Noida News : सनातन धर्म के साधुओं का सम्मान हिंदू धर्म का फर्ज: धनंजय देसाई

अगली खबर पढ़ें
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



Satnarayan Goel
कॉमर्शियल सेक्टर बनवाएं
सेक्टर-9 जनता शैड वेलफेयर सोसायटी के जनरल सैकेट्री व सेक्टर-55 निवासी सतनारायण गोयल ने कहा कि शहर का महत्वपूर्ण सेक्टर-9 जिसका तिरस्कार किया जाता है शहर में सर्वाधिक कारोबार/व्यवसाय सेक्टर-9 से किया जाता है तथा शहर का हर व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान लेने सेक्टर-9 में आता है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण द्वारा सर्वाधिक उत्पीडऩ इस सेक्टरर को किया जाता है। वे चाहते हैं कि जो भी विधायक आए वह सेक्टर-9 की समस्याओं को सर्वोपरि महत्व दे व उनके सेक्टर को कॉमर्शियल करवाने का प्रयास करें।
Hemant Sharma
किसानों व मजदूरों के लिए करे काम
सेक्टर-22 बीफार्म के छात्र हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारे देश व क्षेत्र में किसानों व मजदूरों की समस्याएं पिछले 45 वर्षों से जस की तय है। इसलिए विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि मजदूरों व किसानों की समस्याओं का निस्तारण करवा सके।
Pramod Verma
शहर के विकास में लगा दे ताकत
सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व सेक्टर-30 निवासी प्रमोद वर्मा ने कहा कि हमें अपना विधायक ऐसा चुनना चाहिए जो ईमानदार के साथ-साथ शहर के विकास के लिए कार्य करे। शहर में अभी भी विभिन्न सेक्टरों की अनेक समस्याएं हैं उन्हें दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास करे। सबसे बड़ी बात उसे शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
Rajeev Goyal
जनता से जुड़ा रहे
नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 के अध्यक्ष व सेक्टर-55 निवासी राजीव गोयल ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने वाला व उन्हें दूर करने का प्रयास करे। साथ ही जनता के साथ कनैक्टीविटी बना कर रखे। ऐसा न हो कि सिर्फ चुनाव के समय सामने आए बल्कि प्रत्येक माह या समय समय पर क्षेत्रीय लोगों के साथ मीटिंग करें ताकि लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुने व समाधान कर सके।
Kartaar Chauhan
विधायक ने कराये हैं विकास कार्य
छलेरा सेक्टर-44 निवासी व प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े करतार चौहान ने कहा कि हमारे शहर के वर्तमान विधायक ने शहर के विकास के लिए काफी कार्य किए हैं तथा उन्हें अब शहर की सभी समस्याओं का ज्ञान भी है वे उन्हें समाधान करने में भी लगे हुए हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि वर्तमान विधायक ही दोबारा आए। साथ ही भाजपा सरकार ने पूरे देश में विकास के कार्य किए हैं।
Sunil Wadhwa
भ्रष्ट न हो
सेक्टर-71 ग्रीन एवेन्यू आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा ने कहा कि हमारा विधायक सबसे पहले भ्रष्ट न हो तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने की क्षमता रखता हो साथ ही आम जनता उससे अपनी बात आसानी से कह सके तथा अपनी समस्या उनके सामने रख सके।
Abhishek Jain
उद्योगों व उद्योगपतियों की समस्याओं का करें निराकरण
प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक जैन का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो उद्योग तथा उद्योगपतियों के लिए रक्षक की भूमिका अदा करे। उद्योगपतियों तथा कारोबारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करे। उनके दुख-सुख में हमेशा उपलब्ध हो सके। ताकि प्रदेश की रीढ़ की हडडी कहे जाने वाले व्यापारियों व उद्योगपतियों को नौकरशाही के उत्पीडऩ का शिकार न होना पड़े। विधायक जनप्रिय हो तथा समाज के प्रति जवाबदेह भी होना चाहिए।
