने रख सके। Abhishek Jain उद्योगों व उद्योगपतियों की समस्याओं का करें निराकरण प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक जैन का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो उद्योग तथा उद्योगपतियों के लिए रक्षक की भूमिका अदा करे। उद्योगपतियों तथा कारोबारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करे। उनके दुख-सुख में हमेशा उपलब्ध हो सके। ताकि प्रदेश की रीढ़ की हडडी कहे जाने वाले व्यापारियों व उद्योगपतियों को नौकरशाही के उत्पीडऩ का शिकार न होना पड़े। विधायक जनप्रिय हो तथा समाज के प्रति जवाबदेह भी होना चाहिए।
अगली खबर पढ़ें

Noida: नंगली वाजिदपुर की गलियों को ओवरफ्लो से मिलेगी निजात

Photo 1 1 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2022 08:01 PM
bookmark
Noida : नोएडा । गाँव नंगली वाजिदपुर में प्राधिकरण ने सीवर लाइन को लगभग 12 से 14 साल बाद मुख्य लाइन से जोडऩे का काम शुरू कर दिया है। मुख्य सीवर लाइन से जुड़ जाने के बाद गांव की गलियों व रास्तों को ओवरफ्लो से निजात मिलेगी। गांव के निवासी अशोक चौहान ने बताया कि लगभग वर्ष 2007 व 2011 में गांव में सीवर लाईन व पानी की लाईन डाली गई थी, लेकिन डाली गई सीवर लाईन को मुख्य रास्तों की मुख्य लाईन से नहीं जोडा गया था जिसके कारण गाँव नंगली वाजिदपुर के रास्तों में जगह-जगह सीवर ओवर हो कर बहते रहते है। जल व सीवर लाईन चालू करवाने के लिए कई बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र भी दिये जिसके बाद जल व सीवर लाईन विभाग के डीजीएम (उपमहाप्रबंधक) आरपी सिंह ने गांव नंगली वाजिदपुर का दौरा किया था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी के सामने जूम मीटिंग में भी इस समस्या को रखा गया था। कई वर्षों के बाद अब गाँव नंगली वाजिदपुर की गलियों/रास्तों की सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से मिलाने का कार्य शुरू हुआ है।