Noida News : फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला पुलिस की गिरफ्त में

Pistal
Police arrested the person who spread terror by firing
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 09:41 PM
bookmark
नोएडा। बसई गांव के पास बीती रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। युवक ने नशे में पिस्टल से एक के बाद एक कई फायर किए, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। थाना फेस 3 पुलिस ने आज दोपहर बाद आरोपी युवक को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

थाना फेज 3 प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि बसई गांव के पास कार सवार एक युवक ने ताबड़तोड़ हवाई फायर किए है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से जा चुका था। लोगों द्वारा बताए गए कार नंबर के आधार पर पुलिस ने आज दोपहर बाद बुलंदशहर निवासी यशू सिंह पुत्र धर्मराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है।

Noida News

Gold-Silver price : सोना हुआ महंगा, जायेगा 60000 के पार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीती रात्रि वह शराब के नशे में सड़क पर घूम रहा था। इस दौरान उसने बसई गांव के पास अपनी कार को सड़क किनारे रोककर पिस्टल से कई फायर किए। आरोपी वर्तमान में सेक्टर 61 में रह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके लाइसेंस को निरस्त जाने की कार्रवाई की जा रही है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

Dnd
DND file disappeared from Noida Authority!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:30 AM
bookmark
- अरुण सिन्हा नोएडा। निजाम बेशक बदल जाए, पर कुछ ऐसे महकमे हैं, जहां अब भी सिस्टम पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। चाहे टीएम के नाम पर अवैध वसूली हो या फाइल देखने का पारंपरिक चढ़ावे का तरीका, इसमें लेशमात्र भी बदलाव नहीं हुआ, अलबत्ता चढ़ावे की रकम जरूर दोगुनी हो गई। अब नोएडा प्राधिकरण से फाइल के गायब होने के ही मामले को लें। यहां से फाइलें अक्सर गायब होने घटनाएं होती रहती हैं। पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाइवे) की फाइल ही नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई।

Noida News : बर्खास्त डीएलसी को राहत, शासनादेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई

Big News

दरअसल, सीएजी की ऑडिट में डीएनडी को प्राधिकरण द्वारा दी गई अतिरिक्त जमीन की वापसी के मामले में जब डीएनडी की फाइल तलब की गई तो पता चला कि प्राधिकरण से फाइल ही गायब है। इस फाइल को लेकर प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है।

Big News

Noida News : जल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर नोएडा प्राधिकरण को मिलेगा एवार्ड

जब सीईओ ने वर्क सर्किल-1 को डीएनडी के संबंध में फाइल तलब करने के निर्देश दिए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। जब फाइल तलब की गई तो पता चला फाइल ही गायब है। फाइल तलाश की जा रही है : डोरीलाल वर्मा वर्क सर्किल-1 के प्रभारी डोरीलाल वर्मा का कहना है कि फाइल की तलाश की जा रही है। भूलेख विभाग में फाइल तलाश की जा रही है। फाइल कहां चली गई, वर्क सर्किल के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को पता नहीं है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

Noida News : जल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर नोएडा प्राधिकरण को मिलेगा एवार्ड

Ritu 1
Noida Authority will get award for remarkable achievement in the field of water
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 08:08 PM
bookmark
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल के पुनर्प्रयोग (वाटर रियूज) की कैटेगरी में यह एवार्ड दिया जा रहा है। गुरुवार की शाम नई दिल्ली के जेपी वसंत कांटीनेंटल होटल में आयोजित समारोह में यह एवार्ड प्रदान किया जाएगा।

यह एवार्ड केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रदान करेंगे

नोएडा। जल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए नोएडा प्राधिकरण को आज दि वाटर डाइजेस्ट वाटर एवार्ड-2022-23 से सम्मानित किया जाएगा। यह एवार्ड केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रदान करेंगे।

Noida News

Greater Noida News : बेजुबान पिल्लों की मौत के मामले में मालिक पर मुकदमा

नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल के पुनर्प्रयोग (वाटर रियूज) की कैटेगरी में यह एवार्ड दिया जा रहा है। गुरुवार की शाम नई दिल्ली के जेपी वसंत कांटीनेंटल होटल में आयोजित समारोह में यह एवार्ड प्रदान किया जाएगा।

Noida News

Patanjali Foods Share: योग गुरु रामदेव की कंपनी के निवेशकों को लगा झटका, एक्सचेंज के इस फैसले से हुआ तगड़ा नुकसान

सूत्रों की मानें तो नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी यह एवार्ड लेने पहुंचेंगी। उनके साथ जल विभाग के उपमहाप्रबंधक आरपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।