Site icon चेतना मंच

Jewar News : जेवर की जनता को मिला तोहफा, पांच बस सेवाओं का हुआ संचालन

Jewar News

Jewar News

Jewar News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से नायाब तोहफा दिया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण की ओर से जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर परिवहन सेवाएं प्रदान की गई। इस परिवहन सेवा के तहत पांच बसों का संचालन शुरू किया गया। यह बसें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों पर चलेगी।

Jewar News

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल 5 बस चलाकर यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों व सेक्टरों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों और विशेषकर उन छात्रों, जो ग्रेटर नोएडा आदि जगहों पर पढ़ने आते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर, इन बसों का रूट बनाया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday

आधा से एक घंटे के बीच मिलेगी बस सेवा

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। हमारा प्रयास होगा कि आधा घंटे से 1 घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो पाए।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की। यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह, राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारियों समेत विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Noida News : सावधान ! नोएडा में आया राहुल पच पच गैंग, दे रहा चैन लूट की वारदातों को अंजाम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version