UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में आज से हटा नाइट कर्फ्यू, जानिये अब किन चीजों पर रहेगी रोक

Up night curfew
up night curfew
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:09 AM
bookmark
UP Night Curfew: लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए राज्‍य में लगाए गए नाइट कर्फ्यू (UP Night Curfew) को हटाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही तमाम तरह के प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं. हालांकि कुछ चीजों पर अब भी राज्‍य में रोक जारी रहेगी. राज्‍य में अभी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लागू था. उत्‍तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Uttar Pradesh Night curfew) हटने के साथ ही अब सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. अब इनमें पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है. Lucknow: पूर्व मंत्री व सपा नेता अहमद हसन का निधन राज्य में अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी एक मार्च से खुलेंगे. इसके लिए अलग से एसओपी को जारी किया जाएगा. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इससे पहले सरकार राज्‍य में सभी स्‍कूलों को 14 फरवरी से खोल चुकी है. साथ ही सिनेमाहॉल और जिम को भी पहले खोला जा चुका है. रेस्‍तरां और बार को भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश पहले ही जारी हो चुका था.
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हाईराइज बिल्डंगों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी को परखेगी समिति

Photo 3 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:48 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो सोसाइटी की घटना को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी हाईराइज बिल्डिंगों में स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिए उठाए जा रहे कदमों का फिर से विस्तृत अध्ययन कराने का निर्णय लिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इसके लिए समिति बना दी है। यह समिति आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद से परखेगी कि हाईराइज बिल्डिंगों के स्ट्रक्चरल सेफ्टी को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, ताकि ग्रेटर नोएडा में बनने वाली बहुमंजिला इमारतों की मजबूती में कोई कसर न रहे। बिल्डरों द्वारा निर्मित हाईराइज बिल्डिंगों में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रक्चरल डिजाइन परखने के मसले पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राधिकरण में तय उन मानकों का रिव्यू किया, जिनके पूरा होने पर ही बहुमंजिला इमारतों के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट या कंपलीशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। सीईओ ने स्ट्रक्चरल सेफ्टी का विस्तृत अध्ययन कराने के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में समिति बना दी है। इसमें महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, महाप्रबंधक नियोजन, ओएसडी बिल्डर, महाप्रबंधक वित्त व महाप्रबंधक विधि को सदस्य बनाया गया है। यह समिति आईआईटी दिल्ली या फिर उसके जैसी किसी संस्था के विशेषज्ञों की मदद से स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट के मौजूदा प्रावधानों का अध्ययन करेगी। इन ऊंची इमारतों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए समिति अगले 15 दिन में एक स्टैंडर्ड प्रारूप भी तैयार करेगी। उस प्रारूप को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक के समक्ष रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने पर उसे लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद बिल्डरों को हाईराइज बिल्डिंगों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का पूरा ब्योरा उसी प्रारूप में देना होगा, तभी उसे कंपलीशन या फिर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि यह कदम बहुमंजिला इमारतों की सुरक्षा का और पुख्ता करने के लिए उठाया गया है।  इस बैठक में एसीईओ अमनदीप डुली, जीएम प्लानिंग मीना भार्गव, ओएसडी बिल्डर संतोष कुमार, जीएम आरके देव, डीजीएम केआर वर्मा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। वेबसाइट पर अपलोड होगी स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority ) के सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए, ताकि निवेशक जब चाहें उसका ब्योरा देख सकें। उन्होंने बिल्डर व नियोजन विभाग में इसकी प्रतिलिपि रखने के निर्देश दिए। अगर फ्लैट खरीदार चाहें तो वहां जाकर अपने से संबंधित बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त कर सकें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow: चुनाव प्रचार को लखनऊ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

Photo 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:01 AM
bookmark
Noida/Lucknow: नोएडा/लखनऊ। लखनऊ में आज नोएडा के भाजपा नेताओं ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुट जाने का आहवान किया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पं. रविकांत मिश्रा, कौशल मिश्रा, विनोद तिवारी आदि कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर राजनाथ सिंह से चुनाव प्रचार के गुर जाने तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा इस बार 300 सीट के पार रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य ही इस जीत का मुख्य आधार है। मालूम हो कि इसके बाद नोएडा के कार्यकर्ताओं ने सरोजनीनगर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह तथा लखनऊ कैंट से प्रत्याशी ब्रजेश पाठक के लिए चुनाव प्रचार किया।