UP Election 2022: व्यवस्था बदलना ही चुनाव लडऩे का मकसद: मनवीर भाटी

Manveer Bhati 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:11 AM
bookmark
Dadri/Greater Noida: दादरी/ ग्रेटर नोएडा। बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate)मनवीर सिंह भाटी(Manveer Singh Bhati) ने नंगला नंगली, वाजि़दपुर, छपरौली, मंगरौली, मोहियापुर, गुलावली, गुरजा की डेरी, बदौली, क़ामबक्शपुर आदि गाँवों में जनसम्पर्क किया।जनसम्पर्क के दौरान चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए किसान नेता बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने कहा कि हमारा राजनीति में आने के पीछे एक ही मक़सद है कि व्यवस्था बदली जाय। जो हमारा हक है उसे मांगने की जरूरत ना पड़े। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता को दर-दर भटकना पड़ता है। मेरी लड़ाई इसी बात पर है। क्षेत्र के नौजवानों को उनकी ज़मीन पर लगी फैक्टरियों में रोजग़ार के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की नीति बनवाना, किसानों के आबादी, 10 प्रतिशत प्लॉट आदि मुद्दों का समाधान, फ़्लैट बायर्स (घर खऱीददार) को रजिस्ट्री का हक तत्परता से दिलवाना, घर खऱीददारों को मैंटिनेंस पर बिल्डर की दादागिरी और बिजली पानी पर बिचौलियागिरी से छुटकारा दिलाना, यह सब कार्य प्राथमिकता के साथ कराने हैं। पूरे खादर क्षेत्र में युवाओं ने मनवीर भाटी का ज़बरदस्त ज़ोरदार स्वागत किया। छपरौली मँगरौली में युवाओं ने भारी संख्या में समर्थन देकर नारा लगाया-युवाओं ने ठाना है, मनवीर सिंह भाटी को जिताना है। जनसम्पर्क में मुख्य रूप से अनिल भाटी, रामबीर नेताजी, पूरण नेताजी, अनिल गौतम आदि बसपा नेता साथ रहे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: हमारा भावी विधायक कैसा हो

Former MP and MLA 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:16 AM
bookmark
Noida : नोएडा। गौतमबुद्धनगर में इन दिनों चुनावी माहौल है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी तय हो गये और चुनावी प्रचार में जुटे हैं। गौतमबुद्धनगर सहित प.उप्र के अधिकतर जिलों में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटरनोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा की जनता भी अपने भावी विधायक से कुछ अपेक्षाएं रखती है। जनता की इन्हीं उम्मीदों को हम अपने जागरूक पाठकों के सामने ला रहे हैं। पाठक हमें भावी विधायक को लेकर अपने विचार हमारे फोन नंबर-8750041610 ई-मेल chetnamanch.pr@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम पाठकों के विचारों को जनता के सामने रखेंगे। गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा नोएडा, दादरी व जेवर के भावी विधायक के लिए जनता 10 फरवरी को वोट डालेगी। ठीक एक महीने बाद (10 मार्च) को जनता-जर्नादन का फैसला सबके सामने होगा। अपना फैसला सुनाने से पहले जनता अपने भावी विधायक से ढ़ेर सारी उम्मीदें लगाए हुए हैं। उन्हीं उम्मीदों को हम पाठकों के सामने रख रहे हैं। Dharmender Nanda विधायक से हर कोई मिल सके अंतर्राष्ट्रीय भगवा सेना के संगठन मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव सेक्टर-50 निवासी धर्मेन्द्र नंदा ने भावी विधायक को लेकर कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि आम जनता की पहुंच में हो। क्योंकि अमीर व रसूखदार वर्ग के लोग अपना कार्य विधायक से करवा लेते हैं परन्तु गरीब व निचले तबके के लोग विधायक तक नहीं पहुंच पाते। विधायक को चाहिए कि वे आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करवाने की क्षमता रखता हो। Rishipal Awana गांव व शहर दोनों क्षेत्रों में करे विकास सेक्टर-99 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व निवासी ऋषिपाल अवाना ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी रखता हो व उन्हें दूर करने के लिए कार्यरत रहे। श्री अवाना ने कहा कि इसी के साथ गांव व शहर दोनों के विकास के लिए कार्य करें। Surender Nahta नया विधायक चुनने से होगी दिक्कत एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के जिलाध्यक्ष व सेक्टर-19 निवासी सुरेन्द्र नाहटा ने कहा कि हमें अब ऐसे विधायक का चुनाव करना चाहिए जो कि पूर्व में 5 साल शहर के विकास के लिए कार्य कर चुका है। साथ ही वे शहर की हर समस्या व संस्था से परिचित है। उनके लिए कार्य कर चुके हैं। ऐसे में किसी नए विधायक के चुनाव होने पर उन्हें नए सिरे से सभी बातों से अवगत करवाना होगा। इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास अधिक व तीव्र गति से किया जा सके। Dr Naresh Sharma क्षेत्र की समस्याओं से हो परिचित सेक्टर-37 निवासी डा. नरेश शर्मा ने कहा कि हमारा विधायक सर्वप्रथम पढ़ा-लिखा होना चाहिए। जिसे क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी हो तथा उनका समाधान करवाने में सक्षम हो। साथ ही विधायक आम जनता की पहुंच में होना चाहिए। विधायक को न सिर्फ धनाडय वर्ग अपितु गरीब व निचले तबके के लोगों की समस्याओं की भी जानकारी हो। Sunita Rawat विधायक ने किया है विकास सेक्टर-62 निवासी श्रीमती सुनीता रावत ने कहा कि हमारे वर्तमान विधायक शहर के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। शहर की समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा है। श्रीमती रावत ने कहा कि पूर्व में लोगों ने सिर्फ वायदे व बातें की हैं, परन्तु भाजपा सरकार नेे बातें नहीं की परन्तु कार्यों पर ध्यान दिया गया है। Ravi Yadav किसानों व नौजवानों की सुनें जनसेवा दल के अध्यक्ष व सेक्टर-73 सर्फाबाद निवासी रवि यादव ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि खासतौर पर किसानों व नौजवानों को रोजगार दिलवाए। वह राष्ट्रवाद की बात न करके बल्कि क्षेत्र की बात करे। समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। श्री यादव ने कहा कि इस समय शहर की मुख्य समस्या पानी व बिल्डरों की मनमानी है। जिसका हल करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि इस समय शहर में प्राधिकरण की मनमानी से आम जनता को राहत दिलवाने के लिए कार्य करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: सपा -रालोद प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को नोटिस

Avtar singh bhadana
UP Election जेवर से चुनाव लड़ेंगे अवतार सिंह भड़ाना.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2022 05:46 PM
bookmark
Noida: नोएडा । जेवर विधानसभा (Jewar Assembly) से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana)के खिलाफ दनकौर पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर को कोविड-19 तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट प्रिटेंडिंग ऑफिसर को भेजी गई थी जिसके तहत नोटिस जारी किया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा (DCP Greater Noida)अमित कुमार(Amit Kumar)  जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना द्वारा ग्राम अतरौली में कोविड-19 का उल्लंघन कर करीब 200 से 300 लोगों की भीड़ एकत्र कर दीजिए द्वारा प्रचार किया गया ।उन्होंने बताया कि थाना दादरी के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने जेवर विधानसभा से रेटडिंग ऑफिसर को उक्त रिपोर्ट भेजी। जिसके तहत अब रिटेंडिंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया।