Sunday, 19 May 2024

आज की सबसे बड़ी खबर : आज ही अपने मेडल गंगा जी में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार रवाना

Wrestlers Protest  : देश की राजधानी दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर आ रह है। भारत की सरकार के…

आज की सबसे बड़ी खबर : आज ही अपने मेडल गंगा जी में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार रवाना

Wrestlers Protest  : देश की राजधानी दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर आ रह है। भारत की सरकार के रवैये से त्रस्त होकर देश के पहलवानों ने अपने मेडल गंगा जी में बहाने की घोषणा कर दी है। जब हम यह समाचार लिख रहे हैं ठीक उसी समय तमाम पहलवान हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।

ये सभी पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी पर एकत्र होकर अपने मेडल गंगा जी में प्रवाहित करेंगे।

Wrestlers Protest

आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने जंतर-मंतर पर आंदोलन खत्म होने के बाद अब एक बड़ा कदम उठाया है।प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब हरिद्वार जाकर गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने का फैसला किया है। अपने अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने के लिए पहलवान दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं। शाम करीब 6 बजे तक पहवान हरिद्वार पहुंचेंगे और अपने अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करेंगे।

बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ” हम आज शाम 6 बजे हरिद्वार में गंगा नदी में अपने पदक प्रवाहित (Immerse) कर देंगे।” पहलवानों ने आगे कहा कि गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित करने के बाद ने फिर से इंडिया गेट पर बैठेंगे और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, ” ये पदक हमारे जीवन हैं, हमारी आत्मा हैं. आज इन्हें गंगा में प्रवाहित करने के बाद जीने का कोई कारण नहीं होगा, इसलिए, हम इसके बाद इंडिया गेट पर मरते दम तक भूख हड़ताल करेंगे।”

आपको बता दें कि पहलवान करीब एक महीने से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन 28 मई को विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और कई अन्य को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया था जब वे महिला महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे।पुलिस ने जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारियों का सामान भी हटा दिया।

रेसलर साक्षी मलिक ने ट्विटर पर लिखा, ” हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली। ”

प्रदर्शनकारी पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर उन्होंने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

New Parliament House : मोबाइलों के दौर के आशिक को क्या पता, रखते थे कैसे ख़त में कलेजा निकाल के?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post