Saturday, 4 May 2024

Noida News : सावधान ! नोएडा में आया राहुल पच पच गैंग, दे रहा चैन लूट की वारदातों को अंजाम

Noida News: चोरी की बाइक पर चैन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय राहुल पच पच गैंग के…

Noida News : सावधान ! नोएडा में आया राहुल पच पच गैंग, दे रहा चैन लूट की वारदातों को अंजाम

Noida News: चोरी की बाइक पर चैन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय राहुल पच पच गैंग के तीन सदस्यों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 8 लाख रुपए मूल्य की सोने की 6 चेन बरामद हुई हैं। पकड़े गए लुटेरों ने नोएडा, दिल्ली के अलावा पुणे महाराष्ट्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

Noida News

नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 39 प्रभारी अजय चाहर को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय राहुल पच पच गैंग के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सेक्टर 87 में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके से दीपक कुमार सिंह पुत्र अभय सिंह, रवि पुत्र रामवीर सिंह व नवीन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी नांगलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 6 सोने की चैन 8 हजार रूपये नगद, एक पैशन प्रो बाइक, एक जूपिटर स्कूटी बरामद हुई है।

सुनसान जगह देते हैं वारदात को अंजाम

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नवीन कुमार सुनार का काम करता है और वह दीपक तथा रवि से लूटी गई सोने की चैन को कम कीमतों पर खरीदता था। पकड़े गए दीपक व रवि ने बताया कि बरामद पैशन प्रो बाइक उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी। वह कभी बाइक तो कभी स्कूटी पर सवार होकर सुनसान जगह पर लोगों से चैन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कुख्यात राहुल पच पच गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। पकड़े गए दीपक के खिलाफ करीब 50 मुकदमे पंजीकृत हैं।

दिल्ली- एनसीआर में भी ​सक्रिय

इस गैंग के सदस्यों द्वारा पुणे महाराष्ट्र में भी चेन लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया है। वहां इनके खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा दिल्ली एनसीआर में ताबड़तोड़ दर्जनों चैन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। नोएडा में करीब 6 स्थानों लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फुटेज में कैद हुए हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Noida News : CPWD के रिटायर डीजी से ट्रेडिंग के नाम पर 2.54 करोड़ की ठगी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post