Satnarayan Goel
कॉमर्शियल सेक्टर बनवाएं
सेक्टर-9 जनता शैड वेलफेयर सोसायटी के जनरल सैकेट्री व सेक्टर-55 निवासी सतनारायण गोयल ने कहा कि शहर का महत्वपूर्ण सेक्टर-9 जिसका तिरस्कार किया जाता है शहर में सर्वाधिक कारोबार/व्यवसाय सेक्टर-9 से किया जाता है तथा शहर का हर व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान लेने सेक्टर-9 में आता है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण द्वारा सर्वाधिक उत्पीडऩ इस सेक्टरर को किया जाता है। वे चाहते हैं कि जो भी विधायक आए वह सेक्टर-9 की समस्याओं को सर्वोपरि महत्व दे व उनके सेक्टर को कॉमर्शियल करवाने का प्रयास करें।
Hemant Sharma
किसानों व मजदूरों के लिए करे काम
सेक्टर-22 बीफार्म के छात्र हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारे देश व क्षेत्र में किसानों व मजदूरों की समस्याएं पिछले 45 वर्षों से जस की तय है। इसलिए विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि मजदूरों व किसानों की समस्याओं का निस्तारण करवा सके।
Pramod Verma
शहर के विकास में लगा दे ताकत
सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व सेक्टर-30 निवासी प्रमोद वर्मा ने कहा कि हमें अपना विधायक ऐसा चुनना चाहिए जो ईमानदार के साथ-साथ शहर के विकास के लिए कार्य करे। शहर में अभी भी विभिन्न सेक्टरों की अनेक समस्याएं हैं उन्हें दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास करे। सबसे बड़ी बात उसे शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
Rajeev Goyal
जनता से जुड़ा रहे
नोएडा एसोसिएशन सेक्टर-9 के अध्यक्ष व सेक्टर-55 निवासी राजीव गोयल ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने वाला व उन्हें दूर करने का प्रयास करे। साथ ही जनता के साथ कनैक्टीविटी बना कर रखे। ऐसा न हो कि सिर्फ चुनाव के समय सामने आए बल्कि प्रत्येक माह या समय समय पर क्षेत्रीय लोगों के साथ मीटिंग करें ताकि लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुने व समाधान कर सके।
Kartaar Chauhan
विधायक ने कराये हैं विकास कार्य
छलेरा सेक्टर-44 निवासी व प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े करतार चौहान ने कहा कि हमारे शहर के वर्तमान विधायक ने शहर के विकास के लिए काफी कार्य किए हैं तथा उन्हें अब शहर की सभी समस्याओं का ज्ञान भी है वे उन्हें समाधान करने में भी लगे हुए हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि वर्तमान विधायक ही दोबारा आए। साथ ही भाजपा सरकार ने पूरे देश में विकास के कार्य किए हैं।
Sunil Wadhwa
भ्रष्ट न हो
सेक्टर-71 ग्रीन एवेन्यू आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा ने कहा कि हमारा विधायक सबसे पहले भ्रष्ट न हो तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने की क्षमता रखता हो साथ ही आम जनता उससे अपनी बात आसानी से कह सके तथा अपनी समस्या उनके सामने रख सके।
Abhishek Jain
उद्योगों व उद्योगपतियों की समस्याओं का करें निराकरण
प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक जैन का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो उद्योग तथा उद्योगपतियों के लिए रक्षक की भूमिका अदा करे। उद्योगपतियों तथा कारोबारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करे। उनके दुख-सुख में हमेशा उपलब्ध हो सके। ताकि प्रदेश की रीढ़ की हडडी कहे जाने वाले व्यापारियों व उद्योगपतियों को नौकरशाही के उत्पीडऩ का शिकार न होना पड़े। विधायक जनप्रिय हो तथा समाज के प्रति जवाबदेह भी होना चाहिए।
