G- 20 Summit : अनेक रंगों में रंगेगा नोएडा व ग्रेटर नोएडा, CEO रितु माहेश्वरी ने खींचा खाका

WhatsApp Image 2023 02 16 at 3.34.39 PM
G- 20 Summit: Noida and Greater Noida will be colored in many colors, CEO Ritu Maheshwari drew the blueprint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
G- 20 Summit : आगामी सितंबर में जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा ने कमर कस ली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को बैठक कर दोनों शहरों को चमकाने का खाका खींच दिया है। स्कल्पचर, लाइटिंग, ग्रीनरी और सड़कों को चमका कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है। स्कल्पचर्स, ग्रीनरी व लाइटिंग से बढ़ेगी नोएडा-ग्रेनो की खूबसूरती

G- 20 Summit :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों संग बृहस्पतिवार को बोर्ड रूम में बैठक की। इसकी शुरुआत कराबी आर्ट कम्युनिटी के प्रस्तुतिकरण से हुई। एजेंसी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए स्कल्पचर की डिजाइन प्रस्तुत की। डीएनडी फ्लाईओवर, फिल्म सिटी गेट, महामाया फ्लाईओवर, एमिटी विवि के पास, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार, परी चौक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर समेत कई प्रमुख लोकेशनों को कैसे सजाया जा सकता है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। परी चौक को जी-20 के लोगो के साथ ही स्कल्पचर लगाकर और सुंदर बनाया जाएगा। अच्छी प्रजाति पौधे लगाकर ग्रीनरी को और बेहतर बनाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर भी स्कल्पचर व लाइटिंग के जरिए और आकर्षक बनाया जाएगा। नॉलेज पार्क के आसपास शिक्षाप्रद स्कल्पचर लगाए जाएंगे। जी-20 समिट के दौरान ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर के हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष आकृतियां लगवाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के पास पार्क व गोलचक्कर को भी विशेष रंग-रूप दिया जाएगा। इस प्रस्तुतिकरण के बाद सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों के साथ बैठक की। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख सड़कों को इस वैश्विक आयोजन के हिसाब से चमकाने के निर्देश दिए। -रोड री-सर्फेसिंग, रेफ्लेक्टर व साइनेज को दुरुस्त करने के निर्देश -सभी कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य, लापरवाही पर कार्रवाई   इसके लिए सभी प्रमुख सड़कों की री-सर्फेसिंग की जाएगी। सीईओ ने सेंट्रल वर्ज व रोड साइड ग्रीनरी को आकर्षक बनाने के लिए फ्लावर बेड विकसित करने को कहा है। साइनेज बोर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त साइनेज का मरम्मत कर उनको पेंट करवाया जाएगा। रोड किनारे लैंड स्केपिंग व प्लांटर्स के जरिए ग्रेटर नोएडा को नया लुक दिया जाएगा। मेट्रो पिलर पर चित्रकारी की जाएगी। सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी ट्राई कलर पोल लगाने समेत अन्य कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ ने अभियान चलाकर इन सभी कार्यों को अगले तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। वैश्विक आयोजन को देखते हुए इस कार्य में तत्काल जुट जाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल रहे।

GUJRAT HIGH COURT: सोनिया ने ली गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

 
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD KHAS KHABAR: अब निजी व सरकारी अस्पतालों को पोर्टल पर देनी होगी गंभीर बीमारी की जानकारी

New project 2022 08 24t004412456 1661281844
GHAZIABAD KHAS KHABAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Feb 2023 07:13 PM
bookmark
GHAZIABAD KHAS KHABAR: गाजियाबाद। अब निजी व सरकारी अस्पतालों को उनके यहां ओपीडी में आने वाले या गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी स्वयं शासन के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यह उनकी जिम्मेदारी है। ऐसा न करने वाले अस्पतालों व उनके अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी। पोर्टल की निगरानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे। इसके लिए विभागीय स्तर पर निजी अस्पतालों के स्टाफ को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

GHAZIABAD KHAS KHABAR

शासन स्तर से यूनिफाइड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम (यूडीएसपी) संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल पर जिले में मिलने वाले सभी गंभीर बीमारियों के मरीजों का डेटा अपलोड किया जाता है। अब तक स्वास्थ्य विभाग निजी और सरकारी अस्पतालों से डेटा लेकर पोर्टल पर अपलोड करता था। अब अस्पतालों को भी सीधे यूडीएसपी पोर्टल पर प्रतिदिन गंभीर बीमारियों के मरीजों की जानकारी अपडेट करनी होगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पोर्टल पर डेंगू, मलेरिया, कोरोना समेत अन्य गंभीर और यूनीफाइड बीमारियों के मरीजों की जानकारी अपलोड करनी होगी। जिससे विभाग के साथ शासन को भी जिले में फैल रही किसी भी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी रहे और उसकी रोकथाम के संबंध में समय से कार्रवाई की जा सके। कई बार कुछ अस्पताल डेटा देने में लापरवाही भी बरतते हैं, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों से डेटा लेकर पोर्टल पर अपडेट नहीं करेगा। अब निजी अस्पतालों को ही सीधे यूडीएसपी पोर्टल पर डेटा अपलोड करना होगा। इसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने के संबंध में निजी अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षण देना शुरू हो गया है। इसमें एक निजी अस्पताल से एक डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन व एक डेटा ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 25 से ज्यादा अस्पतालों के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

GHAZIABAD HELTH NEWS: गाजियाबाद समेत मेरठ मंडल में नहीं है निमोनिया की वैक्सीन

अगली खबर पढ़ें

Noida News : रक्षामंत्री से की भारत-नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी रोकने की मांग

WhatsApp Image 2023 02 16 at 12.46.31 PM
Noida News: Demand from the Defense Minister to stop smuggling of fertilizer on the Indo-Nepal border
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:34 PM
bookmark
Noida News : अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता तथा शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर) विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने आज नई दिल्ली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा उन्हें भारत-नेपाल सीमा से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया। अपना-दल भाजपा गठबंधन के विधायक विनय वर्मा ने रक्षामंत्री को बताया कि लुंबनी जाने के प्रमुख मार्ग ककहरवा सीमा पर नेपाल ने कोरोना काल में वाहनों पर भंसार (प्रवेश शुल्क) लगा दिया है। इससे भारत के लोगों को जहां आने-जाने में परेशानी होती है वहीं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस प्रवेश शुल्क को बंद कराया जाए।

Noida News :

इसके अलावा श्री वर्मा ने रक्षामंत्री को बताया कि इन दिनों भारत से नेपाल मेें खाद की खुलेआम तस्करी हो रही है। भारत-नेपाल पर 68 किमी की सीमा पूरी तरह खुली हुई है। चूंकि यहां खाद लेने के लिए फिंगर मशीन काम नहीं करती है। इसलिए किसानों के एक इंतखाब पर कई दुकानों से खाद की खरीद करके नेपाल में तस्करी की जा रही है। जिससे यहां के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इस पर रोक लगाई जाए। सेक्टर-19 निवासी विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए रूकी पड़ी जल कुंडीय परियोजना को शुरू करने की मांग की ताकि क्षेत्र को बाढ तथा उससे होने वाली क्षति से बचाया जा सके। राजनाथ सिंह ने विनय वर्मा को आश्वासन दिया कि वे तीनों ही बिन्दुओं पर विचार करके उस पर समुचित कार्यवाही करेंगे।

ICC Rankings: ICC की चूक से मात्र छः घंटों तक ही तीनों फॉर्मेट्स में नंबर वन पर रहा भारत